65250 करोड़ का काला धन ‘आय घोषणा स्कीम’ में घोषित ?
आय घोषणा योजना, 2016 (IDS, 2016) की समय सीमा 30 सितम्बर, 2016 को समाप्त हो चुकी है. उम्मीद यह की जा रही थी कि यह स्कीम कामयाब नहीं होगी लेकिन जेसी रिपोर्ट टी.वी. व अखबारों में आ रही है, 64275 लोगो ने लगभग 65250 करोड़ का काला धन घोषित किया है. यदि यह आंकड़ा सत्य है तो मानना पडेगा कि स्कीम शानदार सफल रही लेकिन यह तथ्य हजम नहीं हो रहा है. इस दरम्यान सोशल मीडिया व अखबारों में राज्य अनुसार काल्पनिक आंकड़े भी प्रकाशित कर दिए गए.
जो भी घोषणाये टी.वी. पर देखी गयी है उसमे सिर्फ 65250 करोड़ के काले धन की घोषणा की बात कही जा रही है, इन घोषनाओ में आय घोषणा योजना, 2016 (IDS, 2016) में हुई घोषणाओ का अलग से जिक्र नहीं किया जा रहा है. ऐसा लगता है कि सरकार कुछ छिपा रही है.
कुछ विशेषज्ञों को संदेह है कि यह सारा 65250 करोड़ का आंकड़ा सिर्फ और सिर्फ आय घोषणा योजना, 2016 का नही है बल्कि यह आशंका जताई जा रही है कि 01.06.2016 व 30.09.2016 के बीच जितने भी आयकर सर्वे व सर्च हुए, उनमे की गयी घोषनाये भी 65250 करोड़ में शामिल है.
कुछ आयकर सर्वे व सर्च में यह भी देखा गया है कि इन कार्यवाहियों के दोरान आय घोषणा योजना, 2016 के लिए भी सरेंडर करवाए गए तथा अच्छी मात्रा में आय को आय घोषणा योजना, 2016 की तरफ डाइवर्ट किया गया ताकि आय घोषणा योजना, 2016 को सफल बनाया जा सके. अत: जनता की शंका को दूर करने के लिए, अब सरकार को स्पष्ट रूप से व अलग से बताना चाहिए कि 01.06.2016 व 30.09.2016 के बीच आय घोषणा योजना, 2016 में कितना काला धन घोषित हुआ है तथा आयकर सर्वे व सर्च में कितना.