क्या अब आप दो सेविंग बैंक खाते नहीं रख सकेंगे – बहुत बड़ी बात ..??
क्या अब आप दो सेविंग बैंक खाते नहीं रख सकेंगे – बहुत बड़ी बात ..??
एक नये सरकारी आदेश अनुसार अब आप अपने दो-दो सेविंग खाते नहीं रख सकते। सरकार ने सभी खाताधारकों को अपने बैंक खातों में अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल्स जमा करवाने का आदेश दिया है। जिस भी बैंक खाते में यह डिटेल्स नहीं होगी वह खाता 1 जून से बंद कर दिया जायेगा।
सभी बैंको में न्यू अकाउंट ओपनिंग सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया गया है। बिना पैन कार्ड और आधार कार्ड के कोई भी बैंक खाता नहीं खुल पायेगा।
अगर आपका दो अलग अलग बैंको में सेविंग खाता है और दोनों खातों में पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल्स भी जमा की गई हुई है, तब भी उसमे से आपका सिर्फ एक ही खाता एक्टिव (active) रहेगा। दोनों में से एक खाता अपने आप बंद हो जायेगा।
उदहारण के तौर पे अगर आपका एक खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( S.B.I ) में है और आप किसी अन्य बैंक में खाता खुलवाने जाते है तो आपका खाता नहीं खोला जाएगा। आपको पहले अपना पुराना खाता बंद करवाना होगा फिर ही नया खाता खुल पायेगा।
यह व्यवस्था अभी सिर्फ सेविंग खातों (Saving account) के लिए शुरू की गई है, चालू खातों (Current account) के लिए अभी कोई आदेश नहीं आया है. सहकारी बेंको व non-computerised बेंको पर यह नियम हाल-फिलहाल लागू नहीं होगा. – सोहिल दम्मानी,इंदौर (Sohil Dammani, Indore)