Wednesday, December 18, 2022

क्यों और केसे मिलेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर आयकर में 1.50 लाख रू. की कटोती : सीए मुकुल मूंदड़ा  

क्यों और केसे मिलेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर आयकर में 1.50 लाख की कटोती – सीए मुकुल मूंदड़ा

(इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे)

1. सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर कोई कटोती या छूट नहीं मिलेगी.

2. यह कटौती इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लिए लोन पर ब्याज के लिए प्रति वर्ष अधिकतम रू. 1.50 लाख मिलेगी.

3. लोन किसी वितीय संस्थानों जैसे बैंक या NBFC से लेना होगा.

4. इलेक्ट्रिक व्हीकल यानि :

 ऐसा व्हीकल जो सिर्फ इलेक्ट्रिक मोटर से चले – सभी तरह की – टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, फोर-व्हीलर .

 जिनमे ट्रैक्शन बैटरी लगी हो

 ब्रेक लगने से भी जिसमे इलेक्ट्रिसिटी पैदा होती हो.

5. यह छुट सिर्फ individuals को ही मिलेगी .

6. 01.04.19 से 31.03.23 तक सेंक्सन Sanction हुए लोन पर कटोती उपलब्ध.

7. यह छुट 01.04.19 यानिकी कर निर्धारण वर्ष 2020-21 और आगे के वर्षो के लिए मिलेगी.

8. ब्याज की छुट अगर sec.80EEB में लेते है तो इसी ब्याज की छुट आप किसी और sec. के तहत नहीं ले सकते.

9. भावार्थ
(1) सिर्फ वाहन खरीदने पर कोई छूट नहीं मिलेगी.
(2) बिना लोन लिए कोई फ़ायदा नहीं मिलेगा.
(3) यह कटौती सिर्फ वेतन भोगी जेसे (अव्यापारिक) लोगो के लिए ही काम की है.
(4) यह कटौती बड़ी और महंगी गाडियों के लिए ही फायदेमंद है.
(5) यदि व्यापार या वाणिज्यिक उपयोग के लिए वाहन है तो छूट पूरी बिना लिमिट पहले से उपलब्ध है.
(6) इस धारा में में इ-रिक्शा और इ-स्कूटर वालो को कोई विशेष फ़ायदा नहीं होगा.
(7) GST जरूर 12% से 5% करने की घोषणा अवश्अय स्वागत योग्य कदम है.

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घ...

देश की अर्थ-व्यवस्था का भट्टा बैठाने में सहयोगी अनेको सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घोटाला.   Related ...

SiteLock