Sunday, July 7, 2019

How the Investors will get money back from ‘Adarsh Credit Cooperative Society (आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी से निवेशको को अपना निवेश वापिस केसे मिलेगा) – Adarsh Modi Scam  

How the Investors will get money back from ‘Adarsh Credit Cooperative Society (आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी से निवेशको को अपना निवेश वापिस केसे मिलेगा) – Adarsh Modi Scam 

 

सबसे पहले सभी एजेंट और निवेशक अंध-विश्वास, अंध-भक्ति और अंध-श्रद्धा से बाहर निकले. सिर्फ नाम बड़ा होने से कुछ नहीं होता – आशाराम और राम रहीम उद्दाहरण है. सच्चाई को स्वीकार करे कि निवेशक के  साथ धोखा हो गया है. धोखा-घोटाला सब के साथ हुआ है, चाहे maturity नहीं आई हो.

सभी पीड़ित – सभी निवेशक हर गाँव, शहर व जिला स्तर पर तत्काल संघर्ष समिति बनाए और सक्रियता से अपनी बात सरकारों तक पहुचाये – ज्ञापन दे और मीडिया के सामने अपने बात रखे. . कल नहीं आज करे यह काम. चुनाव चल रहे है, इस घोटाले को  प्रजातंत्र व अधिकार का मुद्दा भी बनाए और घोषणा करे कि वोट उसी को जो आपको आदर्श से पैसा दिलाएगा. अबी समय ज्यादा नहीं बचा है, जालोर-सिरोही जेसे ज्यादा पीड़ित क्षेत्रो में लोक सभा चुनावों में पीडितो के प्रतिनिधी खड़े हो और दोनों मुख्य राजनीतिक दलो पर दबाव बनाए. स्पष्ट घोषणा करे कि घोटाले में मदद करने वाली व लाभान्वित पार्टियों को वोट नहीं देंगे.

H. राजनीतिक पार्टियों से क्या मांगे या क्या चाहिए –
(a) आदर्श सोसाइटी को किसी अन्य सोसाइटी या बैंक में मर्ज करवा दे.

(b) आदर्श सोसाइटी के निवेशको की समिति बनाए जो लिक्वीडेटर को मदद करे काम को जल्दी निपटाने के लिए.

(c) अध्यादेश लाकर सभी ऋणी कंपनियों को सोसाइटी में मर्ज करवा दिया जाए.या

(d) अध्यादेश लाकर सभी ऋणी कंपनियों की सभी सम्पतियो के हक़ अधिकार सोसाइटी को दे दिए जाए.

(e) सोसाइटी से आदर्श-मोदी ग्रुप द्वारा गलत व गेर-कानूनी तरीको से हुई निकासी (कमीशन, वेतन आदि) की तत्काल वसूली करने के आदेश दे.

(f) सरकारी देनदारियो से पहले निवेशको को पहले हक़ व भुगतान मिले.

(g) अध्यादेश द्वारा नए क़ानून को भूतलक्षी प्रभाव से लागू करे (Banning of Unregulated Deposit Scheme Ordinance, 2019 / 21.02.2019) या

(h) ऐसे घोटालो के लिए नया क़ानून भूतलक्षी प्रभाव वाला बनाए जिसमे सरकारी देनदारियो से पहले निवेशको को पहले हक़ व भुगतान मिले.

(i) Banning of Unregulated Deposit Scheme Ordinance, 2019 / 21.02.2019 बहुत ही अस्पष्ट है.

(j) पार्टियों से ही पूछे, वो केसे मदद करेगी वसूली में.

I. लोकसभा चुनाव के बाद –
(a) धोखा-धडी की पूरी विगत के साथ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से धोखे धडी में शामिल लोगो के लिए मजबूत एवं विस्तृत FIR दर्ज कराये.
(b) पुलिस में जाने में ही डर लगता हो तो अपने सम्बंधित थाने या राजस्थान वाले SOG, जयपुर थाने को डाक द्वारा FIR भेजे – प्रतिलिपि – SP साहब को भी भेजे.
(c) साथ ही साथ लिक्वीडेटर के सामने क्लेम रखे – मदद के लिए संघर्ष समितियों से सलाह ले.
(d) सक्रीय संघर्ष समितियों को हम भी कानूनी सलाह देकर मदद करेंगे.

(e) यदि कुछ भी नहीं कर सकते है तो आपका सारा पैसा लगभग आयकर विभाग ले जाएगा और सभी राष्ट्र भक्त निवेशक अपने देश के लिए निवेश को न्योछावर मान कर रिफंड को भूल जाए और शान्ति की नींद सो जाए और लाटरी खुलने का सपना देखते रहे.

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदर्श मोदी घोटाले के खिलाफ FIR का प्रस्तावित ड्राफ्ट : Naya Bharat – नया भारत

आदर्श मोदी घोटाले में FIR में क्या और केसे लिखे : Naya Bharat – नया भारत  इस चैनल के कई सब्सक्राइबर्स और आदर्श के ...

SiteLock