प्रधान मंत्री जी, आपका यह सोतेला व्यवहार व भेद भाव क्यों ?
प्रधान मंत्री जी, आपका यह सोतेला व्यवहार व भेद भाव क्यों ?
गुजरात में होने है विधान सभा चुनाव… गुजरात के बनासकांठा जिले में आयी बाढ से हुए नुकसान का जायजा लेने प्रधानमंत्री स्वय आ गये…500 करोड की सहायता भी दे गये….
बनासकांठा से लगते राजस्थान के जालोर सिरोही व पाली जिले भी है बाढ की चपेट मे…पर शायद अभी राजस्थान के चुनाव होने मे समय है, मरने दो राजस्थान की बाढ पीड़ित जनता को ऐसी ही कुछ सोच रही होगी माननीय मोदी जी की…
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कल बनासकांठा में बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया। साथ मे है गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी…!! आपकी जानकारी के लिए बता दू की 500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा भी कर के गए है मोदी जी !! प्रधानमंत्री ने करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित जालौर व सिरोही जिले व 100 किलोमीटर दुर स्थित पाली जिले का हवाई जायजा क्यो नही किया,
इसका जवाब तो केवल अपनी सीएम साहिबा, हमारे वर्तमान भाजपा सांसद व सत्तासीन भाजपा विधायक ही दे सकते है। यहाँ आते तो क्या हमें भी 500 करोड़ की आर्थिक मदद की जरूरत नही थी…?? मारवाड़ की जनता के साथ भेदभाव क्यों….?? किसी राजस्थान राजनेता के पास है क्या जवाब…??
राजस्थान की जनता जबाब मांगेगी और अगर….