Sunday, July 21, 2019

जीवन बीमा क्यों और कितना जरूरी : सामाजिक सुरक्षा – नया भारत (1)  

जीवन बीमा क्यों और कितना जरूरी :  सामाजिक सुरक्षा – नया भारत (1)

 

  1. नया भारत पार्टी दूसरी पार्टियों से अलग है.
  2. आज का विषय : जीवन बीमा (Life Insurance) क्यों और कितना जरूरी ?
  3. बीमा से क्या अर्थ है – अनहोनी से होने वाले आकस्मिक नुकसान की भरपाई

 

  1. कितनी तरह के बीमा.
  • जीवन बीमा
  • मेडिक्लेम बीमा
  • जनरल बीमा – वाहन बीमा, मरीन बीमा , कई तरह के बीमा.

 

  1. अनिवार्य बीमा Voluntary Insurance – स्वेच्छिक बीमा Voluntary Insurance
  2. जीवन बीमा जरूरी क्यों
  • अनिश्चित भविष्य को सुरक्षित करना.
  • विकास के साथ-साथ दुर्घटनाओ के चांस बढ़ते जा रहे है.
  • हालात – 1. सोभाग्यशाली होगा जिसकी मौत सड़क पर नहीं होगी
  1. सोभाग्यशाली होगा जिसकी अप्राकृतिक मौत नहीं होगी
  2. दुर्घटना में आप की गलती होना जरूरी नहीं ?

 

(d) परिवार को भविष्य के अनिश्चय से बचाने के लिए.

(e) कर्मचारियों और मजदूरों के बीमा से मालिक व व्यापार की सुरक्षा.

(f) सलाह और निवेदनपरिवार की सुरक्षा के लिए परिवार के आर्थिक रूप से जिम्मेदार हर व्यक्ति का बीमा अवश्य कराये. कल नहीं – आज ही कराये.

 

  1. बीमा कितना जरूरी
  • वाहन के मुकाबले आपकी जिन्दगी परिवार के लिए ज्यादा जरूरी.
  • वाहन बीमा अनिवार्य है इसलिए कराते है और जिन्दगी का क्यों नहीं.
  • परिवार के हर कमाऊ व्यक्ति का बीमा होना चाहिए.
  • परिवार के उस व्यक्ति का बीमा होना चाहिए, जिसके चले जाने से पीछे परिवार वितीय रूप से डिस्टर्ब / गड़बड़ हो जाता है.
  • बीमा कमाई का विषय नहीं होना चाहिए.
  • सिर्फ आयकर में छूट लेने के लिए बीमा नहीं होना चाहिए.
  • इसका कोई मीटर नहीं – लेकिन परिवार के आर्थिक स्थर के अनुसार होना चाहिए.
  • वाहन बीमा प्रीमियम राशि से ज्यादा जीवन बीमा का प्रीमियम होना चाहिए.
  • आपके वाहन से कही ज्यादा कीमती है आप और बीमा का प्रीमियम कम होता है वाहन से.
  • कम से कम बीमा प्रीमियम से ज्यादा से ज्यादा रकम का बीमा होना चाहिए.
  1. नया भारत चैनल को सब्सक्राइब करे
  2. नया भारत पार्टी को आज ही ज्वाइन करे और पार्टी के सक्रीय सदस्य भी बने.

इस विषय का विडियो सुनने के लिए यही क्लिक करे. 

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदर्श मोदी घोटाले के खिलाफ FIR का प्रस्तावित ड्राफ्ट : Naya Bharat – नया भारत

आदर्श मोदी घोटाले में FIR में क्या और केसे लिखे : Naya Bharat – नया भारत  इस चैनल के कई सब्सक्राइबर्स और आदर्श के ...

SiteLock