क्यों और केसे मिलेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर आयकर में 1.50 लाख रू. की कटोती : सीए मुकुल मूंदड़ा
क्यों और केसे मिलेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर आयकर में 1.50 लाख की कटोती – सीए मुकुल मूंदड़ा
(इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे)
1. सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर कोई कटोती या छूट नहीं मिलेगी.
2. यह कटौती इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लिए लोन पर ब्याज के लिए प्रति वर्ष अधिकतम रू. 1.50 लाख मिलेगी.
3. लोन किसी वितीय संस्थानों जैसे बैंक या NBFC से लेना होगा.
4. इलेक्ट्रिक व्हीकल यानि :
ऐसा व्हीकल जो सिर्फ इलेक्ट्रिक मोटर से चले – सभी तरह की – टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, फोर-व्हीलर .
जिनमे ट्रैक्शन बैटरी लगी हो
ब्रेक लगने से भी जिसमे इलेक्ट्रिसिटी पैदा होती हो.
5. यह छुट सिर्फ individuals को ही मिलेगी .
6. 01.04.19 से 31.03.23 तक सेंक्सन Sanction हुए लोन पर कटोती उपलब्ध.
7. यह छुट 01.04.19 यानिकी कर निर्धारण वर्ष 2020-21 और आगे के वर्षो के लिए मिलेगी.
8. ब्याज की छुट अगर sec.80EEB में लेते है तो इसी ब्याज की छुट आप किसी और sec. के तहत नहीं ले सकते.
9. भावार्थ
(1) सिर्फ वाहन खरीदने पर कोई छूट नहीं मिलेगी.
(2) बिना लोन लिए कोई फ़ायदा नहीं मिलेगा.
(3) यह कटौती सिर्फ वेतन भोगी जेसे (अव्यापारिक) लोगो के लिए ही काम की है.
(4) यह कटौती बड़ी और महंगी गाडियों के लिए ही फायदेमंद है.
(5) यदि व्यापार या वाणिज्यिक उपयोग के लिए वाहन है तो छूट पूरी बिना लिमिट पहले से उपलब्ध है.
(6) इस धारा में में इ-रिक्शा और इ-स्कूटर वालो को कोई विशेष फ़ायदा नहीं होगा.
(7) GST जरूर 12% से 5% करने की घोषणा अवश्अय स्वागत योग्य कदम है.
Related Post
- मंदी की ओर गिरती जा रही भारत की अर्थ-व्यवस्था के 10 बड़े कारण !
- बदनाम आयकर अधिकारी राजेंद्र बोथरा (ITO Rajendra Bothara) को मिली तीसरी चार्जशीट (Charge-sheet) – अब सस्पेंशन (Suspension) ज्यादा दूर नहीं – अध्यक्ष, नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party)
- देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी” का उद्भव.
- बिना कोई दवाई और इलाज, जिन्दगी भर बाल काले-घने (Black & Dense Hair) और चेहरा जवान (Young Face) रह सकता है : स्वस्थ भारत – नया भारत (2)
- सबसे अच्छी जीवन बीमा पालिसी – Best Life Insuance Policy : सामाजिक सुरक्षा – नया भारत (2)
- नए प्रस्तावित क़ानून में आदर्श सोसाइटी पीडितो के लिए क्या है – 21
- आदर्श मोदी घोटाले पर 2014 में जागो भाई (Mr. Jago Bhai) ने जगाया, MP का टिकट कटवाया, फिर भी देश नहीं जागा.
- पुनर्भुगतान क्लेम (Repayment Claim) करने के लिए आदर्श क्रेडिट सोसाइटी में कोई निवेश दो नंबर का नहीं
- आदर्श निवेशको को 6 माह में पैसा मिल सकता है, यदि मोदी सरकार चाहे : Naya Bharat-नया भारत
- आदर्श मोदी घोटाले पर क्या कहता है PM मोदी जी का प्रधान मंत्री कार्यालय – 22
- क्यों जीएसटी से ऑनलाइन व्यापार को लगेगा बड़ा झटका ?
- भारतीय राजनीतिक नेताओं के सारे पाप धोने वाला / शुद्धिकरण करने वाला तीर्थ कौन सा है ?
सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घ...
देश की अर्थ-व्यवस्था का भट्टा बैठाने में सहयोगी अनेको सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घोटाला. Related ...
- आदर्श लिक्वीडेटर (Adarsh Liquidator) नियुक्ति आदेश रद्द – किसको खुशी किसको गम
- क्या रिज़र्व बैंक (RBI) फिर से नोट-बंदी (Demonetization) या नोट-कमी करेगी ?
- रोकड़ लेनदेन (Cash Transactions) पर कौन सी 17 पाबंदियो (Restrictions) से भी फेली आर्थिक मंदी (R...
- मंदी की ओर गिरती जा रही भारत की अर्थ-व्यवस्था के 10 बड़े कारण !
- आयकर सर्च-सर्वे में कुत्ता, करदाता, आयकर अधिकारी और आयकर ट्रिब्यूनल
- एक मामला, एक ही वर्ष और एक अधिकारी लेकिन फेसले दो – केसे हुआ?
- क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 !
- आदर्श मोदी घोटाले पर क्या कहता है PM मोदी जी का प्रधान मंत्री कार्याल�...
- आदर्श मोदी घोटाले पर 2014 में जागो भाई (Mr. Jago Bhai) ने जगाया, MP का टिकट कटवाया, फ�...
- नए प्रस्तावित क़ानून में आदर्श सोसाइटी पीडितो के लिए क्या है – 21
- कब्ज (Constipation) का अचूक घरेलू नुस्खा : स्वस्थ भारत – नया भारत (3)
- क्यों और केसे मिलेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर आयकर में 1.50 लाख रू. क...