भष्टाचार के खिलाफ राजस्थान लोकायुक्त का उपयोग केसे करे (अंतिम भाग–4)

भष्टाचार के खिलाफ राजस्थान लोकायुक्त का उपयोग केसे करे (अंतिम भाग–4)
जागरूक पाठको ने ‘भष्टाचार के खिलाफ राजस्थान लोकायुक्त का उपयोग केसे करे’ पर पिछले दो लेख भाग-1, भाग-2 व भाग-3 पढ़े होंगे. जिसमें बताया गया था कि किन-किन मामलों में राजस्थान लोकायुक्त के समक्ष शिकायत की जा सकती है, किन-किन लोक सेवको के विरूद्ध शिकायत की जा सकती है, किन-किन लोक सेवको के विरूद्ध शिकायत नहीं की जा सकती है तथा शिकायत करने की प्रक्रिया क्या है.
आज के इस लेख की अंतिम कड़ी में राजस्थान लोकायुक्त को की जाने वाली शिकायत से जुडी अन्य सूचनाये व शिकायत का प्रारूप आदि उपलब्ध करवाई जा रही है.
राजस्थान लोकायुक्त का पोस्टल पता
लोकायुक्त सचिवालय राजस्थान
शासन सचिवालय परिसर
जयपुर-302005
राजस्थान लोकायुक्त के संपर्क सूत्र
फ़ोन : 0141-2227999
फैक्स : 0141-2227083
ई-मेल : [email protected]
वेबसाइट : lokayukta.rajasthan.gov.in
इसी लेख के यही नीचे सभी जागरूक पाठको के लिए शिकायत का विहित (Prescribed) प्रारूप (फॉर्म) व शपथ पत्र का प्रारूप उपलब्ध करवाया जा रहा है. नीचे उपलब्ध प्रारूप को JPG Format से Word Format में कन्वर्ट करके या विषयवस्तु को पुन: टाइप करके काम में लिया जा सकता है.
Related Post

Can I send my grievances by Email
No