Sunday, December 3, 2017

हजारो सदस्यों की कोपरेटिव सोसाइटी में से अकेली हस्ती ने लिया था रू.1.40 करोड़ का डिविडेंड – गेर-कानूनी व आश्चर्यजनक किन्तु सत्य !  

हजारो सदस्यों की कोपरेटिव सोसाइटी में से अकेली हस्ती ने लिया था रू.1.40 करोड़ का डिविडेंड – गेर-कानूनी व आश्चर्यजनक किन्तु सत्य !

Highlights (सार बिन्दु)

  • > मूल रूप से राजस्थान के सिरोही जिले की है, यह क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी.
  • > इस क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी के हजारो सदस्य है. वर्तमान में शायद लाखो सदस्य है.
  • > कुछ वर्ष पहले एक वर्ष विशेष के लिए इस क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी से गुपचुप षडयंत्र पूर्वक 70% डिविडेंड की कागजी घोषणा करवाई गयी थी.
  • > उस वर्ष विशेष के लिए उस क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी ने गुपचुप तरीके से % डिविडेंड सिर्फ एक ही शेयर होल्डर को दिया था जो कि सहकारिता क्षेत्र की बहुत बड़ी व राजनीतिक तोर पर ताकतवर हस्ती है. उसकी भनक किसी भी शेयर होल्डर नहीं लगाने दी गई.
  • > उस वर्ष विशेष के लिए उस बहुत बड़ी व राजनीतिक तोर पर ताकतवर हस्ती ने अकेले ही रू. 1 करोड 40 लाख का डिविडेंड डकार लिया था.
  • > उस वर्ष के बाकी सभी सदस्यों को डिविडेंड दिया गया था – रू. 0.00 (शून्य) क्योकि बाकी सदस्यों को पता ही नहीं चलने दिया गया.
  • > मेरी जानकारी के अनुसार बाकी सदस्यों को 70% डिविडेंड कभी भी नहीं दिया गया था.
  • > इस गेर कानूनी कृत्य की जानकारी कई सरकारी एजेंसियों को है लेकिन सब मौन धारण किये हुए है. कोई भी अफसर एक आर्थिक व राजनीतिक रूप से ताकतवर व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने से डरता है.
  • > इस आर्थिक व राजनीतिक रूप से ताकतवर व्यक्ति का बीजेपी व आरएसएस से गहरा सम्बन्ध है.

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी” का उद्भव.

देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी” का उद्भव.

देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party)”  का उद्भव.   अभी हाल ही भारत निर्वाचन आयोग (Election ...

SiteLock