बिना गोली, दवाई व इंजेक्शन के चुम्बकीय एक्युप्रेसर द्वारा निशुल्क इलाज का सुमेरपुर कैंप का आज अंतिम दिन
बिना गोली, दवाई व इंजेक्शन के चुम्बकीय एक्युप्रेसर द्वारा निशुल्क इलाज का सुमेरपुर कैंप का आज अंतिम दिन
आज कैंप का तीसरा व अंतिम दिन है. इस चिकित्सा का लाभ प्राप्त करने वाले मरीजो के उत्साह के कारण कैंप अवधि बढ़ाने की मांग की जा रही है लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैंप का आज ही अंतिम दिन होगा. कैंप व्यवस्थापको के अनुसार आज अंतिम दिन कैंप १ बजे तक ही जारी रहेगा, अत: जिनको भी इस कैंप का लाभ लेना हो, आज समय रहते नटराज गार्डन, सुमेरपुर पहुच कर अपनी पर्ची बनवा ले.
जेसा कि बताया गया है , चुम्बकीय एक्युप्रेसर द्वारा निशुल्क इलाज लगभग सभी बीमारियों (शारीरिक टूट-भाग को छोड़कर) का इलाज इस कैंप में दिया जा रहा है. विशेष तोर पर सभी असाध्य व गंभीरतम बीमारियों का इलाज भी बिना किसी गोली व इंजेक्शन के इस कैंप में दिया जा रहा है. उन बीमारियों का इलाज भी दिया जा रहा है है जिनका इलाज एलोपेथी में संभव ही नहीं है. शरीर के हर ऑर्गन का इलाज यहाँ बड़ी सफलता से दिया जा रहा है. एक तरह से पूर्ण रूप से सरल प्राकृतिक चिकित्सा सिखाई जा रही है जिससे घर पर मरीज स्वयं या परिजन के सहयोग से अपना इलाज कर सकता है.
आज तीसरे दिन दिनांक 7 जनवरी को सुबह 9 बजे ही कैंप प्रारम्भ हो जाएगा तथा एक ही पारी में (दोपहर 1 बजे तक) चलेगा. इलाज के लिए आवश्यक सामग्री भी आयोजको द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है. कैंप राजस्थान के सुमेरपुर में स्टेशन रोड पर स्थित्त नटराज गार्डन में चल रहा है.
न्यूज़ क्लब की राय है सभी नजदीकी पाठको को इस कैंप का लाभ अवश्यउठाना चाहिए क्योकि इलाहाबाद बहुत दूर है तथा आना-जाना काफी खर्चीला भी है.