1978 की नोटबंदी व 2016 की नोटबंदी में समानताये
1978 की नोटबंदी व 2016 की नोटबंदी में समानताये
आजाद हिन्दुस्तान में अभी तक कुल 2 बार नोटबंदी हुई है. पहली नोटबंदी 1978 में हुई थी तथा दूसरी नोटबंदी अभी 2016 में चल रही है. इन दोनों नोटबंदियो में कुछ रोचक समानताये –है जिनको नीचे सभी पाठको की जानकारी के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है.
1. इन दोनों नोटबंदी के समय देश का प्रधानमंत्री गुजरात से था. 1978 में मोरारजी देसाई गुजरात से सांसद थे तथा 2016 में नरेन्द्र मोदी गुजरात से सांसद है.
2. इन दोनों नोटबंदी के समय देश के प्रधानमंत्री को स्पष्ट बहुमत हासिल था तथा दोनों ही देश में भारी राजनीतिक परिवर्तन के परिणाम स्वरुप प्रधानमंत्री बने थे. 1977 में कांग्रेस को उखाड़ कर जनता पार्टी की सरकार बनी थी जबकि 2014 में कांग्रेस को उखाड़ कर उसी जनता पार्टी से टूट कर बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी.
3. इन दोनों नोटबंदी के समय कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल था / है.
4. इन दोनों नोटबंदी के समय रिज़र्व बैंक का गवर्नर ‘पटेल’ था. 1978 में ‘आई.जी.पटेल’ गवर्नर थे तथा 2016 में ‘उर्जित पटेल’ गवर्नर है.
5. इन दोनों नोटबंदी में उस समय के सबसे बड़े नोटों को ही बंद किया गया था तथा 100 रू. तक के नोटों को चालू रखा गया था.
6. इन दोनों नोटबंदी को काला-धन समाप्त करने के लिए लाया गया था लेकिन दोनों योजनाये थोडा सा ही काला-धन समाप्त कर पाई थी या कर पायेगी.