रेलवे स्टेशनों पर जन- ओषधि स्टोर खोलने की नई सरकारी योजना
रेलवे स्टेशनों पर जन- ओषधि स्टोर खोलने की नई सरकारी योजना
रेलवे स्टेशनों पर जन- ओषधि स्टोर खोलने की नई सरकारी योजनासरकार ने रेलवे को लेकर एक नई योजना बनाई है। केंद्र सरकार सभी रेलवे स्टेशनों पर जन- ओषधि स्टोर खोलने की तैयारी में है, जहां लोगों को अच्छी क्वालिटी की सस्ती दवाएं मिलेंगी। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि छोटे और दूर दराज के इलाकों में बस अडडों के पास भी ऐसी दुकाने खोली जाएँगी। कुमार ने बताया कि ऐसे भी प्रयास किए जा रहे हैं कि रोगियों के हित में डाक्टर केवल सामान्य दवाएं ही लिखें।
सरकार मेडिकल स्टोर खोलने के लिए फुर्ती से काम कर रही है। कुमार ने कहा कि वे रेल मंत्री सुरेश प्रभु से जन-ओषधि स्टोर खोलने पर बात करेंगे। देश के एक हज़ार रेलवे स्टेशनों पर शुरुआत में ये स्टोर खुलेंगे। इस बारे में सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियो को भी पत्र लिखें जा रहे है कि बस स्टैंड के आसपास भी जन-ओषधि स्टोर खोले जाएं। इस साल के आखिर तक ऐसी तीन हज़ार दुकानें देश भर में खोली जाएंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में मेडिकल स्टोर की संख्या बढ़कर 1320 से अधिक हो गई है जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में 88 स्टोर ही खुले थे। माना जा रहा है कि इस योजना के लागू होने के बाद मेडिकल स्टोरों का कारोबार भी लगभग 60 करोड़ रुपये हो जाएगा।