Sunday, December 3, 2017

जीएसटी (GST) में सीमेंट है विलासिता की वस्तु (Cement is a Luxury) – वाह रे गरीबो की मोदी सरकार  

जीएसटी (GST) में सीमेंट है विलासिता की वस्तु (Cement is a Luxury) – वाह रे गरीबो की मोदी सरकार

 

गुजरात चुनावों को देखते हुए, नोट बंदी की तर्ज पर GST में भी लगातार भूल सुधार हो रहे है. ताजा परिवर्तन में कई 28% वाली विलासिता वाली वस्तुओ पर जीएसटी की रेट (GST Rate) घटा कर 18% कर दी गयी.  स्पष्टीकरण यह दिया गया कि विलासिता वाली 50 वस्तुओ को छोड़कर शेष सभी वस्तुओ पर रेट कम कर दी गयी. इसका स्पष्ट अर्थ यह है कि 28% जीएसटी रेट (GST Rate 28%) वाली सभी वस्तुए विलासिता वाली वस्तुए है.

क्या सीमेंट विलासिता वाली वस्तु है :  ताजा परिवर्तन में सरकार ने माना कि मार्बल (Marble), ग्रेनाईट (Grenite), टाइल्स (Tiles) आदि वस्तुए विलासिता वाली वस्तुए नहीं है लेकिन सीमेंट विलासिता की वस्तु है.  सभी पाठको के सामने नीचे उन वस्तुओ की सूची प्रकाशित की जा रही है जिनकी रेट 28% से घटा कर 18% की गयी है.

28% GST से घटा कर 18% GST की गयी जीएसटी की लगभग सूची 

इलेक्ट्रिक कंट्रोल या डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिए वायर, केबल्‍स, इंसूलेटेड कंडक्‍टर्स, इलेक्‍ट्रीकल इंसूलेटर्स, इलेक्ट्रिक प्‍लग, स्विच, सॉकेट, फ्यूज, रिले, इलेक्ट्रिकल कनेक्‍टर्स, इलेक्ट्रिक बोर्ड, पैनल्‍स, कन्‍सोल्‍स, कैबिनेट आदिपार्टीकल/फाइबर बोर्ड और प्‍लाईवूड, लकड़ी का सामान, वुडन फ्रेम, पैविंग ब्‍लॉकफर्नीचर, मैट्रेस, बेडिंग और इसी प्रकार के फर्निशिंग, ट्रंक, सूटकेश, वेनिटी केस, ब्रीफकेस, ट्रेवलिंग बैग और अन्‍य हैंड बैग, केसडिटर्जेंट, वॉशिंग और सफाई में उपयोगी, त्‍वचा को साफ करने वाले तरल या क्रीमशैम्‍पू, हेयर क्रीम, हेयर डाई (नैचूरल, हर्बल या सिंथेटिक) और इसी प्रकार के अन्‍य सामान, हिना पावडर या पेस्‍ट।प्री-शेव, शेविंग या आफ्टर शेव में उपयोगी सामान, पर्सनल डियोडोरेंट्स, बाथिंग प्रोडक्‍ट्स, परफ्यूम, कॉस्‍मेटिक या टॉयलेट में उपयोगी सामानरूम डियोडोराइजर, परफ्यूम्‍स और टॉयलेट वाटर, ब्‍यूटी और मेकअप प्रोडक्‍ट्स, फैन, पम्‍प, कम्‍प्रेसर, लैम्‍प और लाइट फि‍टिंगप्राइमरी सेल और प्राइमरी बैटरी, सैनिट्री वेयर और सभी प्रकार के पाट्र्सप्‍लास्टिक के समान, फ्लोर कवरिंग, बाथ, शॉवर, सिंक, वॉशबेसिन, सीट, प्‍लास्टिक के सैनिट्री वेयरमार्बल और ग्रेनाइट, मार्बन और ग्रेनाइट से बने सामान जैसे टाइल्‍स, सभी प्रकार के सेरामिक टाइल्‍सवैक्‍यूम फ्लास्‍क, लाइटर्स आदि जैसे अन्‍य सामान, कलाई घड़ी, क्‍लॉक, वॉच मूवमेंट, वॉच केस, स्‍ट्रैप, उपकरणअपैरल और क्‍लोदिंग असेसरीज में उपयोग होने वाले लेदर, गट्स, फरस्किन, कृत्रिम फर और अन्‍य सामान जैसे किसी भी जानवर की खाल या सींग से बने सामान, कटलरी, स्‍टोव, कुकर और इसी प्रकार के नॉन-इलेक्ट्रिक घरेलू उपकरणरेजर और रेजर ब्‍लैड्स, मल्‍टी फंक्‍शनल प्रिंटर, कार्टिज, ऑफि‍स और डेस्‍क उपकरण, एल्‍यूमिनियन से बने दरवाजे, खिड़की और फ्रेमप्‍लास्‍टर का सामान जैसे बोर्ड या शीट, सीमेंट या कंक्रीट या स्‍टोन और कृत्रिम स्‍टोन से बने सामान, अस्‍फाल्‍ट या स्‍लेट से बने सामानमाइका से बने सामान, सेरामिक फ्लोरिंग ब्‍लॉक्‍स, पाइप्‍स, कन्‍ड्यूइट, पाइप फि‍टिंग, वॉल पेपर और वॉल कवरिंगसभी प्रकार के कांच और इनसे बने सामान जैसे मिरर, सेफ्टी ग्‍लास, शीट्स, ग्‍लासवेयर, इलेक्‍ट्रीकल, इलेक्‍ट्रॉनिक तौल मशीनअग्नि शामक और अग्नि शामक उपकरण, फॉर्क लिफ्ट, लिफ्टिंग और हैंडलिंग उपकरणबुलडोजर, एक्‍जावेटर्स, लोडर्स, रोड रोलर्स, अर्थ मूविंग और लेवलिंग मशीनरी, एस्‍केलेटर्स, कूलिंग टॉवर्स, प्रेसर वेसेल्‍स, रिएक्‍टर्ससिलाई मशीन के लिए क्रेंकशाफ्ट, बियरिंग हाउसिंग, गियर्स और गियरिंग, बाल और रोलर स्‍क्रू, गैसकिटरेडियो और टेलीविजन ब्रॉडकास्टिंग के लिए इलेक्‍ट्रीकल औजार, साउंड रिकॉर्डिंग या रिप्रोड्यूसिंग उपकरणट्रांसपोर्ट के लिए सिग्‍नैलिंग, सेफ्टी या ट्रैफि‍क कंट्रोल उपकरणफि‍जिकल एक्‍सरसाइज उपकरण, फेस्‍टीवल और कार्निवाल उपकरण, स्‍वींग, शूटिंग गैलरी, राउंडबाउट्स, जिम्‍नेस्टिक और एथलेटिक उपकरणसभी म्‍यूजिकल उपकरण और उनके पाट्र्स, कृत्रिम फूल और फल, एक्‍सप्‍लोसिव, एंटी-नोकिंग सामान, पटाखेकोकोआ बटर, फैट, ऑयल पावडर, विविभ भोजन बनाने के लिए कॉफी का अर्क आदि, चॉकलेट, च्‍वीइंगम/बबलगममाल्‍ट एक्‍सट्रैक्‍ट, भोजन बनाने के लिए आटा, दलिया, दालें, स्टार्च या माल्ट एक्‍सट्रैक्‍ट, चॉकलेट कोटेड या चॉकलेट वाले वैफर्सरबड़ ट्यूब और रबड़ के अन्‍य उत्‍पाद, धूप के चश्‍में, दूरबीन, टेलीस्‍कोप, सिनेमाटोग्राफि‍क कैमरा और प्रोजेक्‍टर, इमेज प्रोजेक्‍टरमाइक्रोस्‍कोप, विशेष प्रयोगशाला उपकरण, विशेष वैज्ञानिक उपकरण जैसे मेटेओरोलॉजी, हाइड्रोलॉजी, ओसिएनोग्राफी, जियोलॉजी के लिएसॉल्‍वेंट, थिनर, हाइड्रोलिक फ्लूड्स, एंटी फ्रीजिंग उत्‍पाद आदि. 

उपरोक्त सूची को हिन्दी में translate किया गया है जिससे छोटी-मोटी त्रुटी रह सकती है. पूरी लिस्ट आपने सामने है जिनके मुकाबले सीमेंट को विलासिता की वस्तु माना गया. अमीर आदमी  के लिए उपयोगी मार्बल, ग्रेनाईट, टाइल्स विलासिता वाली आइटम नहीं है लेकिन आम व गरीब से गरीब नागरिक के काम आने वाली सीमेंट विलासिता की वस्तु है.

हकीकत तो यह है कि धनाढ्य वर्ग (Rich Persons) व मध्यम वर्ग (Middle Class) के पास अपने रहने के मकान है लेकिन गरीबो के पास मकान नहीं है . देश की व खासतोर पर बीजेपी सरकारे (BJP Government) गरीबो के मकान निर्माण के लिए विभिन्न योजनाये चला रही है और इन गरीबो के मकान निर्माण (Housing for Poors) के लिए सबसे आवश्यक वस्तु सीमेंट को सरकार ने विलासिता की वस्तु मानकर 28% जीएसटी (GST) लगा रखा रखा है जो सीधा-सीधा गरीबो पर मार है. सरकार की यही नीति यह बताती है कि वह केसे गरीबो की मसीहा है.

मेरा दावा है कि उपरोक्त पूरी लिस्ट में से किसी भी वस्तु के मुकाबले सीमेंट विलासिता की वस्तु नहीं है (Cement is not Luxury). लगता है सरकार चुनाव के दबाव बिना सोचे समझे कुछ भी घोषनाए कर रही है. जनता में इतना अविश्वास व्याप्त है कि किसी को भी विश्वास ही नहीं हो रहा है कि जीएसटी  में रेट सुधार कितने दिनों के लिए है. उलटा सभी को विश्वास हो रहा है कि ये तात्कालीन सुधार अधिक से अधिक 31 मार्च तक ही चलेंगे और सरकार वापिस कभी भी यू टर्न ले सकती है. वेसे भी नोट बंदी में हुई वादा खिलाफी (Broken Promise) के बाद तो सरकार की विश्वसनीयता (Reliability Of Government) ही नहीं बची है.

*मनीष मेवाड़ा, Naya Bharat – नया भारत*

 

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी” का उद्भव.

देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी” का उद्भव.

देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party)”  का उद्भव.   अभी हाल ही भारत निर्वाचन आयोग (Election ...

SiteLock