The Biggest Lie of India – भारत का सबसे बड़ा झूठ
भारत का सबसे बड़ा झूठ – The Biggest Lie of India
A. देश में झूठ का बोलबाला – चारो तरफ झूठ ही झूठ
B. नया भारत पार्टी का एजेंडा – सार्वजनिक जीवन, राजनीति, प्रेस, मीडिया , विज्ञापन और प्रजातंत्र के सभी स्तंभों में सच्चाई का संरक्षण करना व सच्चाई का विकास करना.
C. हमारी नजर में सबसे बड़ा झूठ का नाप-तोल क्या है –
1. ऐसा झूठ, जो देश के शीर्ष सत्तासीन नेता द्वारा बोला गया हो.
2. झूठ में काम लिया गया आंकड़ा बहुत बड़ा हो,
3. झूठ में देश की कई राष्ट्र स्तरीय गंभीर समस्याओं का जिक्र किया गया हो.
4. झूठ जो देश की संसद में भी दम ठोक कर बोला गया हो.
5. प्रभावशाली तरीके से बोला गया झूठ जिस पर हर कोई विश्वास कर ले.
6. झूठ जिसके द्वारा राई को पहाड़ जेसा बताया हो.
7. झूठ जिसको देश के करोडो लोगो ने सूना हो.
8. ऐसा झूठ जो बार-बार बोला गया हो और वर्ष 2018-19 में भी बोला गया हो.
D. अब हम देश के सबसे बड़े झूठ से आपका परिचय कराते है –
1. 30 जनवरी 2019 को भी बोला गया था,
2. गुजरात के सूरत शहर में बोला गया था
3. और कार्यक्रम था – New India Youth Conclave 2019
E. क्या बोला गया था – एक एक शब्द में दोहरा / रिपीट कर रहा हूँ – यू ट्यूब पर उपलब्ध विडियो में से लगभग 25 मिनट 31 सेकण्ड से लेकर 26 मिनट 50 सेकंड के विडियो को –
भारत का सबसे बड़ा झूठ – The Biggest Untruth of India
A. देश में झूठ का बोलबाला – चारो तरफ झूठ ही झूठ
B. नया भारत पार्टी का एजेंडा – सार्वजनिक जीवन, राजनीति, प्रेस, मीडिया , विज्ञापन और प्रजातंत्र के सभी स्तंभों में सच्चाई का संरक्षण करना व सच्चाई का विकास करना.
C. हमारी नजर में सबसे बड़ा झूठ का नाप-तोल क्या है –
1. ऐसा झूठ, जो देश के शीर्ष सत्तासीन नेता द्वारा बोला गया हो.
2. झूठ में काम लिया गया आंकड़ा बहुत बड़ा हो,
3. झूठ में देश की कई राष्ट्र स्तरीय गंभीर समस्याओं का जिक्र किया गया हो.
4. झूठ जो देश की संसद में भी दम ठोक कर बोला गया हो.
5. प्रभावशाली तरीके से बोला गया झूठ जिस पर हर कोई विश्वास कर ले.
6. झूठ जिसके द्वारा राई को पहाड़ जेसा बताया हो.
7. झूठ जिसको देश के करोडो लोगो ने सूना हो.
8. ऐसा झूठ जो बार-बार बोला गया हो और वर्ष 2018-19 में भी बोला गया हो.
D. अब हम देश के सबसे बड़े झूठ से आपका परिचय कराते है –
1. 30 जनवरी 2019 को भी बोला गया था,
2. गुजरात के सूरत शहर में बोला गया था
3. और कार्यक्रम था – New India Youth Conclave 2019
E. क्या बोला गया था – एक एक शब्द में दोहरा / रिपीट कर रहा हूँ – यू ट्यूब पर उपलब्ध विडियो में से लगभग 25 मिनट 31 सेकण्ड से लेकर 26 मिनट 50 सेकंड के विडियो को –
” उसी का परिणाम हुआ – सर्जीकल स्ट्राइक.
बदलाव ऐसे आता है,
कोई कल्पना कर सकता था
काले धन के खिलाफ इतनी बड़ी लड़ाई कोई लड़ सकता है.
हर कोई सोचते थे नेता लोग आते है बोलते है फिर वो भी सेट हो जाते है
यह ऐसा नेता है खुद सेट होता नहीं है अपने लिए, नहीं ओरो को अपसेट किये बिना छोड़ता है.
नोट बंदी के बाद तीन लाख कंपनियों को ताले लगा दिए तीन लाख कंपनियों के.
अगर किसी एक कंपनी को ताला लग जाए तो बहुत बड़ा पुतले जलाने के कार्यक्रम हो जाते है
तीन लाख कंपनियों के ताले लग गए दूर तक आवाज नहीं आ रही है
क्योकि सब, हर कोई किसी न किसी पाप से डूबा हुआ था,
अगर फेसले लेने के लिए इरादे साफ़ हो, नियत ठीक हो, देश हित में हो, अपने निजी स्वार्थ के लिए न हो, निर्णय भी लिए जाते है. निर्णयों का परिणाम भी मिलता है. “
F. सारांशत: प्रधान मंत्री जी क्या बोले या क्या बता रहे थे –
साफ़ इरादे, ठीक नियत, देश हित में, निस्वार्थ रहकर
कालेधन के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ,
नोट बंदी के परिणाम स्वरुप
काले-धन व गलत कामो (पापो) में लिप्त
तीन लाख कंपनियों के ताले लगा दिए
H. सरासर झूठ –
1. ऐसी एक भी कम्पनी के ताला नहीं लगाया गया जो काले-धन व गलत कामो (पापो) में लिप्त
2. कही कही इनको फर्जी कंपनिया कहा गया लेकिन एक भी फर्जी नहीं.
3. ये 3 लाख कंपनिया निष्क्रिय कंपनिया थी यानिकी कुछ नहीं कर पा रही थी.
4. 2013 के नए कंपनी क़ानून की धारा 248 व 455 के अनुसार ऐसी निष्क्रिय (Dormant) company के पंजीयन को रद्द करने का अधिकार (ROC) रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज को है. जिसके तहत पंजीयन रद्द किये गए.