Friday, September 20, 2019

आदर्श क्रेडिट सोसाइटी का लिक्वीडेटर केसे करेगा भुगतान – How Liquidator will make Payment  

आदर्श क्रेडिट सोसाइटी का लिक्वीडेटर केसे करेगा भुगतान – How Liquidator will make Payment

1. कुछ निवेशको की मांग पर जानकारी उपलब्ध करा रहे है.

2. लिक्वीडेटर होता क्या है. धारा- 86

3. लिक्वीडेटर की नियुक्ति के बाद सोसाइटी का प्रबंध लिक्वीडेटर में निहित होता है.

4. सेंट्रल रजिस्ट्रार का आदेश दिनांक 06.12.2018

5. देखिये – आदेश की कॉपी

6. आदर्श का मोदी प्रबंध गुजरात हाई कोर्ट गया. हाई कोर्ट ने 20.12 को सुनवाई पूरी कर यथा स्थिति Status Quo रखने के अंतरिम आदेश दिए.

7. 20.12 के आदेश की कॉपी

8. निवेशको का दुर्भाग्य – फाइनल आदेश कल तक हाईकोर्ट की वेबसाइट पर आदेश प्रकाशित नहीं हुआ है.

9. दूसरी तरफ – पत्र दिनांक 17.12.2018 द्वारा बताया कि हाई कोर्ट के आदेश से पहले दिनांक को ही लिक्वीडेटर चार्ज ले चुका है.

10. देखिये सम्बंधित RTI आदेश 25.0119 और पत्र दिनांक 17.12.2018

11. आज सोसाइटी का प्रबंधक कौन ? – सिर्फ लिक्वीडेटर- H.S.Patel.

12. उम्मीद करे – जल्दी ही यथास्थिति की स्थिति ख़त्म हो जायेगी और लिक्वीडेटर अपना काम सक्रियता से कर सकेगा.

13. अब प्रश्न आता है – आदर्श क्रेडिट सोसाइटी का लिक्वीडेटर केसे करेगा भुगतान .

14. सबसे पहले सोसाइटी का प्रबंध लिक्वीडेटर करेगा लेकिन व्यापार नहीं करेगा –

15. लिक्वीडेटर सोसाइटी के समापन का प्रबंध करेगा.

16. सोसाइटी की उधारी वसूल करेगा

17. सोसाइटी की सभी स्थाई सम्पतियो को बेचेगा.

18. सोसाइटी के सभी निवेशो, बैंक जमाओ व अन्य सम्पतियो से भी वसूली करेगा.

19. दूसरी तरफ सोसाइटी की देनदारी का निर्धारण करेगा – रिकॉर्ड से भी – निवेशको की मांगो से भी.

20. लिक्वीडेटर द्वारा तय प्रक्रिया अनुसार सभी निवेशको को अपने-अपने दावे पेश करने होंगे और स्वयं चलाकर भी पेश करे.

21. हमारी राय –

A. लिक्वीडेटर के सक्रीय होते ही सभी अपने-अपने दावे पेश करे.

B. निवेशक संयुक्त संगठन बनाकर ठगी पैसा सोसाइटी में लाने के लिए

अ. विभिन्न मजबूत कार्यवाहिया करे क्योकि लिक्वीडेटर भी आखिरकार सरकारी आदमी ही है.

आ. लिक्वीडेटर की गतिविधियों पर नजर रखे.

22. सक्रीय और जागरूक रहे अपने अधिकारों के लिए.

23. नया भारत पार्टी और मै स्वयं जरूरतमंदो की मदद व मार्गदर्शन करेंगे.

24. अपडेट रहने के लिए Naya Bharat चैनल को भी सब्सक्राइब करे.

इस विषय का विडियो सुनने के लिए यही क्लिक करे. 

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदर्श लिक्वीडेटर (Adarsh Liquidator) नियुक्ति आदेश रद्द – किसको खुशी किसको गम

आदर्श  लिक्वीडेटर नियुक्ति आदेश रद्द (Cancellation Of Adarsh Liquidation Order) – किसको खुशी किसको गम (इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ...

SiteLock