Thursday, November 21, 2019

राजस्थान : अस्पताल में आत्मा लेने पहुचे  

 

राजस्थान में कोटा के सरकारी एमबीएस अस्पताल में एक बार फिर कुछ ग्रामीण अपने मृत परिजन की आत्मा लेने पहुंच गए। इन ग्रामीणों ने अस्पताल के न्यूरो सर्जरी के आईसीयू में आत्मा को बुलाने के लिए पूजा पाठ किए और दीपक जलाया।

संक्रमण के लिहाज से इस आईसीयू को काफी संवेदनशील माना जाता है, लेकिन करीब आधा घंटे तक यह टोना टोटका चलता रहा और इस दौरान अस्पताल प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। अस्पताल स्टाफ का कहना था कि टोटका करने वालों की संख्या ज्यादा थी, उन्हें रोकने के प्रयास में हंगामा होने की आशंका थी। इस अस्पताल में एक बार पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है।

अपने परिजन की आत्मा लेने आए ये ग्रामीण अजमेर जिले के केकडी के निकट सावर गांव के थे। करीब दो साल पहले इस गांव के रहने वाले रमेश की एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों के अनुसार उनके परिवार के देवता के आदेश पर वे रमेश की आत्मा लेने यहां आए थे। उसके परिवार के तीन दर्जन सदस्य अस्पताल पहुंचे।

इनमें से अधिकांश अस्पताल के बाहर ही रुक गए और तीन-चार तांत्रिक स्टील का पीपा, मटके, नींबू, कपड़े समेत कुछ सामान लेकर आईसीयू में घुस गए। इसके बाद जहां मृतक रमेश भर्ती था, उस पलंग के पास करीब आधा घंटे तक टोना-टोटका करते रहे और फिर अस्पताल में परिसर में क्रॉस का निशान लगा कर चले गए। वहां कार्मिक व सुरक्षा गार्डों ने भी उन्हें नहीं रोका।

अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. करनेश गोयल ने कहा कि आईसीयू में जिन लोगों ने टोना टोटका किया है। उनके साथ कई लोग आए थे। ऐसे में मना करने पर हंगामा व मारपीट की आशंका थी, इसलिए नहीं रोका गया।

 

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घ...

देश की अर्थ-व्यवस्था का भट्टा बैठाने में सहयोगी अनेको सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घोटाला.   Related ...

SiteLock