अब भरने पड़ेंगे 43 जीएसटी रिटर्न – जीएसटी में सरलीकरण के लिए व्यापारियों को शुभकामनाये ?
अब भरने पड़ेंगे 43 जीएसटी रिटर्न – जीएसटी में सरलीकरण के लिए व्यापारियों को शुभकामनाये ?
कल दिनांक 09.09.2017 को हुई जीएसटी कौंसिल की मीटिंग में व्यापारियों को सरलीकरण तोहफा देते हुए साधारण व्यापारियों के लिए 4 रिटर्न और बढ़ा दिए गए है. ध्यान रहे कि मूल रूप से एक वर्ष में कुल 37 रिटर्न भरने थे. अव्यवस्था को देखते हुए 2 अस्थाई रिटर्न GSTR-3B अगस्त तक बढ़ा दिए थे जिससे रिटर्न्स की संख्या हो गयी थी 39. अब जीएसटी में सरलीकरण करते हुए अस्थाई मासिक रिटर्न GSTR-3B को दिसंबर तक बढ़ा दिया है यानिकी अब कुल रिटर्न्स की सख्या हो जायेगी – 43 (स्थाई रिटर्न – 37 + अस्थाई – 6 = 43) . देश की जीडीपी तो नहीं बढ़ सकी लेकिन व्यापारियों के सहयोग से जीएसटी के रिटर्न बढा कर देश की उन्नति में सहयोग देने के लिए सभी व्यापारियों को अग्रिम शुभकामनाये.
चाणक्य से जब ये प्रश्न पूछा गया कि — आप भी तो योग्य हैं , फिर चंद्रगुप्त को राजा क्यों बनाना चाहते हैं ?
चाणक्य ने कहा – राजा सामाजिक जीवन जीने वाला , पत्नी , पुत्र व पुत्रियों से सम्पन्न , समृद्धशाली व्यक्ति ही होना चाहिये,
जिससे वो हर रिश्ते के दुःख को समझ सके और जनता से सही व्यवहार कर सके ।
इसलिए मैं सन्यासी होने के कारण इस पद हेतु सर्वदा अनुचित हूं।
जिस राजा का परिवार ही नहीं वो देश के लोगों की मुश्किलें क्या समझेगा।
3 साल से भारत के लोग भी इसी दोर से गुजर रहे हैं।
😇😇😇😇
कमेंट्स के लिए धन्यवाद.