Wednesday, January 15, 2020

‘जीएसटी कम्पोजीशन ‘ उतना सरल नहीं है जितना दिखाया जा रहा – यह भी एक चिंतन का विषय है सभी के लिए ?  

जीएसटी कम्पोजीशन ‘ उतना सरल नहीं है जितना दिखाया जा रहा – यह भी एक चिंतन  का विषय है सभी के लिए ? 

??  Good & Saral Tax  ??

माननीय प्रधानमंत्री जी ने जीएसटी (GST)  को एक नया नाम “ Good & Saral Tax “ देकर यह जताने का प्रयास किया कि जीएसटी (GST)  एक बहुत ही सरल क़ानून है लेकिन ऐसा है नहीं. सोशल मीडिया (Social Media) में जीएसटी (GST)  के सेकड़ो नाम मिलेंगे. पूरे GST क़ानून में कुछ भी सरल नहीं है, अत:  ढंग से चिंतन करके निर्णय नहीं लिया तो हो सकता है कि डीलर / करदाता को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

जेसा कि कल के लेख में हमने बताने का प्रयास किया था कि केसे सारे एजेंट (Agent) व दलाल (Broker) जीएसटी (GST)   में कवर हो गए है जबकि इस बात का अहसास बहुत कम था. अब हर कोई छोटा व्यापारी जीएसटी कम्पोजीशन स्कीम (GST Composition Scheme) को एक अच्छे विकल्प की तरह देख रहा है, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि यह विकल्प हर व्यापारी के फायदे में हो, अत:  कम्पोजीशन स्कीम को स्वीकार करने से पहले गहन अध्यन कर ले. हम कुछ बिन्दुओ पर आगे चर्चा कर रहे है –

एजेंट व दलाल सहित जितनी भी सेवाए है, उनमे से रेस्टोरेन्ट को छोड़कर कोई भी सेवा कम्पोजीशन स्कीम के लिए योग्य है ही नहीं. अत: ऐसा कोई भी  एजेंट Agents)  – दलाल (बीमा एजेंट Insurance Agent व बैंक व वितीय संस्थानों के रिकवरी एजेंट को छोड़कर) कम्पोजीशन स्कीम में प्रवेश ही नहीं कर सकता. ऐसे एजेंट व कई सेवा  प्रदाता – Other Service Provider  को रिवर्स टैक्स – Reverse Tax ( रिवर्स चार्ज / RCM / आर सी एम् ) भी देना होगा. हाँ, रू. 5,000/- प्रतिदिन तक के खर्चो पर  रिवर्स टैक्स ( रिवर्स चार्ज – Reverse Charge / RCM / आर सी एम् ) की छूट अवश्य मिलेगी.

दूसरी तरफ जो भी व्यापारी कम्पोजीशन स्कीम में जा रहे है, उन्हें भी अपने दूसरे खर्चो / खरीद (यदि अनरजिस्टर्ड डीलर Unregistered Dealer को भुगतान किया है) पर नियम 5(1)(d) के तहत रिवर्स टैक्स ( रिवर्स चार्ज / RCM / आर सी एम् ) भी देना होगा तथा उन्हें रू. 5,000/- प्रतिदिन तक के खर्चो पर  रिवर्स टैक्स ( रिवर्स चार्ज / RCM / आर सी एम् ) की छूट नहीं मिलेगी. कम्पोजीशन स्कीम में जाने वाले व्यापारी को रू. 10/- की चाय का भुगतान  या रू. 10/- के ऑटो रिक्शा के  भुगतान  पर  रिवर्स टैक्स ( रिवर्स चार्ज / RCM / आर सी एम् ) देना होगा. हालाकि कुछ लोगो के अनुसार Notification No. 8/2017 दिनांकित 28.06.2017 के आधार पर रू. 5,000/- प्रतिदिन तक के खर्चो पर  रिवर्स टैक्स ( रिवर्स चार्ज / RCM / आर सी एम् ) की छूट मिलेगी लेकिन यह रिस्क कौन लेगा तथा यह कितनी महंगी पड़ेगी , यह तो समय ही बताएगा.

इससे स्पष्ट है कि मात्र 1% (व्यापारियों के लिए), 2% (मैन्युफैक्चरर के लिए) व 5% (रेस्टोरेन्ट के लिए) कम्पोजीशन फीस से काम नहीं चलेगा बल्कि कम्पोजीशन फीस के अलावा रिवर्स टैक्स ( रिवर्स चार्ज / RCM / आर सी एम् ) का भी भुगतान करना होगा और वो भी अपनी जेब से क्योकि कम्पोजीशन फीस  के सामने रिवर्स टैक्स का सेट ऑफ नहीं मिलेगा. इस तरह से कम्पोजीशन में जाने वाले व्यापारियों को कुल तीन तरह के टैक्स (खरीदी पर जीएसटी टैक्स, कम्पोजीशन फीस व अनरजिस्टर्ड डीलर को भुगतान पर रिवर्स टैक्स) देने होंगे.

इसके ठीक विपरीत नियमित रजिस्टर्ड व्यापारी को 5,000/- प्रतिदिन तक के खर्चो पर  रिवर्स टैक्स ( रिवर्स चार्ज / RCM / आर सी एम् ) नहीं देना होगा तथा यदि रिवर्स टैक्स का भुगतान किया है तो उस रिवर्स टैक्स ( रिवर्स चार्ज / RCM / आर सी एम् ) का जीएसटी टैक्स के सामने सेट ऑफ मिलेगा.

सारांश : नियमित रजिस्टर्ड व्यापारी को कोई भी टैक्स अपनी जेब से नहीं देना पडेगा लेकिन कम्पोजीशन वाले व्यापारी को सब कुछ अपनी जेब या अपनी लागत में से देना होगा. अत: हो सकता है कम्पोजीशन में व्यापारी को ज्यादा नुकसान हो. कोई निर्णय लेने से पहले अपनी लागत व नफे (Cost and Profit) को अवश्य चेक कर ले.

विशेष : इस रिपोर्ट में कोई गलती या भूल हो तो पाठको से निवेदन है, यही नीचे अपना कमेंट अवश्य लिखे.

सीए के.सी.मूंदड़ा / CA. K.C.Moondra

Related Post

10 Responses to ‘जीएसटी कम्पोजीशन ‘ उतना सरल नहीं है जितना दिखाया जा रहा – यह भी एक चिंतन का विषय है सभी के लिए ?

  1. KULDEEP

    Sir.. Insurance Agent are not Liable, they are covered under reverse charge mechanism and tax will be paid by insurance company… Sec[9{3}]
    Further, Exemption of Rs. 5000/- is available for every registered dealer, there is no distinguish between composition and regular dealer..

     
    • admin

      Dear Kuldeep,

      1. Insurance agent is compulsorily liable for registration as per provisions of sec. 24(vii) despite the coverage under reverse charge mechanism.
      2. Exemption of Rs. 5000/- will not be available to dealer enjoying composition as provisions of rule 5(1)(d). No doubt there is a notification but that can not override the provisions of Se. 10 and rule 5(1)(d). No such risk should be taken on the basis of this notification.

       
      • Girijanandan Toshniwal

        श्री मान जी,
        क्या सरकार से इस बारे में राय दी जा सकती है? तो क्या।तो कृपया आप जेसा विद्वान एसा करके हम सब को स्पष्ट बताने का कष्ट करे।

         
        • admin

          प्रिय तोषनीवाल जी,

          हम हमारे स्तर पर सरकार तक सारे लेख या सामग्री पहुचाने का प्रयास करते है. twitter द्वारा भी कम्यूनिकेट करने का प्रयास करते है. आप लोगो को भी अपने संगठन स्तर अपनी बात रखनी चाहिए व हमारे प्रकाशन की प्रति भी सरकार को भेजे.इसी प्लेटफार्म पर आज से ही ओपिनियन पोल भी चालू किया है. अत: आपसे निवेदन है कि वोट करे, ताकि पाठको की भावना को सरकार तक पहुचा सके.

           
  2. Sumit

    Gst ke composition last date nikaal jane k baad kise composition m enter kren.

     
    • admin

      प्रिय सुमीत,

      माफ़ कीजिएगा. अब फरवरी में वापिस लाइन खुलेगी, तब आप 1 अप्रैल से कम्पोजीशन में जा सकेंगे. जब तक या तो रेगुलर व्यापारी बने रहे या देश के भाग्य विधाता मोदी जी से याचना करे, शायद आप की कोई व्यवस्था कर दे.

       
  3. Jagpreet singh

    Sir meri furniture mfr ki shop hai..business 20 lakh se kam hai only Punjab me maal bechna hai..to furniture ko bhejne ke liye raste ke liye kaise bill bnaye??

     
    • admin

      साधारण बिल पहले के जेसे ही बनाए.

       
  4. Harsh jain

    Me unregistered dealer hu, me online sell karna chahta hu , kya me kar sakta hu?
    or composition vale bhi kar sakte he?

     
    • admin

      Unregistered dealer ऑनलाइन व्यापार ही नहीं कर सकता.

       

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

INDIA BAN PALM OIL IMPORTS

The government on Wednesday put restrictions on import of refined palm oils. According to a notification of the Directorate General of Foreign Trade (DGFT), ...

SiteLock