Tuesday, August 6, 2019

अब क्या करे आदर्श क्रेडिट सोसाइटी का प्रबंध, निवेशक व लिक्वीडेटर  

अब क्या करे आदर्श क्रेडिट सोसाइटी का प्रबंध, निवेशक व लिक्वीडेटर

 उम्मीद करता हूँ , अब तक आदर्श सोसाइटी से जुड़े लाखो निवेशको को विश्वास हो गया हो गया होगा कि –

  • आदर्श सोसाइटी में हजारो करोड़ का घोटाला हुआ है और देश के लगभग 20 लाख निवेशक इस घोटाले में फंस चुके है.
  • इस चैनल पर दिखाई गयी सारी बाते सच है और सच निकली.
  • इस घोटाले को खोलने में इस चैनल का कोई निजी स्वार्थ नहीं था बल्कि देश की एक सच्चाई को जन-हित में उजागर किया है.
  • यह चैनल देश में सच्चाई को देश के सामने रखने का प्रयास करेगा.

 

  1. आदर्श के मोदी प्रबंध ने घोटाला खुल जाने के बाद भी क्या गलतिया की
  • अभी तक जिस तरह से सरकारी लोगो का सहयोग लेते रहे, और सहयोग की गलतफहमी पालते रहे.
  • झूठ का सहारा लेकर निवेशको को धोखा जारी रखा.
  • सरकारी जांच एजेंसीज को असहयोग किया.
  • लिक्वीडेटर को काम नहीं करने देना.

 

  1. लिक्वीडेटर, रजिस्ट्रार और सरकार क्या करे
  • लिक्वीडेटर गुजरात हाईकोर्ट में इमानदारी व सक्रियता से यथा स्थिति को खारिज करवाये और SFIO से कुछ सीखे कि केसे दो-दो बार पेरोल मिल जाने के बाद भी घोटाले के मुखिया लोगो को बाहर नहीं आने दिया.

 

  • रजिस्ट्रार भी गुजरात हाईकोर्ट में इमानदारी व सक्रियता से यथा स्थिति को खारिज करवाये और SFIO से कुछ सीखे.

 

  • भारत सरकार खुद आगे आकर निवेशको का मार्ग दर्शन करे और क़ानून बनाकर निवेशको के हितो की रक्षा करे.

 

  1. आदर्श का मोदी प्रबंध अब क्या करे
  • वर्त्तमान प्रबंध (जो भी बाहर हो या हाई कोर्ट में सोसाइटी को represent कर रहा हो) आगे आकर निवेशको को बिना कुछ छिपाए सच्चाई बता दे.

 

  • सोसाइटी प्रबंध संबंधी सारे खर्चे बंद करे.

 

  • नयी देनदारी (liability) और नहीं बढाये.

 

  • खुद और निवेशको का भला चाहते हो तो लिक्वीडेटर को तत्काल काम करने दे.

 

  • सरकारी जांच एजेंसीज को सहयोग करे.

 

  • लिक्वीडेटर सक्रीय होते ही कई नए रास्ते खुल जायेंगे.

 

  1. आदर्श के सभी तरह के निवेशक अब क्या करे
  • अपने-अपने क्षेत्र के थाने में गंभीर धोखा-धडी की FIR दर्ज कराये –
  • धोखा-धडी में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से नीचे से लेकर ऊपर तक शामिल प्रत्येक व्यक्ति को आरोपी बनाए.

 

  • धोखा-धडी से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित प्रत्येक व्यक्ति को आरोपी बनाए.

 

  • प्रत्येक निवेशक FIR अकेला दर्ज कराये.

 

  • परिवार का कोई सक्षम सदस्य परिवार के सभी निवेशको के लिए सामूहिक FIR भी दर्ज करवा सकता है.

 

  • एक एजेंट अपने सभी ग्राहकों के लिए सामूहिक FIR भी दर्ज करवा सकता है.

 

  • सभी राज्यों में SOG गठित नहीं हुई है लेकिन आप अपनी FIR थाने में ही कराये और थाने द्वारा मना करने पर लैटर के साथ FIR SOG को भेजे.

 

  • अभी हाल ही जल्दबाजी में कोई मुकदमा कोर्ट या उपभोक्ता फोरम में नहीं करे.

 

  • पैसा वसूली के लिए फालतू पैसा खर्च नहीं करे.

 

  • सोसाइटी प्रबंध पर दबाव बनाए कि लिक्वीडेटर को काम करने दे –
  • FIR दर्ज करवाने से भी दबाव बनेगा.

 

  • सोसाइटी की स्थानीय शाखा पर अपने-अपने तरीको से सामूहिक प्रदर्शन करे.

 

  • सरकारी नौकरियों से रिटायर्ड व सीनियर निवेशक अपने अपने क्षेत्र में निवेशको को इमानादारे गाइड करे, संगठित करे और नेतृत्व प्रदान करे.

 

  • हर स्तर पर संघर्ष समिति टाइप संगठन / ग्रुप बनाए और संघर्ष करे.

 

  • फेसबुक ग्रुप ‘adarsh credit society निवेशक संघर्ष समिति’ के सक्रीय सदस्य बने

 

  • फेसबुक के ग्रुप ‘Naya Bharat – नया भारत’ के सक्रीय सदस्य बने.

 

  • यू ट्यूब चैनल ‘Naya Bharat’ सब्सक्राइब करे.

 

  • मै वादा करता हूँ कि – जिस दिन
  • फेसबुक ग्रुप ‘adarsh credit society निवेशक संघर्ष समिति’ में – 100000 सदस्य /
  • फेसबुक ग्रुप ‘Naya Bharat – नया भारत’ – 100000 सदस्य या
  • यू ट्यूब चैनल ‘Naya Bharat’ – 50000 सब्सक्राइबर

हो जायेंगे, उस दिन यदि मेरे से जुड़े निवेशक चाहेंगे तो मै स्वयं आगे आकर उनके लिए हर-संभव कायवाही करूंगा.

यदि  आपको इस विषय पर विडियो सुनना हो तो यहाँ क्लिक करके सुन सकते है.

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 !

क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 (25) (इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे) 1. यह ...

SiteLock