
Bigg Boss 19 में शहबाज बदेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री, शहनाज गिल के साफ टिप्स और गेम पर असर
Bigg Boss 19 को पहला वाइल्ड कार्ड मिल गया—शहबाज बदेशा. शहनाज गिल ने मंच पर भाई को सलाह दी: सच रहो और पूरा व्यक्तित्व दिखाओ. प्रीमियर के बाद डेंगू की वजह से उनकी एंट्री टली, अब वे पूरी तरह तैयार हैं. 'घरवालों की सरकार' थीम में उनकी एंट्री से समीकरण बदल सकते हैं. कुनिका सदानंद की इम्युनिटी के कारण वीकेंड पर एलिमिनेशन नहीं हुआ.
अर्पित विलोकन