Friday, December 1, 2017

स्मार्ट सिटी परियोजना दुर्भाग्यपूर्ण : अन्ना हजारे  

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनुसार, स्मार्ट सिटी परियोजना भारत की मजबूत ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण साबित होगी. इस सम्बन्ध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. उल्लेखनीय है कि 25 जून को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र बड़े शहर पुणे में  स्मार्ट सिटी परियोजना  का शुभारम्भ किया था. जिसकी प्रतिक्रया में हजारे ने यह पत्र लिखा है.

पत्र में हजारे ने लिखा कि महात्मा गांधी ने गाँवों को आत्मनिर्भर इकाइयों के रूप में विकसित करने की वकालत की थी लेकिन मोदी शहरीकरण और स्मार्ट सिटी की बाते करते है. शहरीकरण पेट्रोल, डीजल, केरोसीन, और कोयले की खपत को बेतहासा बढ़ा देगा. ये वस्तुए बीमारियों के अलावा ग्लोबल वार्मिंग को भी बढ़ाएगी. आजादी से अब तक ६८ वर्षो में शहरीकरण को को ही बढ़ावा दिया गया है.

Photo Of Anna

Photo Of Anna Hajare

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी” का उद्भव.

देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी” का उद्भव.

देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party)”  का उद्भव.   अभी हाल ही भारत निर्वाचन आयोग (Election ...

SiteLock