Wednesday, August 14, 2019

केसे एक आयकर निरीक्षक (Income-tax Inspector) ने कर डाला एक गेर-कानूनी आयकर सर्वे (Income-tax Survey)?  

केसे एक आयकर निरीक्षक (Income-tax Inspector) ने कर डाला एक गेर-कानूनी आयकर सर्वे (Income-tax Survey)?

केसे एक आयकर निरीक्षक (Income-tax Inspector) ने कर डाला एक गेर-कानूनी आयकर सर्वे (Income-tax Survey), एक आयकर निरीक्षक व्यापारी के यहाँ आयकर सर्वे (Income-tax Survey) के लिए सक्षम नहीं होता है और क्या है आयकर सर्वे के सम्बन्ध में एक आयकर निरीक्षक के अधिकार (Rights of Income-tax Inspector) है ?

1. यह मामला पिछली सुमेरपुर के बस्तीमल बाफना (Vastimal Bafna) की कहानी से ही जुड़ा हुआ है.

2. व्यापारी के यहाँ सर्वे आयकर निरीक्षक (Income-tax Inspector) द्वारा किया गया.

3. इंस्पेक्टर को बाकायदा आयकर अधिकारी सुमेरपुर (Income-tax Officer Sumerpur) द्वारा अधिकृत किया गया था.

4. किसी जमाने में (2003 से पहले) आयकर अधिकारी सीधा सर्वे करने के लिए अधिकृत होता था.

5. वर्त्तमान क़ानून के अनुसार संयुक्त आयकर आयुक्त (Joint Commissioner Of Income-tax) के अधीनस्थ सक्षम इनकम टैक्स अथॉरिटी (Empowered Income-tax Authority),  संयुक्त आयकर आयुक्त से स्वीकृति लेकर ही सर्वे कर सकता है.

6. लेकिन धारा 133A (Section 133A of Income-tax Act 1961) के अनुसार सर्वे के सम्बन्ध में निरीक्षक के क्या-क्या स्वतंत्र अधिकार है –

(A) सर्वे स्थल पर उपलब्ध लेखा पुस्तके (Books Of Accounts) व अन्य दस्तावेजो (Documents)  का निरीक्षण (Inspection) कर सकता है.

(B) अपने द्वारा निरीक्षण  किये गए लेखा पुस्तको व अन्य दस्तावेजो पर पहचान के लिए उन्हें चिन्हित (Identification) कर सकते है और उनकी नक़ल (Copy) ले सकता है.

(C) विवाह (Marriages), इवेंट (Events) व अन्य उत्सवो (Functions) के खर्चो (Expenditures) के सम्बन्ध में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सूचनाये ले सकता है और बयान भी ले सकता है.

(D) लेकिन आम सर्वे से जुड़े महत्वपूर्ण काम एक निरीक्षक नहीं कर सकता-

(a) स्टॉक इन्वेंटरी (Stock Inventory) नहीं बना सकता.

(b) रोकड़ की इन्वेंटरी (Cash Inventory) नहीं बना सकता .

(c) व्यापारी के बयान (Statement) भी नहीं ले सकता.

7. लेकिन इस मामले ने ये सब-कुछ काम निरीक्षक ने ही किये जो कि अनाधिकृत था.

8. इसीलिये सर्वे के दौरान निरीक्षक द्वारा तेयार किये गए स्टॉक लिस्ट व बयान आदि को आयकर ट्रिब्यूनल – ITAT (27.04.2001) ने अनधिकृत व गेर-कानूनी माना.

9. सबक : स्वतंत्र रूप से एक आयकर निरीक्षक व्यापारी के यहाँ सर्वे करने के लिए अधिकृत ही नहीं है.

इस कहानी का सीए के.सी. मूंदडा का पूरा विडियो सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे.

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 !

क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 (25) (इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे) 1. यह ...

SiteLock