Search Pan – PAN नंबर जानने की सुविधा बंद – क्यों ?
Search Pan – PAN नंबर जानने की सुविधा बंद – क्यों ?
अभी तक आयकर विभाग द्वारा दी गई ऑनलाइन सेवा के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी का भी पेन नम्बर जान सकता था यदि उसके पास सम्बंधित व्यक्ति का पूरा नाम व जन्म तिथि (DOB) हो. यह सुविधा सरकारी वेबसाइट से जोड़कर कई प्राइवेट वेबसाइट द्वारा भी उपलब्ध करवाई जा रही थी, लेकिन अब यह ऑनलाइन सुविधा बंद हो गयी है.
यह सुविधा बिना किसी घोषणा के अचानक भारत सरकार द्वारा बंद कर दी गयी जिसके लिए कोई कारण या स्पष्टीकरण नहीं बताया गया. ऐसा प्रतीत होता है कि इस सरकारी सेवा का कही न कही दुरूपयोग किया गया हो और ऐसे दुरूपयोग को रोकने के लिए यह सेवा बंद कर दी गयी हो.
इस सरकारी सेवा के बंद होते ही इस सेवा से जुडी सभी प्राइवेट वेबसाइटो के पास भी अब और कोई साधन नहीं बचा है. लेकिन आम आदमी सरकारी वेबसाइट के साथ-साथ अभी भी प्राइवेट वेबसाइटो के भी चक्कर लगा रहा है, जहा सिर्फ टाइम पास हो रहा है.
मेरी रिसर्च में पता चला है कि किन्ही अन्य साधनों व सॉफ्टवेयरो के जरिये भी किसी व्यक्ति का भी पेन नम्बर अब नहीं जाना जा सकता जिससे पेन कार्ड खो जाने पर या पेन नंबर भूल जाने पर, अब आप अपना पेन नंबर जरूरत पड़ने पर नहीं जान सकेंगे. हालाकि यह पता नहीं चल पाया है कि सरकार ने यह सुविधा स्थाई तोर पर बंद की है या अस्थाई तोर पर.
Related Post


सावधान ! जांच करले, क्या आपके आधार कार्ड व पेन कार्ड में फर्क है ?



नया व अपडेटेड आधार किन-किन जगह पर हो रहा है फ़ैल ?
कपड़ा व्यापार के अहिंसक आन्दोलन से सरकार कब तक नहीं झुकेगी ?

क्या भारत में बिना व्यापार-वाणिज्य के अर्थ-व्यवस्था में विकास संभव है ?

हजारों व्यापारी 1 जुलाई से नहीं बना सकेंगे बिल










