Wednesday, November 20, 2019

आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी द्वारा प्रकाशित ‘सदस्यों हेतु सूचना’ पर ‘नया भारत पार्टी’ ने उठाये प्रश्न ही प्रश्न.  

आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी द्वारा प्रकाशित ‘सदस्यों हेतु सूचना’ पर ‘नया भारत पार्टी’ ने उठाये प्रश्न ही प्रश्न.

 आदर्श मोदी ग्रुप (Adarsh Modi Group) की आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी (Adarsh Credit Co-operative Society) के प्रबंध निदेशक (Managing Director) ने 23 व 24 अगस्त 18 को देश के कई अखबारों  में ‘सदस्यों हेतु सूचना’ का प्रकाशन करवाया. इस सूचना में दिए गए स्पष्टीकरणों से असंतुष्ट होकर नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party) के अध्यक्ष (President) कैलाश चंद्रा (Kailash Chandra) ने जन-हित व निवेशको के हितो की रक्षार्थ एक आर.टी.आई आवेदन (RTI Application) पेश किया है.

 हालाकि इस आर.टी.आई आवेदन को सेंट्रल रजिस्ट्रार के समक्ष पेश किया गया है लेकिन इसमे पूछे गए प्रश्नों के पुख्ता व सही जबाव आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का प्रबंध भी दे सकता है.

 इस आर.टी.आई आवेदन में उठाये गए गंभीर प्रश्नों व  आपत्तियों व माँगी गयी सूचनाओं का अंग्रेजी में अनुवाद (English Translation) भी पाठको व आदर्श सोसाइटी निवेशको की जानकारी के लिए यही नीचे प्रस्तुत किया जा रहा है. अखबारों  में प्रकाशित ‘सदस्यों हेतु सूचना’ व भेजा गया आर.टी.आई आवेदन की फोटो प्रतिया भी यही नीचे अलग से प्रकाशित की जा रही है –

 (1) Whether ACCSL is working lawfully as per provisions of Multistate Co-operative  Societies Act, 2002 as claimed in above mentioned Notice ? क्या उपरोक्त सूचना में किए गए दावे अनुसार बहुस्तरीय सहकारी समिति अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के अनुसार आदर्श क्रेडिट सोसाइटी कानूनी रूप से काम कर रही है?

(2) Whether ACCSL is transacting only with it’s lawful members including non-individuals as per provisions of Multistate Co-operative  Societies Act, 2002 (including sec. 25) as claimed in above mentioned Notice ? क्या आदर्श क्रेडिट सोसाइटी उपरोक्त सूचना में किए गए दावे अनुसार बहुस्तरीय सहकारी समिति अधिनियम, 2002 (धारा 25 सहित) के प्रावधानों के अनुसार गैर-व्यक्तियों सहित अपने कानूनन सदस्यों के साथ ही लेनदेन कर रहा है?

 (3) Whether ACCSL is giving membership to it’s non-individuals members (including Companies) on the basis of Aadhaar Cards only as claimed in above mentioned Notice ?  If yes, which non-individuals have provided Aadhaar cards to ACCSL? क्या आदर्श क्रेडिट सोसाइटी उपरोक्त सूचना में किए गए दावे अनुसार आधार कार्ड के आधार पर अपने गैर-व्यक्तियों (कंपनियों सहित) को भी सदस्यता दे रहा है जबकि गैर-व्यक्तियों के पास आधार कार्ड होता ही नहीं है ? यदि हां, तो किन-किन गैर-व्यक्ति सदस्यों (जेसे- कंपनिया) ने आदर्श क्रेडिट सोसाइटी को आधार कार्ड प्रदान किए हैं?

 (4) Which subsidiary companies were created and incorporated by ACCSL as claimed in above mentioned Notice ? Please send me complete list of such subsidiary companies as information? उपरोक्त सूचना में किए गए दावे अनुसार आदर्श क्रेडिट सोसाइटी द्वारा कौन-कौन सी सहायक कंपनियों को बनाया गया और रजिस्टर्ड करवाया गया?

 (5) Whether above mentioned subsidiary companies were created and incorporated by ACCSL with the permission, sanction and within the knowledge of the Central Registrar? If yes, please copies of all such sanctions / permissions as information. क्या उपरोक्त तथाकथित सहायक कंपनियों को आदर्श क्रेडिट सोसाइटी द्वारा केंद्रीय रजिस्ट्रार की अनुमति, मंजूरी और उनकी जानकारी के तहत बनाया गया और रजिस्टर्ड करवाया गया था?)

 (6) Whether above mentioned all or some subsidiary companies were created and incorporated by ACCSL or the ACCSL took over the control over the existing companies? If the ACCSL took over the control over the existing companies, at which rates, with how much premium how many shares of these companies were purchased by  ACCSL? Please send complete list of such shares and companies with respective dates? क्या उपरोक्त सभी या कुछ सहायक कंपनियों को आदर्श क्रेडिट सोसाइटी द्वारा बनाया गया और रजिस्टर्ड करवाया गया या आदर्श क्रेडिट सोसाइटी ने मौजूदा कंपनियों पर नियंत्रण हासिल किया था? अगर आदर्श क्रेडिट सोसाइटी ने मौजूदा कंपनियों पर नियंत्रण हासिल किया था, तो किस दर पर, आदर्श क्रेडिट सोसाइटी द्वारा इन कंपनियों के कितने शेयर खरीदे गए थे?

 (7) How the ownership and control over such each subsidiary company is being enjoyed by the ACCSL as claimed in above mentioned Notice ? उपरोक्त सूचना में किए गए दावे अनुसार आदर्श क्रेडिट सोसाइटी द्वारा ऐसी प्रत्येक सहायक कंपनी पर स्वामित्व और नियंत्रण दावा किस आधार पर किया गया है ?)

(8) Which are those companies which are owned by ACCSL as claimed in above mentioned Notice and how the loans given to such companies are safe and secured ? कौन कौन सी कंपनियां आदर्श क्रेडिट सोसाइटी के स्वामित्व में हैं, जैसा कि उपरोक्त सूचना में दावा किया गया है और कैसे ऐसी कंपनियों को दिए गए ऋण सुरक्षित हैं?

 (9) Which Assets of such companies owned by ACCSL were hypothecated to ACCSL and whether all the loans are secured due to hypothecation of assets only as claimed in above mentioned Notice? उपरोक्त सूचना में किए गए दावे अनुसार आदर्श क्रेडिट सोसाइटी के स्वामित्व वाली ऐसी कंपनियों की संपत्तियों को आदर्श क्रेडिट सोसाइटी को रहन (गिरवी) रखा गया है और सिर्फ क्या इन कुछ संपत्तियों को आदर्श क्रेडिट सोसाइटी को रहन (गिरवी) रखने मात्र से सभी ऋण सुरक्षित हैं?)

 (10) When these companies were owned by ACCSL itself, then why assets of ACCSL were hypothecated to ACCSL ? (जब इन कंपनियों का स्वामित्व ही आदर्श क्रेडिट सोसाइटी के पास था, तो ऐसी कंपनियों की संपत्तियों को आदर्श क्रेडिट सोसाइटी को रहन (गिरवी) क्यों रखा गया है.  आदर्श क्रेडिट सोसाइटी को आदर्श क्रेडिट सोसाइटी की संपत्ति क्यों दी गई थी?)

 (11) Whether such companies are doing the business against  the objects of ACCSL, relevant Act  and the Co-operative Principles or not ? क्या ऐसी कंपनियां आदर्श क्रेडिट सोसाइटी के नियमो , प्रासंगिक अधिनियम और सहकारी सिद्धांतों के खिलाफ व्यापार कर रही हैं या नहीं? क्या ऐसी कंपनियां वो व्यापार कर रही है जो आदर्श क्रेडिट सोसाइटी कानूनन कर ही नहीं सकती?

 (12) Whether ACCSL has not given any loan to any individual and family as claimed in above mentioned Notice and loans were given only to non-individuals ? क्या आदर्श क्रेडिट सोसाइटी ने उपरोक्त सूचना में किए गए दावे अनुसार किसी भी व्यक्ति और परिवार को कोई ऋण नहीं दिया है और ऋण केवल गैर-व्यक्तियों को दिया गया था?

 (13) How many types of Audits are carried out for ACCSL ? Whether any audit (other than the Statutory audit by C.A.) has been carried out in the years 2017 and 2018 ? If yes, what was the outcome of such audits regarding irregularities? आदर्श क्रेडिट सोसाइटी के लिए कितने प्रकार के लेखापरीक्षा किए जाते हैं? क्या 2017 और 2018 में कोई ऑडिट (सीए द्वारा वैधानिक लेखा परीक्षा के अलावा) किया गया है? यदि हां तो,  अनियमितताओं के बारे में ऐसे लेखापरीक्षा में नतीजा क्या था?

 (14) Whether the ACCSL repaying it’s deposits timely and regularly as claimed in above mentioned Notice? क्या आदर्श क्रेडिट सोसाइटी उपरोक्त सूचना में किए गए दावे अनुसार समय पर और नियमित रूप से जमाओ  का भुगतान कर रही है?

 (15) Whether any investigation was carried out by the office of the Central Registrar ? If yes, no irregularities were found as claimed in above mentioned Notice? क्या केंद्रीय रजिस्ट्रार के कार्यालय द्वारा कोई जांच की गई थी? यदि हां तो , उपरोक्त सूचना में किए गए दावे अनुसार क्या कोई अनियमितता नहीं मिली?

 यदि इन प्रश्नों में से  किसी भी एक भी प्रश्न का उत्तर आदर्श क्रेडिट सोसाइटी के पक्ष में किसी के भी पास हो तो अवश्य ही कमेंट करे जिससे सभी का भला होगा और आर.टी.आई लेखक द्वारा और विस्तृत जानकारी मिल पायेगी.

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घ...

देश की अर्थ-व्यवस्था का भट्टा बैठाने में सहयोगी अनेको सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घोटाला.   Related ...

SiteLock