आज होगी ‘नया भारत पार्टी’ के संस्थापक सदस्यो व राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक

आज होगी ‘नया भारत पार्टी’ के संस्थापक सदस्यो व राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक
असाधारण रजिस्टर्ड उद्देश्यों के साथ रजिस्टर्ड पार्टी ‘नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party) ‘ के सभी संस्थापक सदस्यो व राष्ट्रीय परिषद की रजिस्ट्रेशन के बाद की पहली बैठक आज दिनांक 24 दिसम्बर,17 रविवार को नटराज गार्डन, सुमेरपुर सुबह 10 बजे होगी.
बैठकों में निम्न मुद्दो पर प्रस्ताव पास किये जायेंगे –
1. पार्टी के रजिस्टर्ड संविधान व नये नाम को स्वीकार करना।
2. प्रशासनिक कार्यो के लिए अधिकृत करना।
3. विभिन्न संयोजकों की नियुक्ति करना।
4. पार्टी के उद्देश्यों व पार्टी के प्रचार-प्रसार के संबंध में।
5. पार्टी फण्ड की व्यवस्थाएं व योजनाए।
6. पार्टी की नियमावली का प्रारूप तैयार करना।
7. बैठकों की सूचना व ऑनलाइन बैठको को मान्यता आदि ।
कल इस पार्टी की अपनी वेबसाइट nayabharatparty.in भी लांच की जा चुकी है जिसके द्वारा ऑनलाइन सदस्यता अभियान भी शुरू कर दिया गया है.

Related Post
