Sunday, October 15, 2017

भारत में बेईमानो की अब खेर नहीं लेकिन ईमानदार है कौन – देखिये लिस्ट ?  

भारत में बेईमानो की अब खेर नहीं लेकिन ईमानदार है कौन – देखिये लिस्ट ?

दिनांक 24.12.2016 के प्रधानमंत्री मोदीजी के भाषण व 25.12.2016 की मन की बात में दी गयी धमकी पर यदि विश्वास कर ले तो समझो कि अब भारत देश में बेईमानो की खेर नहीं और देश में सिर्फ ईमानदार लोग ही बचेंगे. देश जल्दी ही ईमानदार देशो की सूची में एक नंबर बन जाएगा. अब मोदीजी बोलीवुड के किसी फिल्मी अभिनेता की तरह देश के सभी बेईमानो को ईमानदार बना डालेंगे, नहीं तो तत्काल सजा तो पुलिस देगी व फाइनल सजा क्या होगी, उसकी घोषणा मोदी जी किसी भी दिन कर सकते है.

क्या आप ईमानदार है ? क्या आप के पास ईमानदारी का प्रमाणपत्र है ? क्या आपको मालुम है कि ईमानदार का सर्टिफिकेट कहा मिलता है ? इन सब बातो का जवाब अब किसी भी भारतीय के पास नहीं है. लेकिन बेईमानो का प्रमाणपत्र आपको आराम से मिल सकता है. वर्तमान में किसी को भी आयकर विभाग या भारत की पुलिस आपको कम से कम नोटबंदी के सन्दर्भ में तो बेईमानी का प्रमाणपत्र आराम से दे ही सकती है बशर्ते आपके पास कुछ सफ़ेद धन या काले धन वाले बंद 500-1000 या नए गुलाबी नोट हो.

एक भी बेईमान नहीं है : यदि आयकर विभाग या भारत की पुलिस के प्रमाण पत्र को छोड़ दे तो आखिर ईमानदार है कौन. यदि नोटबंदी के बाद के परिणाम को देखे तो देश में एक भी बेईमान नहीं है.  पूरे डेढ़ महीने में सवा सो  करोड़ ईमानदार भाई-बहनों में से एक भी ईमानदार ऐसा नहीं निकला जिसने आगे आकर कहा हो कि मेरे पास एक रूपये का भी काला धन है. इस देश के इन सवा सो करोड़ ईमानदार भाई-बहनों  के बावजूद आखिर मोदी जी किन बेईमानो को धमका रहे.

इस प्रश्न के उत्तर में क्यों नहीं ऐसे बेईमानो की लिस्ट बना ली जाए. हालाकि स्व: घोषित बेईमान तो कोई मिला नहीं इसलिए मोदी जी की बेईमानो की लिस्ट तो बहुत छोटी बनेगी लेकिन ईमानदार लोगो की लिस्ट लम्बी बन सकती है, अत: पहले मोदी जी के संभावित ईमानदारो की लम्बी लिस्ट बनाले जो कि निम्न हो सकती है –

ईमानदारो की संभावित लिस्ट (भ्रष्टाचार के आरोप में सजा प्राप्त को छोड़कर) 

  1. सी.बी.आई. सहित पूरे देश की पुलिस.
  2. देश के सभी बैंको के अफसर व कर्मचारी.
  3. देश के आयकर विभाग के सभी अफसर व कर्मचारी.
  4. देश की तीनो सेना से जुड़े सभी अफसर व कर्मचारी.
  5. देश के सभी सरकारी – अर्ध सरकारी अफसर व कर्मचारी.
  6. देश की न्यायपालिका से जुड़े सभी न्यायाधीश व कर्मचारी.
  7. देश के सभी राजनेता व खासतोर से भारतीय जनता पार्टी के राजनेता.
  8. कालेधन पकड़ने में लगी देश की सभी एजेंसियो के अफसर व कर्मचारी.
  9. अपने जन-धन खातो या बैंक खातो में दूसरो का कालाधन जमा करने के बाद नहीं लोटाने वाले बैंक खाता धारक.
  10. ऐसे व्यापारी व करदाता जिन्होंने किसी भी सरकारी माफी योजना के मार्फ़त अपने कालेधन को सफ़ेद करने की घोषणा की हो.
  11. देश के वास्तविक गरीब (जिसकी सच्ची व पूरी लिस्ट किसी राज्य व केंद्र सरकार पास नहीं मिल सकती).
  12. अन्य कोई भी नागरिक जिसे मोदी जी ईमानदार मानते हो.
बेईमानो की संभावित लिस्ट
  1. सारे भारतीय नागरिक जिसका नंबर ऊपर वाली लिस्ट में नहीं है और उनके पास सता-धारी पार्टी के नेताओं द्वारा जारी लिखित या ज़ुबानी ईमानदारी या उनसे जुड़े होने का प्रमाणपत्र न हो.

नोट :  सभी पाठक अपने आप को अपनी स्वेच्छा से किसी भी लिस्ट में रख सकते है क्योकि उपरोक्त सूचिया संभावित है . अत: आप अपने आपको ईमानदार मान सकते है.

लेखक : सीए. के. सी. मूंदड़ा

%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%88%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%af

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मरीजो के निशुल्क इलाज व समाज सेवा का अद्भुत केंद्र है – एक्यूप्रेसर �...

मरीजो के निशुल्क इलाज व समाज सेवा का अद्भुत केंद्र है – एक्यूप्रेसर शोध, प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान, इलाहाबाद (उ.प्र.) मुझे स्वयं को एक्यूप्रेसर ...

SiteLock