क्या मनु मेवाड़ा के विरूद्ध आयकर सर्च गलती से हुई थी (आयकर सर्च भाग –7)
क्या मनु मेवाड़ा के विरूद्ध आयकर सर्च गलती से हुई थी (आयकर सर्च भाग –7)
सभी पाठको को ज्ञात है कि 21 मार्च, 2017 को बहुत बड़े स्तर पर राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, राजसमन्द व सिरोही आदि स्थानों पर एक साथ आयकर की सर्च (रेड) हुई थी. एक स्थान को छोड़कर शेष सभी लगभग 18 – 20 स्थानों पर एक साथ धावा बोला गया था. इन सभी स्थानों पर सिरोही के बड़े शराब कारोबारी महेंद्र टाक स्वयं, उसके रिश्तेदारों, व्यापारिक सहयोगियों, भागीदारो, मित्रो, कर्मचारियों के आवासीय या व्यापारिक ठिकानों पर दबिश दी गयी थी. लेकिन एक स्थान ऐसा था जिसका महेंद्र टाक से कोई सम्बन्ध नहीं था और वह था महेंद्र (मनु) मेवाडा का घर . अब चर्चा इस बात की हो रही है कि मनु मेवाडा के यहाँ सर्च हुई क्यों ?
इस प्रश्न का जबाव व कारण जानने से पहले एक नजर महेंद्र टाक व मनु मेवाड़ा की समानताओ पर डाल ली जाए –
- दोनों के नाम लगभग एक जेसा है > महेंद्र टाक – महेंद्र मेवाड़ा.
- दोनों कलाल कम्युनिटी से है.
- दोनों का मुख्य व्यवसाय शराब का है.
- दोनों सिरोही (जिला मुख्यालय) के शांति नगर कॉलोनी में रहते है.
- दोनों पड़ोसी है तथा एक ही 25 फीट चोडी गली के दोनों कार्नर पर हाईवे पर दोनों के मकान पास-पास में स्थित है.
- दोनों ही सिरोही की प्रतिष्ठित सख्शियत है.
जन चर्चा के अनुसार इन समानताओ के कारण ही भूलवश मनु मेवाड़ा के यहाँ आयकर सर्च हुई है. जन-चर्चा में निम्न बाते चर्चा में है जिससे शंका होती है कि महेंद्र (मनु) मेवाडा की सर्च गलती से हुई थी जिसे बाद में नियमित (regularise) किया गया है –
- आयकर सर्च टीम को अलसुबह (5.00 – 5.30 प्रात: GPS पर महेंद्र टाक व महेंद्र (मनु) मेवाडा की लोकेशन एक ही दिख रही थी तथा ज्यादा व महंगी गाडिया महेंद्र (मनु) मेवाडा के घर या बाहर थी जिससे सर्च टीम का हमला महेंद्र टाक की जगह महेंद्र (मनु) मेवाडा के घर पर हो गया.
- महेंद्र (मनु) मेवाडा के घर पर आयकर सर्च टीम के हमले के बाद जब गलती का पता चला तब फिर महेंद्र टाक के घर को सर्च के लिए कवर किया गया.
- एक्शन के बाद में क़ानून से अनजान महेंद्र (मनु) मेवाडा के घर की सर्च का सर्च वारंट / Search Warrant (जो कि पूर्व में हस्ताक्षरित लेकिन खाली था) महेंद्र टाक के घर में बेठ कर तेयार किया.
- महेंद्र (मनु) मेवाडा से जुड़े किसी भी अन्य स्थल पर सर्च (रेड) / search / raid नहीं की गयी.
- आयकर सर्च का यह अभियान राजस्थान के आम शराब के व्यवसाइयो के खिलाफ नहीं था बल्कि जेसा दिख रहा है, यह अभियान सिर्फ महेंद्र टाक व उससे जुड़े लोगो के खिलाफ ही था जिसका मनु मेवाडा से कोई लेना देना नहीं था.
- महेंद्र (मनु) मेवाडा के घर पर हुई अचानक सर्च के कारण, सिरोही में एक लोकेशन (3 से बढ़कर 4 हो गई) बढ़ गई थी जिससे स्टाफ की कमी हो गयी. जिसके परिणाम स्वरुप महेंद्र टाक से जुड़े तीसरे स्थान (कार्यालय) पर कार्यवाही प्रात: 11.30 बजे प्रारम्भ हो सकी थी, हालाकि पुलिस का पहरा सुबह 5.30 पर ही लगा दिया गया था.
ऐसा तो पहले भी होता रहा है – वितीय वर्ष 2011-12 में दिनांक 13.07.2011 एक छोटा व्यापारी मार्बल का व्यापारी ‘धनलक्ष्मी मार्बल्स’ के नाम से राजसमन्द में व्यापार करता था. उस समय उस क्षेत्र में परस जी चोरड़िया का ‘धनलक्ष्मी’ नामक बड़ा ग्रुप भी था. जब उस बड़े ग्रुप के कई ठिकानों पर सर्च (रेड) की गयी थी तो मिलते-जुलते नाम के कारण राजसमन्द में ही ‘धनलक्ष्मी मार्बल्स’ के यहाँ पर भी सर्च कर डाली गयी थी. इस मामले को भी बाद में नियमित (regularise) करने का प्रयास किया गया था लेकिन व्यापारी की जागरूकता के कारण संभव नहीं हो सका था. इस छोटे लेकिन होसले वाले बोल्ड व्यापारी के भारी विरोध के कारण आयकर विभाग ने अपनी गलती मानी और अंतत: उस व्यापारी को सर्च के प्रावधानों से मुक्त किया गया था तथा उस फाइल को नियमित वार्ड को भेजा गया था. उस आदेश व सम्बंधित पंचनामा की प्रति यही नीचे सभी पाठको के ज्ञानार्थ संलग्न है.
- कैलाश मूंदड़ा / Kailash Chandra / K.C.Moondra
Related Post
- राजसमन्द (राजस्थान) में भी आयकर सर्च में अमानवीयतापूर्ण जोर-जबरदस्ती (आयकर सर्च भाग- 8)
- नोटबंदी आधारित सर्च-सर्वे ने ली एक व्यापारी की जान लेकिन सिरोही (राजस्थान) में व्यापारी दबाव में नहीं आया (आयकर सर्च भाग–6)
- उदयपुर-सिरोही की आयकर सर्च में टाउनशिप के सीसीटीवी कैमरे क्यों किये जब्त (आयकर सर्च भाग-5)
- उदयपुर-सिरोही की कुछ आयकर सर्च अभी भी अधूरी – 10 लाख की अघोषित नकदी आयकर के लिए समर्पित (आयकर सर्च भाग – 4)
- आखिर उत्तर प्रदेश जीत के मायने क्या है ?
- उत्पीड़न के आरोपी अजमेर के आयकर अधिकारी सुकुमार जैन ने किया उदयपुर में फर्जीवाड़ा (आयकर सर्च भाग – 10)
- उदयपुर में भी आयकर सर्च में मारपीट व जोर-जबरदस्ती (आयकर सर्च भाग-3)
- प्राइवेट कोपरेटिव सोसाइटियो द्वारा शेयर कैपिटल के नाम पर नया धोखा
- ‘मोदी नोटबंदी योजना’ का दाव – देश को देगा गंभीर घाव.
- आयकर अधिकारी द्वारा पिटाई का एक और मामला – मुंबई में तो वकील की गयी पिटाई.
- सिरोही (राजस्थान) आयकर सर्च में लॉकर तलाशी क्यों नहीं ?
- उदयपुर में भी आयकर सर्च के कागजात तक देकर नहीं गए (आयकर सर्च भाग – 9)
राष्ट्रपति चुनाव: ‘दलित कार्ड’ बनाम ‘किसान कार्ड’ ?
राष्ट्रपति चुनाव: ‘दलित कार्ड’ बनाम ‘किसान कार्ड’ ? एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नाम के आगे विपक्ष की बुद्धि कुंद हो ...
- जीएसटी का असर, बाज़ारों में ऑफर ही ऑफर !
- नया व अपडेटेड आधार किन-किन जगह पर हो रहा है फ़ैल ?
- इनकम टैक्स रिटर्न ना भरने वालों को भी आधार से लिंक करना पड़ेगा पैन
- आधुनिक विज्ञान से विकास हो रहा हैं या विनाश – भारतीय पुरातन ज्ञान (भ...
- मोदीजी के गुजरात से शुरू हुआ जीएसटी विरोध – सफल हड़ताल
- क्यों हांफ जाता है , जीएसटी का सरकारी सॉफ्टवेयर ?
- 3rd July, 2017 Noble Programme of Human Rights and Crime Control organisation West Bengal
- इन्दोर में जीएसटी के विरोध में कल व्यापार बंद
- जीएसटी के भय से घटता या बंद होता होलसेल व्यापार
- हिंसात्मक आन्दोलनो से देश को बचाया जा सकता है, बेशर्ते……. ?
- जीएसटी में कम्पोजीशन की सीमा 75 लाख रखने का आयकर से तालमेल नहीं !
- 1 जुलाई से नहीं होगे आधार कार्ड के बिना ये 8 काम !