Friday, November 16, 2018

अंतर्राष्ट्रीय जिम्नाष्टिक जज दीपक काबरा ने भी निहारा जवाई बाँध की सुरम्यता को  

सुमेरपुर : दस वर्ष बाद ओवरफ्लो हो रहे जवाई बांध की सुरम्यता को निहारने  बाहर से आने वाले  दर्शको का तांता लगा हुआ है. आज अंतर्राष्ट्रीय जिम्नाष्टिक जज दीपक काबरा ने सपत्निक जवाई बाँध की सुरम्यता को निहारा  व फोटोग्राफी की.

उल्लेखनीय है कि इस बार के ओलिंपिक में भारत की जिम्नाष्ट चौथे नंबर पर रही और वह भी एसा पहली बार हुआ लेकिन   अंतर्राष्ट्रीय जिम्नाष्टिक जजों  के बारे में बहुत कम लोगो को ध्यान है जबकि भारत की स्तिथि काफी अच्छी है. 

अंतर्राष्ट्रीय जिम्नाष्टिक जज दीपक काबरा भारत के सबसे युवा जिम्नाष्टिक जज है जो अभी तक कुल सात अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स (टूर्नामेंट) में जज रह चुके है. जिम्नाष्टिक जज काबरा ने अपना अंतर्राष्ट्रीय सफ़र कॉमन वेल्थ गेम्स, 2010  से शुरू किया था. उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय  जिम्नाष्टिक के लिए 2011  में दोहा (अरब), 2012  में चेक रिपब्लिक (यूरोप) , 2014  में चीन (यूथ ओलिंपिक) व एशियाई गेम्स (साउथ कोरिया), 2015  में वर्ल्ड चैंपियनशिप, स्कॉटलैंड व 2016  में वर्ल्ड कप (दोहा, अरब) में जजिंग कर चुके है. 2020 में  दीपक काबरा टोक्यो ओलिंपिक, 2020 में  ओलिंपिक जिम्नाष्टिक जज बन जायेंगे.

यहाँ पर उल्लेखनीय व अद्भुत संयोग है है कि  जिम्नाष्टिक जज काबरा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है तथा  एक चार्टर्ड अकाउंटेंट होते  हुए  जिम्नाष्टिक की जजिंग करते है.   इससे पूर्व भी  काबरा जवाई बांध बेक वाटर क्षेत्र , देवगिरी गुफा का आनंद ले चुके है व जवाई क्षेत्र में लेपर्ड सफारी भी कर चुके है.

Deepal Kabra

 

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों के निर्धारण में जनता को लूटा जा रहा है – नया भारत पार्टी

पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों के निर्धारण में जनता को लूटा जा रहा है – ...

पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों के निर्धारण में जनता को लूटा जा रहा है – नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party)   देश में पेट्रोल-डीजल ...

SiteLock