एक मामला, एक ही वर्ष और एक अधिकारी लेकिन फेसले दो – केसे हुआ?
एक मामला, एक ही वर्ष और एक अधिकारी लेकिन फेसले दो – केसे हुआ? आयकर अत्याचार और भ्रष्टाचार की सच्ची कहानिया – 6
(इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे)
1. यह कहानी वाकई रोचक होने के साथ साथ भ्रष्टाचार और अत्याचार की जीती जागती मिसाल है.
2. कहानी है एक सहायक आयकर आयुक्त, पाली (राजस्थान) की जो कि एल.एल.एम होने के कारण अपने आपको क़ानून का ज्ञाता समझता था.
3. कहानी है सुमेरपुर (राजस्थान) के नरेन्द्र सिंह चोधरी की.
4. एक गंभीर और उलझे हुए मामले में, भूल सुधार हेतु आयकर अधिनियम की धारा 154 के तहत पिता और पुत्र के दो आवेदन पर आदेश का मामला था. एक सुमेरपुर में और दूसरा पाली में.
5. मै स्वयं केस में करदाता का प्रतिनिधित्व कर रहा था, दोनों आयकर कार्यालय में.
6. मूल मामला अपील में लंबित था जोधपुर में.
7. आज का भाषण कुछ नए अंदाज में.
8. करदाता नरेन्द्र सिंह चोधरी का उस समय के एक शपथ-पत्र की फोटो कॉपी उपलब्ध है जिसको ही पढ़कर आपको सुनाने जा रहा हूँ. यह शपथ-पत्र आयकर विभाग की जांच के दौरान दिया गया था.
9. यह शपथ-पत्र अपने आप में भ्रष्टाचार की पूरी कहानी बयान कर रहा है और इसके नक़ल भी इसी विडियो के अंतिम भाग में पढ़ने को मिलेगी. कुछ समय बाद आप इसे newsclub.co.in पर भी पढ़ सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे.
10. तो सुनिए नरेन्द्र सिंह जी ने क्या लिखा इस भ्रष्टाचार की कहानी को लेकर.
11. ……………………………….शपथ पत्र से …………………………
12. अब करदाता के पास हो गए दो आदेश ? दोनों ही आदेशो को इसी विडियो के अंतिम भाग में आप देख सकेंगे.
13. करदाता ने पुन: इन दो आदेशो की भूल सुधार के लिए आवेदन किया लेकिन पूर्ण रूप से संतुष्ट हो जाने के बावजूद, अपने सीनियर पूर्व अधिकारी के आदेश में छेड़छाड़ करने से मना कर दिया और आवेदन खारिज कर दिया.
14. अब चला शिकायतों को दौर.
15. जबरदस्त प्रबंध और कानूनी दावपेच के चलते के कारण अधिकारी का कुछ नहीं बिगड़ा और करदाता की शिकायत रद्दी की टोकरी में फिकवाते रहे.
16. इन शिकायतों के चलते प्रमोशन भी अटका रहा लेकिन जोधपुर स्थित विभागीय समर्थन के चलते कैट ने प्रमोशन आदेश दे दिया.
17. इस दरम्यान, करदाता अपनी मूल अपील हाई कोर्ट से जीत चुका था, अत: करदाता थककर शांत हो गया.
18. लेकिन प्रमोशन में देरी होते देख, अफसर ने आयकर विभाग के मुखिया के खिलाफ अवमानना का मुकदमा दायर कर दिया जिससे डर कर विभाग ने तत्काल प्रमोशन देकर उसे जॉइंट कमिश्नर बना दिया लेकिन विभाग की तौहीन से विभाग नाराज हो गया और अब करदाता की शिकायत को पुन: खोला गया.
19. पूरी विभागीय जांच हुई और इस Joint कमीशनर को suspend तो नहीं किया लेकिन उसके सारे रिटायरमेंट के पेसे, पेंशन आदि सब कुछ रोक दी गयी जो कि पिछले 15-20 सालो से अटकी पडी है और शायद जिन्दगी भर नहीं मिलेगी लेकिन विभाग में की गयी कमाई के सामने यह 30-40 लाख की रकम ज्यादा बड़ी नहीं है.20. इस मुश्किल लड़ाई में करदाता नरेन्द्र सिंह चौधरी की हिम्मत व धेर्य की दाद देता हूँ.
21. इस मामले में एक चीज साफ़ है कि अफसर कितना भी गलत क्यों नहीं हो, प्रजातांत्रिक भारत में करदाता का ही बड़ा नुकसान होता है.
22. यह अलग बात है की 12 साल की लड़ाई के बाद, हाई कोर्ट से करदाता आराम से जीत गया लेकिन उसके नुकसान के लिए किसी भी अफसर को कोई दंड नहीं मिला.
23. यह थी पूरी कहानी एक हिम्मती करदाता की, जो कि करदाताओ के लिए बड़ी प्रेरणादायक है.
Related Post
- केसे एक आयकर निरीक्षक (Income-tax Inspector) ने कर डाला एक गेर-कानूनी आयकर सर्वे (Income-tax Survey)?
- केसे आयकर सर्वे (Incometax Survey) के एक केस मे स्टॉक को 100 गुणा कर दिया गया ?
- बदनाम आयकर अधिकारी राजेंद्र बोथरा (ITO Rajendra Bothara) को मिली तीसरी चार्जशीट (Charge-sheet) – अब सस्पेंशन (Suspension) ज्यादा दूर नहीं – अध्यक्ष, नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party)
- केसे और क्यों एक आयकर सर्वे टीम की आवास (Residence) में प्रवेश पर पिटाई कर दी गयी ?
- मंदी की ओर गिरती जा रही भारत की अर्थ-व्यवस्था के 10 बड़े कारण !
- इन्कम-टैक्स रेड (Search) और सर्वे (Survey) में क्या फर्क होता है – 1
- असाध्य बीमारियों का बिना दवाई-पर्ची के इलाज से ठगी और स्वास्थ्य से खिलवाड़ संभव है : स्वस्थ भारत – नया भारत – 1
- क्यों हाई कोर्ट में आयकर विभाग ने किया करदाता से समझोता और केसे अत्याचार के विरूद्ध लड़ी गयी लड़ाई
- क्या रिज़र्व बैंक (RBI) फिर से नोट-बंदी (Demonetization) या नोट-कमी करेगी ?
- आदर्श निवेशको को 6 माह में पैसा मिल सकता है, यदि मोदी सरकार चाहे : Naya Bharat-नया भारत
- पुनर्भुगतान क्लेम (Repayment Claim) करने के लिए आदर्श क्रेडिट सोसाइटी में कोई निवेश दो नंबर का नहीं
- आदर्श मोदी घोटाले पर 2014 में जागो भाई (Mr. Jago Bhai) ने जगाया, MP का टिकट कटवाया, फिर भी देश नहीं जागा.
सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घ...
देश की अर्थ-व्यवस्था का भट्टा बैठाने में सहयोगी अनेको सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घोटाला. Related ...
- आदर्श लिक्वीडेटर (Adarsh Liquidator) नियुक्ति आदेश रद्द – किसको खुशी किसको गम
- क्या रिज़र्व बैंक (RBI) फिर से नोट-बंदी (Demonetization) या नोट-कमी करेगी ?
- रोकड़ लेनदेन (Cash Transactions) पर कौन सी 17 पाबंदियो (Restrictions) से भी फेली आर्थिक मंदी (R...
- मंदी की ओर गिरती जा रही भारत की अर्थ-व्यवस्था के 10 बड़े कारण !
- आयकर सर्च-सर्वे में कुत्ता, करदाता, आयकर अधिकारी और आयकर ट्रिब्यूनल
- एक मामला, एक ही वर्ष और एक अधिकारी लेकिन फेसले दो – केसे हुआ?
- क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 !
- आदर्श मोदी घोटाले पर क्या कहता है PM मोदी जी का प्रधान मंत्री कार्याल�...
- आदर्श मोदी घोटाले पर 2014 में जागो भाई (Mr. Jago Bhai) ने जगाया, MP का टिकट कटवाया, फ�...
- नए प्रस्तावित क़ानून में आदर्श सोसाइटी पीडितो के लिए क्या है – 21
- कब्ज (Constipation) का अचूक घरेलू नुस्खा : स्वस्थ भारत – नया भारत (3)
- क्यों और केसे मिलेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर आयकर में 1.50 लाख रू. क...