एयरफोर्स के नाम से फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर आवेदन मांगे
एयरफोर्स के नाम से फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर आवेदन मांगे
जोधपुर : एयरफोर्स में जोधपुर विंग कमांडर एस.भट्टाचार्य ने शहर के रातानाड़ा पुलिस थाने में इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति ने वायुसेना की डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एयरफोर्स डॉट कॉम आन लाइन आरईसीटीटी डॉट इन के नाम से वेबसाइट बनाई।
इसके माध्यम से वायुसेना ग्रुप-सी के पदों के लिए आवेदन मांगे गए। और आवेदन के साथ पैसे भी खाते में जमा करवाए गए. जांच में वायुसेना द्वारा इस तरह की कोई वेबसाइट नहीं बनाने के साथ ही इसमें डोमीन आईडी और रजिस्टर्ड कॉन्टेक्ट में उदयपुर की अलीशा खान का नाम आया।
पुलिस ने अलिशा खान से पूछताछ की तो उसने इस तरह के किसी भी मामले में शामिल होने से इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आईटी एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।