Tuesday, August 27, 2019

असाध्य बीमारियों का बिना दवाई-पर्ची के इलाज से ठगी और स्वास्थ्य से खिलवाड़ संभव है : स्वस्थ भारत – नया भारत – 1  

असाध्य बीमारियों का बिना दवाई-पर्ची के इलाज से ठगी और स्वास्थ्य से खिलवाड़ संभव है : स्वस्थ भारत – नया भारत – 1

स्वास्थ्य, बीमारी व इलाज पर नई श्रृंखला चालू कर रहे है. दर्शक भी अपना विडियो भेज सकते है, नया भारत पार्टी घरेलु, देशी, सस्ती प्राकृतिक चिकित्सा व योग का समर्थक है लेकिन प्रमाणीकरण का हिमायती है. बाबा रामदेव और मदन दाती (शनि) का उद्दहरण. बीमारी कोई भी हो, उसका इलाज प्रकृति ने ही दिया है, इंसान तो प्रकृति के उस रहस्यमय इलाज की खोज कर रहा है.

बीमारी एक ऐसी समस्या है जिससे मरीज और परिजन बड़े आराम से ब्लैकमेल हो जाते है.देश में आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी इलाज के एक से एक बढ़कर वैद्ध्य, चिकित्सक और हकीम उपलब्ध है.

ऑनलाइन के जमाने में कई लोग अपना परिचय और दावा रखने लगे. हमें तो खुशी यह सोचकर होती है कि एलोपेथी के साथ अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी लेकिन लगता है, अभी भी ढर्रा नहीं बदला है.

उदाहरण – एक नामचीन, वरिष्ठ व महंगे वैद्ध्जी केसे इलाज करते है.

उदाहरण – एक ऑनलाइन नामचीन होमियोपैथी चिकित्सक केसे इलाज करते है.

उदाहरण – एक ऑनलाइन नामचीन यूनानी हकीम केसे इलाज करते है.

ये सभी दवाई और दवाई के फोर्मुला को गुप्त रखते है. यानिकी पूरा इलाज गुप्त रखते है और मरीज को पता ही नहीं चलता कि कौन सी दवाई दी जा रही है. (न दवाई का नाम होता है और न ही फार्मूला) . पुराने इलाज और नए इलाज में तालमेल संभव नहीं है, जिससे भी सही इलाज संभव ही होता.

गारंटी से मरीजो के इलाज का दावा करते है लेकिन इलाज किये गए मरीजो का नाम तक नहीं बताते. धोखा-धडी की बहुत बड़ी संभावना रहती है. हमारा विश्वास है कि जो चिकित्सक इलाज की पर्ची नहीं देता, समझिये कुछ गड़बड़ है या सब कुछ सही नहीं है.

सरकार को गंभीरता से कुछ करना चाहिए. आप स्वयं जागिये, सोचिये, विचारिये और बीमारी से ब्लैकमेल मत होइए.

इस विषय पर  सीए के.सी. मूंदडा का पूरा विडियो सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे.

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक मामला, एक ही वर्ष और एक अधिकारी लेकिन फेसले दो – केसे हुआ?

एक मामला, एक ही वर्ष और एक अधिकारी लेकिन फेसले दो – केसे हुआ? आयकर अत्याचार और भ्रष्टाचार की सच्ची कहानिया – 6 (इस ...

SiteLock