Saturday, December 2, 2017

भीम (BHIM) बिना इन्टरनेट के केसे काम करता है (भीम-5) ?  

भीम (BHIM) बिना इन्टरनेट के  केसे काम करता है (भीम-5) ?

मेने मेरे पिछले कुछ लेखो में  में बताया था कि भीम (BHIM) एक तरह का मोबाइल बैंक है जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल से ही किसी को भी कभी भी चोबीसो घंटे (24 X 7) रूपये भेज/ ट्रान्सफर कर सकते है और मंगवा भी सकते है, वो भी चन्द सेकंड्स में. यानिकि आपका मोबाइल नंबर ही आपका मोबाइल बैंक है जो कि वर्तमान में 31 बैंक से जुड़ा हुआ है.

किसी भी ‘मोबाइल बैंक एप्प’ की सफलता व स्वीकार्यता के लिए जरूरी होता है कि वो एप्प अधिक से अधिक बैंको से जुड़ा हुआ होना चाहिए. जितनी ज्यादा बेंको से कनेक्टिविटी (connectivity) होगी, वह  ‘मोबाइल बैंक एप्प’ उतना ही ज्यादा काम का (useful) का होगा और उसको अधिक से अधिक लोग इस्तेमाल कर सकेंगे. जेसा कि मैंने  बताया  कि वर्तमान में भीम (BHIM)  कुल 31  बैंको से जुड़ा हुआ है जिसमे भारत की सभी प्रमुख बैंक भीम (BHIM)  से जुड़ चुके है तथा शीघ्र ही और भी कई बैंक इससे जुड़ जायेगी. तथा यह सधा आपके बैंक अकाउंट से चलेगा यानिकी वेलेट की आवश्यकता नहीं.

मैंने यह भी लिखा था कि भीम (BHIM)  बिना इन्टरनेट के भी  चलता है.  निसंदेह, वर्तमान में भारत में ऐसे 50 से भी  ज्यादा मोबाइल बैंकिंग एप्प एक्टिव है लेकिन बिना इन्टरनेट चलने वाला इस क्षेत्र का यह पहला एप्प है. इस तरह से इसकी यही  खूबी, इसे भारतीय  परिस्थितियों में एक बेहतरीन एप्प बनाती है. इसलिए आम आदमी के लिए यह जानना जरूरी है कि बिना इन्टरनेट इसे केसे काम में लिया जाता है –

नीचे  दिए गए steps को follow करे और बिना internet के पैसा ट्रान्सफरकरे :

1, अपने मोबाइल फ़ोन से डायल करे *99# और अपनी भाषा को चयन करे , फिलहाल इंग्लिश और हिंदी दो ही भाषाए उपलब्ध है

2. अगली स्क्रीन कुछ इस तरह दिखेगी

page-2

जिस बैंक में  आपका खाता है, उसका पूरा नाम लिखे या IFSC code के 4 letters लिखे , बैंक का 3 letters short फॉर्म लिखे (जेसे Union Bank Of India के लिए UBI)  और send पर क्लिक करे .

3. अगली स्क्रीन कुछ इस तरह से दिखेगी

page-3

1 टाइप कर आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है

2 टाइप कर आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं

7 टाइप कर अपना MPIN सेट करे जो कि पैसे भेजने के लिए जरुरी है.

1 टाइप करे और आगे बड़े और अगली स्क्रीन पर अपना 4 अंको का MPIN दो बार टाइप करे  . अगली स्क्रीन कुछ इस तरह दिखेगी

page-5

अगले step में आपको अपना डेबिट CARD अपनी नजरो के सामने रखना है . अगली स्क्रीन देखे

यहाँ अपने डेबिट Card की आखरी 6 अंक टाइप करे और साथ में कार्ड की Expiry Date भी लिखे और आगे बढे.  अगला message आपकी स्क्रीन पर congratulations का होगा . इसका यह मतलब है कि अब आपका मोबाइल पैसे भेजने के लिए तेयार (Ready) है .

अब फिर से *99# डायल करे और अगली स्क्रीन कुछ इस तरह से दिखेगी :

page-8

ऊपर दी  गई स्क्रीन पर आप जिस माध्यम से पैसा भेजना चाहते है उसे सेलेक्ट करे . अगर मोबाइल नंबर पर पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है तो 1 टाइप का आगे बढे .

अगली स्क्रीन कुछ इस तरह दिखेगी . यहाँ सामने वाले का मोबाइल नंबर डाले और send पर क्लिक करे

page-9

. आगे बढ़ने पर आपसे MPIN पूछा जायेगा जैसा कि नीचे दी  गई स्क्रीन पर दिख रहा है

अपना MPIN डाले और बस पैसा ट्रान्सफर हो जायेगा .

– सीए मुकुल मूंदड़ा (CA. Mukul Moondra)

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी” का उद्भव.

देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी” का उद्भव.

देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party)”  का उद्भव.   अभी हाल ही भारत निर्वाचन आयोग (Election ...

SiteLock