क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 !
क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 (25)
(इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे)
1. यह एपिसोड मुकेश मोदी (Mukesh Modi) को बड़ा समाजसेवी (Social Worker) और भगवान (God) मानने वाले और आदर्श मोदी ग्रुप (Adarsh Modi Group) के अंध-भक्तो को विशेष तोर से समर्पित है, जिनको ‘आदर्श मोदी घोटाला (Adarsh Modi Scam)’ अभी भी ‘घोटाला’ नहीं दिख रहा है.
2. आदर्श मोदी ग्रुप के क्या थे इरादे, शायद आप ही नहीं पूरे देश को जानना जरूरी है.
3. यह मै नहीं कह रहा हूँ बल्कि आदर्श सोसाइटी की मासिक पत्रिका (मुख-पत्र) ‘आदर्श सहकार सरिता’ ( Adarsh Sahakar Sarita) 1 सितम्बर 2017 को प्रकाशित एडिशन बता रहा है.
4. क्या है मिशन का नाम – आदर्श मिशन 2020 (Adarsh Mission 2020)
5. क्या है मिशन का लक्ष्य – 1 लाख ब्रांचेज (One Lac Branches).
(1) यानिकी देश के हर पांचवे गाँव में आदर्श की शाखा होती.
(2) देश का सबसे बड़ा संस्थान होती.
(3) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और LIC बहुत पीछे होती.
(4) शायद देश की सारी बैंक आदर्श सोसाइटी के सामने आदर्श बैंक (Adarsh Bank) की तरह की मामूली होती.
(5)देश का सबसे बड़ा रोजगार देने वाला संस्थान होता.
(6) जो काम शायद यह देश 2022 / 2024 तक नहीं कर पाता, मुकेश और राहुल मोदी 2020 तक ही पूरा कर देते.
(7) और जो हालत अभी राजस्थान (Rajasthan) के तीन जिलो (सिरोही, पाली और जालोर) के लुटे हुए पीडितो की है, उससे कई गुणा खराब हालत शायद देश के प्रत्येक जिले की होती.
6. आधार क्या था : ‘व्होल Whole थिंग Thing इज is देट that कि भैया, सबसे बड़ा रुपैया’
‘न क़ानून और न कन्हैया (नीति-धर्म), व्होल थिंग इज देट कि भैया, सबसे बड़ा रुपैया’.
7. उनकी शायद सोच बन चुकी थी कि बड़ा आर्थिक साम्राज्य स्थापित कर लेने पर किसी भी देश का प्रधान मंत्री भी आपसे मिलना चाहेगा.
8. लेकिन दोस्तों झूठ और गेर-क़ानून की बुनियाद पर आधारित दिन के उजाले में दिखाया गया झूठा सपना था जिससे मोदी परिवार ही नहीं देश के सेकड़ो लोगो को जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
9. सपना शायद एक बार सच भी हो जाता है लेकिन झूठ, फरेब, धोखा, ठगी अंतत: सब कुछ अंत कर देता है.
10. यदि आदर्श मिशन 2020 पूरा होता, तो शायद करोडो परिवार सड़क पर होते और पता नहीं कितनी आत्म-हत्याए होती जिसका अहसास और चिंता किसी को भी नहीं है.
मोदी सरकार ने आदर्श क्रेडिट सोसाइटी घोटाला करवाया है ।बीस लाख लोगों ने जिसमें अपना धन गंवाया है । भाजपा नेता मुकेश मोदी ने किया है यह घोटाला। नरेन्द्र मोदी है उसका रखवाला। अंधी-बहरी बन गई है मोदी सरकार भाई ।आदर्श क्रेडिट सोसाइटी निवेशकों की नहीं हो रही सुनवाई ।मोदी सरकार होश में आओ। जनता का धन वापस दिलाओ ।
आपकी बात में दम लगता है.
आपका थोड़ा परिचय भी लिखे. साथ ही आपसे आग्रह है कि आप नया भारत पार्टी भी ज्वाइन करे nayabharatparty.in पर.