सुमेरपुर (राजस्थान) में एकातरे पानी की सप्लाई

सुमेरपुर : गत 1 जून, २०१६ से सुमेरपुर में पेयजल की सप्लाई एकातरे कर दिया गया है. सुमेरपुर राजस्थान के उन गिने चुने शहरो में से है जहा पानी / पेयजल की सप्लाई रोजाना होती रही है.
लेकिन इस बार संभावित मानसून की देरी व जवाई बाँध के घटते जल स्तर के कारण पानी की भारी कमी हो गयी है. पिचले कई वर्षो में भी एसा होता आया है. यदि समय पर मानसून नहीं आया तो हो सकता है , जवाई बाँध के डेड स्टोरेज के पाने को पंप करके पानी सप्लाई की जायेगी. पाने की भारी कमी के चलते मछलियों तथा मगमच्छाजेसे जलचरो के प्राण भी संकट में पद सकते है.
Related Post
