Wednesday, September 13, 2017

चलती ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट केसे मिलता है – जाने भारतीय रेल का तोहफा  

चलती ट्रेन में  रिजर्वेशन टिकट केसे मिलता है – जाने भारतीय रेल का तोहफा 

 

Indian Railwayअब  भारतीय रेल ने चलती ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट देने की सुविधा प्रारम्भ कर दी है. लेकिन हाल फिलहाल चलती ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट देने की सुविधा कुछ सुपरफास्ट ट्रेनों में प्रारम्भ कर दी गयी है. इस सुविधा का शीघ्र ही बड़े पैमाने पर सभी ट्रेनों में लागू किया जायेगा. साधारण टिकट (अनारक्षित टिकट) की चलाती ट्रेन में ही देने की व्यवस्था प्रारम्भ हो चुकी है.

चलती ट्रेन में केसे मिलेगा रिजर्वेशन टिकट : प्रत्येक रिजर्वेशन कोच / डिब्बे के टी.टी. को एक-एक हैण्ड हेल्ड मशीने दी जा रही है जो कि ऑनलाइन सर्वर से जुडी हुई होगी. जेसे ही यात्री टिकट मांगेगा, मशीन में नाम व जगह डालते ही टिकट निकल जायेगी. इस मशीन के द्वारा खाली बर्थो की जानकारी अपडेट रहेगी. जिससे मशीन की मदद से ट्रेन में खाली बर्थो की जानकारी आसानी से मिल सकेगी. वेटिंग क्लियर होने की ताजा जानकारी भी आसानी से इस हैण्ड हेल्ड मशीन पर उपलब्ध रहेगी. यदि किसी यात्री की वेटिंग क्लियर नहीं हुई है तो वह टी.टी. के पास जाकर अपनी टिकट दिखाकर खाली सीट की जानकारी लेकर अपनी सीट कन्फर्म करवा सकता है.

भ्रष्टाचार व बेईमानी पर  लगाम लगेगी : अभी तक होता यह रहा है कि किसी भी यात्री को चलती ट्रेन में यह पता नहीं चल पाता है कि कोई सीट खाली है या नहीं. इस रहस्य को  टी टी लोग अपने तक सीमित रखते है तथा वेटिंग का तो क्या आर.ए.सी. टिकट को कन्फर्म करने के लिए भी रूपये ले लेते है.  हैण्ड हेल्ड मशीनो की मदद से टी.टी. लोगो की बेईमानी भी कम होगी तथा भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी. इस व्यवस्था के बावजूद, जरूरतमंद यात्री को जागरूक रहना होगा तथा रिश्वत देने की अपनी पुरानी मानसिकता को भी छोड़ना होगा.

Related Post

Add a Comment

Click here to cancel reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जीएसटी (GST) से कई Trade Mark / ब्रांड (Brand) की वैल्यू शून्य (ZERO) से भी कम हो गयी.

जीएसटी (GST) से कई Trade Mark / ब्रांड (Brand) की वैल्यू शून्य (ZERO) से भी कम हो गयी.

जीएसटी (GST) से कई Trade Mark / ब्रांड (Brand) की वैल्यू शून्य (ZERO) से भी कम हो गयी. व्यापार-वाणिज्य (Trade & Commerce) में Trade Mark ...

SiteLock