जीएसटी अकाउंटिंग और रिटर्न फाइल करने के लिए सॉफ्टवेयर लॉन्च
जीएसटी अकाउंटिंग और रिटर्न फाइल करने के लिए सॉफ्टवेयर लॉन्च
नई कर प्रणाली जीएसटी में एक सामान्य करदाता को कम से कम 37 रिटर्न फाइल करना होंगे। इतने रिटर्न भरने का सोच – सोच कर ही व्यापारियों का हाल बेहाल है ।
सोमवार शाम को इंदौर में जीएसटी के लिए पहला सॉफ्टवेयर ‘जीएसटी-साथी’ जारी करते हुए ओसवाल कम्प्यूटर एंड कंसल्टेंट के निदेशक कुशल खाबिया ने कहा कि कानून पेचीदगियों से भरा है। सॉफ्टवेयर इसे आम व्यापारीयों के लिए आसान बना रहा है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (इंदौर) में कर सलाहकारों और सीए की मौजूदगी में जीएसटी-साथी जारी किया गया। सॉफ्टवेयर के जरिए व्यापारी अपनी अकाउंटिंग और ब्योरा कम्प्यूटर पर जीएसटी फॉर्मेट में रख सकेगा। सॉफ्टवेयर खुद ही आईजीएसटी, सीजीएसटी, एसजीएसटी, टीडीएस व रिवर्स चार्ज की गणना करेगा। इससे व्यापारी आसानी से समय पर रिटर्न फाइल कर सकेंगे।
जीएसटी के लागू होने के बाद इस कानून के तहत पंजीकृत सभी व्यवसायों को टैक्स रिटर्न सुचारु रूप से भरने के लिए एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर खरीदना जरूरी हो जाएगा। एक अच्छा एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर उत्पाद बिक्री की तुलना में वस्तुओं की लागत का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत करता है ताकि समग्र लाभ का आकलन हो सके। जो भी हो पर एक बात जरूर है कि इस सॉफ्टवेयर की मदद से व्यापारीयों को जीएसटी आधारित एकाउंटिंग में आने वाली समस्या का कुछ हद तक तो समाधान मिल ही जायेगा।
● सोहिल दम्मानी, इंदौर