Sunday, September 10, 2017

देश का पेन कार्ड सिस्टम पूरा ही अव्यवस्थित हो गया है.  

देश का पेन कार्ड सिस्टम पूरा ही अव्यवस्थित हो गया है.

 New Pan Card Designकुछ दिन पहले एक खबर प्रचारित की गयी थी पेन कार्ड की डिजाईन बदली जा रही है. तथा 01 जनवरी से नए डिजाईन व हिन्दी-अंग्रेजी दो भाषाओं में जारी किये जायेंगे. लेकिन लगता है  कि देश का पेन कार्ड सिस्टम पूरा ही अव्यवस्थित हो गया. पिछले एक माह से एनएसडीएल (NSDL) कंपनी में सारे पेन कार्ड अटके पड़े है जिससे लोगो को भारी तकलीफ हो रही है.

साधारणतया एन.एस.डी.एल. (NSDL) द्वारा 7 से 10 दिन अन्दर-अन्दर नए पेन नंबर जारी कर दिए जाते थे लेकिन अब एक महीने बाद भी एनएसडीएल (NSDL) में आवेदन अटके पड़े है जिससे लोगो को बैंक की KYC पूरी करने में भारी तकलीफ आ रही है.

यदि नई डिजाईन की वजह से देरी हो भी रही हो तो कम से कम नए पेन नंबर तो अलोट किये जाने चाहिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ सरकार जगह जगह पेन नंबर अनिवार्य किये जा रहे है जिससे लोगो को भारी तकलीफ है. रिपोर्ट लिखने तक मिली जानकारी के अनुसार 22.12.2017 के बाद के सारे एन.एस.डी.एल. (NSDL) आवेदन अटके पड़े है.

मजे की बात यह है कि आवेदक के पास TIN-Fc की रसीद है जबकि एन.एस.डी.एल. (NSDL) से पूछने पर जबाव मिलता है कि उनके पास आवेदन अभी तक आया ही नहीं है. ऐसा जबाव के कारण आवेदक TIN-Fc पर जाकर लड़ाई / शिकायत करता है. अब तो यह स्थिति है कि 09.01.2017 से एन.एस.डी.एल. (NSDL)  की TIN-Fcs  खुद आवेदन को प्रोसेस ही नहीं कर पा रही है. यानिकी सारे आवेदन TIN-Fc  में ही अटके पड़े है तथा सरकार इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रही है.

 

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब भरने पड़ेंगे 43 जीएसटी रिटर्न – जीएसटी में सरलीकरण के लिए व्यापारियों को शुभकामनाये ?

अब भरने पड़ेंगे 43 जीएसटी रिटर्न – जीएसटी में सरलीकरण के लिए व्यापारि...

अब भरने पड़ेंगे 43 जीएसटी रिटर्न – जीएसटी में सरलीकरण के लिए व्यापारियों को शुभकामनाये ? कल दिनांक 09.09.2017 को हुई जीएसटी कौंसिल की ...

SiteLock