Tuesday, August 6, 2019

पुनर्भुगतान क्लेम (Repayment Claim) करने के लिए आदर्श क्रेडिट सोसाइटी में कोई निवेश दो नंबर का नहीं  

पुनर्भुगतान क्लेम करने के लिए आदर्श क्रेडिट सोसाइटी में कोई निवेश दो नंबर का नहीं : Naya Bharat-नया भारत

1. मेरे पास सेकड़ो फ़ोन और प्रश्न आते है.

2. मुझे इस तथ्य जानकर बड़ी दया आती है कि अधिकाँश लोग क़ानून को समझने का अभी भी प्रयास ही नहीं करते और डरे और सहमे हुए अपने आप को भगवान भरोसे करके बेठे है.

3. आजकल सबसे ज्यादा प्रश्न – क्या दो नंबर के निवेश के लिए भी FIR / शिकायत / क्लेम किया जा सकता है ?

4. कई निवेशको को डराया जा रहा है या कई निवेशक गलतफहमी में है कि – उनका निवेश 2 नंबर का यह, इसलिए उनको चुप रहना चाहिए.

5. निवेश के समय सबसे बड़ा प्रलोभन दिखाया गया –

A. कोई टीडीएस नहीं होगा जिससे मेसेज दिया जाता कि सोसाइटी में निवेश आयकर मुक्त है.

B. आगे जोड़ दिया जाता कि आयकर विभाग को कोई जानकारी नहीं दी जाती है लेकिन एक केस में जानकारी दी गयी थी.

C. यह मेसेज दिया जा रहा था कि दो नंबर में निवेश करो, कोई पूछताछ नहीं होगी.

6. अब प्रश्न यह खडा होता है कि क्या पुनर्भुगतान क्लेम करने के लिए आदर्श क्रेडिट सोसाइटी में कोई निवेश दो नंबर का है –
A. कोई दो नंबर का निवेश नहीं है.
B. सभी कान खोल करके सुने. क्यों ?
C. सारी जानकारी आयकर विभाग के पास है ?
D. जिस साल में निवेश किया, दो नंबर का निवेश हो सकता है लेकिन आज नहीं.
E. आप चुप रहे या क्लेम नहीं भी करे, तो भी आयकर विभाग अपनी जानकारी के अनुसार कार्यवाही कर सकता है.
F. निवेश कब का है, इसका भी बहुत महत्त्व होता है.
G. आयकर विभाग की कार्यवाही से बचने के लिए भी आपको जागते रहना पडेगा और किसी अच्छे जानकार, विश्वसनीय और इमानदार सीए से सलाह लेनी होगी.

7. ध्यान रहे और निश्चिन्त हो जाए – पुनर्भुगतान क्लेम करने के लिए आदर्श क्रेडिट सोसाइटी में कोई निवेश दो नंबर का नहीं है.

 

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 !

क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 (25) (इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे) 1. यह ...

SiteLock