Sunday, September 10, 2017

मतदाता सूची में अब जुड़ेगा आधार और मोबाइल नंबर  

 

 मतदाता सूची में अब जुड़ेगा आधार और मोबाइल नंबर

 

अब मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम के साथ आधार व मोबाइल नंबर भी जोड़ा जाएगा। मध्य प्रदेश के निर्वाचन आयोग के इस निर्णय के बाद अब निर्वाचन विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर मतदाताओं से उनके आधार नंबर व मोबाइल नंबरों को लेकर वार्ड के हिसाब से सूची में नंबरों को जोड़ेंगे। सबसे पहले प्राथमिकता उन जिलों के लिए होगी जहां जल्द चुनाव होने वाले हैं। यदि ऐसा सफलता पूर्वक होता है तो मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम के साथ आधार व मोबाइल नंबर जोड़ने वाला   पहला राज्य मध्य प्रदेश होगा.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के खंडवा, रतलाम, बैतूल, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खरगौन, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सतना एवं नरसिंहपुर जिले में चुनाव होने हैं।

प्रथम चरण में निर्वाचन आयोग के अधिकारी इन्हीं जिलों की मतदाता सूची को अपडेट करने का काम करेंगे। सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग सुनीता त्रिपाठी ने संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है कैंप लगाकर उनके कार्ड बनवाए जाएंगे।

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब भरने पड़ेंगे 43 जीएसटी रिटर्न – जीएसटी में सरलीकरण के लिए व्यापारियों को शुभकामनाये ?

अब भरने पड़ेंगे 43 जीएसटी रिटर्न – जीएसटी में सरलीकरण के लिए व्यापारि...

अब भरने पड़ेंगे 43 जीएसटी रिटर्न – जीएसटी में सरलीकरण के लिए व्यापारियों को शुभकामनाये ? कल दिनांक 09.09.2017 को हुई जीएसटी कौंसिल की ...

SiteLock