बन्दर के हमले में बुजुर्ग महिला घायल
घानेराव | पली | राजस्थान : कसबे में पिछले 5 माह से एक बन्दर ने उत्पात मचा रखा है. गुरूवार की देर शाम बन्दर ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला घायल हो गयी. महिला को अस्पताल में भरती करवाया गया. समाचार लिखने तक बुजुर्ग महिला अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रही थी.
Related Post





न्यूटन का गुरुत्त्वाकर्षण का सिद्धान्त गलत हैं – भारतीय पुरातन ज्ञान (भाग-25)
















