भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आयकर चालान के साथ भारतीय मुद्रा स्वीकार नहीं करता.
लगता है मोदी सरकार की हल्की लगाने व तोहींन करने में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सबसे आगे है और कोई कमी नहीं रख रही है. सभी भारतीयों को यह पढ़कर ताज्जुब होगा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आयकर चालान के साथ भारतीय मुद्रा (रोकड़) स्वीकार नहीं करता जो कि भारतीय मुद्रा व भारत सरकार के वित्त मंत्रालय का खुल्ला अपमान है.
यदि आपको भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सुमेरपुर में आयकर का चालान जमा कराना हो तो सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सुमेरपुर में खाता खुलवाये. उसके बाद उस खाते मे रोकड़ जमा कराये और फिर चेक से आयकर का चालान जमा कराये. इसका यह भी अर्थ है कि जिन जमाकर्ताओ का भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सुमेरपुर में खाता नहीं है, उनका आयकर चालान भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सुमेरपुर स्वीकार नहीं करती है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सरकारी काम नहीं करना पड़े उसके लिए, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने यह झूठी अपवाह फेला रखी है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सुमेरपुर रोकड़ के साथ आयकर चालान स्वीकार करने के लिए अधिकृत नहीं है.
कई वर्षो पूर्व भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सुमेरपुर शाखा ने एक झूठी अपवाह फेला रखी थी कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सुमेरपुर आयकर चालान स्वीकार करने के लिए अधिकृत ही नहीं है. इस हरकत का पत्ता चलते ही , स्थानीय चार्टर्ड अकाउंटेंट के.सी.मूंदड़ा ने रिज़र्व बैंक को शिकायत की जिसकी बाकायदा जांच हुई और अंतत: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सुमेरपुर शाखा के स्थानीय प्रबंधक ने माफी मांगकर तत्काल चालान लेना प्रारम्भ कर दिया था लेकिन पिछले कुछ महीनो से ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सुमेरपुर ने अब रोकड़ के साथ अचानक आयकर चालान लेना बंद कर दिया.
अब आप सोचिये यह हालत है भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की जिसमे कई सहायक बैंको का विलय होना है ?
Related Post
- सावधान – हस्ताक्षर सत्यापन के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) लेती है 172/- रूपये.
- ‘बेनामी सम्पति’ (Benami Property) व ‘बेनामी संव्यवहार’ (Benami Transaction) में क्या क्या शामिल है (बेनामी भाग-2)
- क्या बच्चो, मा-बाप व परिजनों के नाम से संव्यवहार (Transactions) भी बेनामी माने जायेंगे (भाग-3)
- The Prohibition of Benami Property Transactions Rules, 2016
- The Prohibition of Benami Property Transaction Act, 1988 / नया बेनामी कानून
- क्या 1 नवम्बर, 2016 के पूर्व के बेनामी निवेश / प्रॉपर्टी बेनामी क़ानून से मुक्त है (भाग-4) ?
- आई.टी.ओ. राजेंद्र बोथरा, आदर्श-मोदी ग्रुप व मुकेश मोदी का आपस में क्या सम्बन्ध है ?
- नव-वर्ष पर सिरफिरों के अजीब उत्पात से सभ्य समाज व प्रशासन के लिए भारी हैरानी-परेशानी
- ‘बेनामी’ (Benami) व ‘बेनामी संबंधी क़ानून’ (Benami Law) है क्या (भाग-1)
- आयकर सर्वे को सर्च (रेड) में बदला जा सकता है ?
- भारत में काला-धन / दो-नंबर कम नहीं होगा , क्यों ?
- नोटबंदी के समय सहकारी बैंक व क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटीज की मिली भगती से केसे नोट बदले गए ?
‘कोढ़ में खाज’ – प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए अब आयकर सर्वे
‘कोढ़ में खाज’ – प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए अब आयकर सर्वे मार्च, 2017 में सभी भारतीय नागरिक अखबारों में आयकर सर्वे ...
- International Women’s Day – महिला / नारी दिवस पर संजय उवाच
- CA (सीए) Membership Banned for 5 years – Delhi High court
- ‘न्यूटन’ का गुरुत्त्वाकर्षण का सिद्धान्त गलत हैं ? – भारतीय पुरातन ज...
- पेनकार्ड पर छपा आपका नाम पेनकार्ड रिकॉर्ड से क्यों नहीं मिलता ?
- Search Pan – PAN नंबर जानने की सुविधा बंद – क्यों ?
- भारत में काला-धन / दो-नंबर कम नहीं होगा , क्यों ?
- ‘न्यूटन’ का गुरुत्त्वाकर्षण का सिद्धान्त गलत हैं ? – भारतीय पुरातन ज...
- नोटबंदी के समय सहकारी बैंक व क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटीज की मिली भगती ...
- चारे के भाव बिक रही सब्जिया – किसान बेहाल / सत्यापित भाव देखे
- बंद-पुराने नोटों को बदलवाने में एन.आर.आई. लोगो को बड़ा झटका
- पुराने बंद नोटों की जमाओ पर कोई पूछताछ नहीं हो रही है.
- मोदी सरकार के वादा-खिलाफी यु-टर्न सरकारी अधिकारियों के लिए भी बने अन�...