रात स्टेशन खचाखच भरा था, लोगों में टैल्गो के साथ सेल्फी लेने मची होड़…………
– राजधानी नई दिल्ली से कोटा 4.30 घंटे में पहुंचती है, जबकि टैल्गो ने यह दूरी 4.15 घंटे में तय कर ली।
– ट्रायल 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से किया जा रहा है। जबकि, अभी तक देश में राजधानी एक्सप्रेस औसतन 90 से 100 किमी और शताब्दी ट्रेन 80 से 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चली रही हैं।
– दिल्ली से मुंबई के बीच केवल कोटा में रुकी टैल्गो को देखने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा।
– ट्रेन ट्रायल में पास होती है तो कोटा से दिल्ली के बीच का सफर आधा घंटे और मुंबई का सफर करीब 4 घंटे कम हो जाएगा। अभी तीन ट्रायल 130, 140 और 150 किमी प्रतिघंटे के रफ्तार पर होंगे। अगला ट्रायल तीन पांच अगस्त को होगा।