मजबूरी में बिना टिकट वालो को चलती ट्रेन में बिना जुर्माना मिलेगा टिकट – भारतीय रेल का तोहफा
मजबूरी में बिना टिकट वालो को चलती ट्रेन में बिना जुर्माना मिलेगा टिकट – भारतीय रेल का तोहफा
कई बार टिकट काउंटर पर लम्बी लाइन के चलते या ट्रेन छूटने वाली ही होती हो, तो यात्री को या तो अपनी ट्रेन छोड़नी पड़ती है या बिना टिकट ही ही ट्रेन में चढ़ना पड़ जाता है. इस तरह से बिना टिकट ट्रेन में चढ़ना गुनाह है जिसके लिए जुर्माना भरना होता है तथा सजा का भी प्रावधान भी है. लेकिन अब इस समस्या से निजात पाने के लिए रेलवे ने एक नया तरीका निकाला है.
विश्वसनीय प्रेस के सूत्रों के अनुसार, अब अगर आप जल्दी में है तो ट्रेन में सफ़र के दौरान भी ट्रेन में ही टिकट खरीद सकेंगे. इससे ऐसे मजबूर यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. रेलवे के इस तोहफे से बिना टिकट यात्रा करने वाले अब बहाने नहीं बना सकेंगे लेकिन ट्रेन छूटने के डर से बिना टिकट लिए ट्रेन में चढने वालो के लिए यह बेहद अच्छी खबर है.
चलती ट्रेन में केसे मिलेगा टिकट : रेलवे ने एक अप्रैल से ही ऐसे लोगो को ट्रेनों में ही टिकट देने की व्यवस्था शुरू कर दी है. इसके लिए अब किसी भी इमानदार यात्री को ट्रेन से नीचे नहीं उतरना पडेगा. ट्रेन में टीटी से संपर्क कर उससे टिकट ले सकेंगे. अब आपको टी टी को देखकर न तो डरना और न ही छुपना है बल्कि जिम्मेदार नागरिक तरह टी टी को बताना कि किस कारण से वह बिना टिकट यात्रा कर रहा है. तब टी टी मात्र रू. 10/- के अतिरिक्त शुक्ल के साथ आपका टिकट बना देगा. इस कार्य के लिए टी टी लोगो को हैण्ड हेल्ड मशीने दी गयी है.