कर्नाटक मंत्री पर आयकर की रेड – क्या सी.आर.पी.एफ की उपस्थिति जायज है – दर्ज हो सकती है FIR ?
कर्नाटक मंत्री पर आयकर की रेड – क्या सी.आर.पी.एफ / पुलिस की उपस्थिति जायज है – दर्ज हो सकती है FIR ?
03.08.2017 : कल सुबह से ही सारे मीडिया चेनल्स (Media Channels) पर व बाद में राज्य सभा (Rajya Sabha) में कर्नाटक के एक मंत्री (Karnataka Minister) डी. के. राजकुमार (D.K.Rajkumar) के विरूद्ध आयकर की रेड (Incometax Raid / Search) का मामला छाया रहा. टीवी चेनल्स पर कांग्रेस के कई नेताओं (Congress Leaders) ने एक गंभीर आरोप (Serious Allegation) लगाया कि भारत के इतिहास में पहली (First time in Indian History) बार एक इनकम टैक्स की रेड में सी.आर.पी.एफ. की तेनाती (CRPF in Income-tax Raid / Search) की गयी. एक दूसरा गंभीर आरोप यह भी लगाया गया है कि बिना राज्य सरकार की अनुमति के सी.आर.पी.एफ. की तेनाती किसी भी राज्य में नहीं की जा सकती.
गुजरात (Gujarat) व कर्नाटक (Karnataka) में चल रही राजनीतिक घटनाक्रम के सन्दर्भ में यह कार्यवाही व आरोप काफी महत्त्वपूर्ण हो जाती है. इस लेख में, आरोपों से हटकर देखने का प्रयास किया जाएगा कि क्या एक इनकम टैक्स की रेड में सी.आर.पी.एफ. की तेनाती जायज व क़ानून सम्मत है और क्या सी.आर.पी.एफ. के जवानो के विरूद्ध FIR भी दर्ज करवाकर (FIR Against CRPF Jawans) उन्हें दण्डित भी करवाया जा सकता है.
एक इनकम टैक्स की रेड में सी.आर.पी.एफ. की तेनाती जायज व क़ानून सम्मत है ? : मेरे व्यक्तिगत अनुभव के अनुसार आयकर की रेड में सी.आर.पी.एफ या पुलिस की साधारणतया कोई आवश्यकता नहीं होती है लेकिन करदाता को डराने-धमकाने या दबाव का माहोल बनाने के लिए राइफल धारी पुलिस का दुरूपयोग (Misuse of CRPF) किया जाता है. ऐसा आम व्यापारियों के साथ रोज होता रहता है लेकिन इस बार बड़े नेताओं के साथ हुआ इसलिए मामला चर्चामय हो गया.
आयकर अधिनियम,1961 (Income-tax Act, 1961) की धारा 132(2) के अनुसार रेड / सर्च के लिए अधिकृत अधिकारी (Authorised Officer) रेड के क्रियान्वयन (बिल्डिंग में प्रवेश करने के लिए, तलाशी लेने के लिए या तलाशी के लिए तोड़फोड़ करने के लिए आदि) में सहयोग करने के लिए किसी भी पुलिस अधिकारी, केंद्र सरकार के किसी भी अधिकारी या दोनों को बुला सकता है / तलब कर सकता है (Requisition of Police Officers and Central Govt. Officers) तथा ऐसा आदेशित (तलब किया हुआ) अधिकारी , रेड के लिए अधिकृत आयकर अधिकारी के आदेश को मानने के लिए बाध्य है.
अत: इस क़ानून के तहत ही सी.आर.पी.एफ या पुलिस की नियुक्ति की जाती है न कि भारत सरकार के किसी भी आदेश से. अत: कर्नाटक की इस आयकर रेड में सी.आर.पी.एफ के अफसरों की उपस्थिति कानूनन जायज है. लेकिन व्यवहार में यह भी देखा गया है कि मात्र एक पुलिस के अधिकारी को एक पत्र देकर पुलिस संख्या बताकर जवान मांग लिए जाते है जो कि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 132(2) के प्रावधानों के खिलाफ है क्योकि हर उपस्थित व्यक्ति, पुलिस या केंद्र सरकार का अधिकारी होना चाहिए तथा हरेक के पास रेड / सर्च के लिए अधिकृत आयकर अधिकारी का आदेश भी होना चाहिए.
आयकर अधिनियम के किसी भी प्रावधान के अनुसार आयकर विभाग के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को सर्च / रेड के दोरान हथियार रखने का अधिकार नहीं है, अत: उनके किसी भी सहयोगी को भी सर्च / रेड के दोरान हथियार रखने की इजाजत नहीं हो सकती क्योकि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 132(2) के अनुसार रेड के क्रियान्वयन के लिए किसी भी हथियार की कोई जरूरत नहीं होती. कोई भी बताये कि राइफल / AK 47 से रेड का कोन सा काम किया जा सकता है. अभी कुछ ही दिनों पहले एक सर्वे की अपील की सुनवाई के दोरान आयकर ट्रिब्यूनल (Income-tax Tribunal – ITAT) में खुले तोर पर आयकर ट्रिब्यूनल के सदस्य ने कहा था कि बिना दबाव बनाए कोन सरेंडर करता है ?
लेकिन मेरी स्पष्ट कानूनी राय है कि AK 47 या अन्य हथियारों का किसी भी रूप में उपयोग आयकर रेड में करना गेर-कानूनी है (Illegal) तथा अधिकृत आयकर अधिकारी के प्रत्येक सी.आर.पी.एफ जवान के लिए अलग-अलग आदेश के अभाव में, उनकी उपस्थिति भी गेर-कानूनी है. हालाकि कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए, ऐसे आदेश पिछली तारीखों (बेक डेट) अभी भी / कभी भी बनाए जा सकते है.
दर्ज हो सकती है FIR ? : एक तरफ सशस्त्र प्रत्येक सी.आर.पी.एफ जवान की तेनाती व रेड में हथियारों का उपयोग गेर-कानूनी है तथा दूसरी तरफ मामला प्रत्यक्षत: राजनीतिक है. अत: यदि पीड़ित करदाता को कर्नाटक की पुलिस मदद करे (जिसकी बहुत ज्यादा संभावना है) तो सी.आर.पी.एफ के एक-एक जवान या उन्हें आदेश देने वाले उच्चा अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज हो सकतीहै. यही नहीं करदाता के साथ किसी भी सी.आर.पी.एफ जवान या आयकर अधिकारी द्वारा की गयी ज्यादती के विरूद्ध भी FIR दर्ज हो सकती है. वर्त्तमान में चल रहे शह-मात के खेल में इस प्रकरण में ऐसी अनेक FIR अगले कुछ दिनों में दर्ज हो सकती है.
वित्त मंत्री का आश्चर्य जनक बयान : लगभग देश के सभी न्यूज़ चैनल्स पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सफाई दी कि सी.आर.पी.एफ जवान तो सिर्फ मंत्री को सर्च के काम को पूरा करने के लिए उसे घर पर ले जाने के लिए आये थे. लेकिन आयकर क़ानून में किसी भी करदाता को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का कोई अधिकार ही नहीं है.
सीए के.सी. मूंदड़ा / CA. K.C.Moondra
Related Post
- कर्नाटक मंत्री पर आयकर की राइफलधारी रेड – क्या देश अघोषितआपातकाल की तरफ बढ़ रहा – एक अशुभ संकेत ?
- भारतीय राजनीतिक नेताओं के सारे पाप धोने वाला / शुद्धिकरण करने वाला तीर्थ कौन सा है ?
- देश का एक केबिनेट मंत्री कितना झूठ बोल सकता है – देश के नागरिको को क्या सिखा रहे है ?
- Is the presence of Rifle Equipped CRPF Jawans in Income Tax Search Legal ? Can the FIR be lodged against CRPF Jawans?
- जीएसटी के रिटर्न (विवरण पत्र) सिर्फ रिटर्न ही है या व्यापारी की ‘योग्यता परीक्षा’ के लिए कठिन व लंबा प्रश्न पत्र ?
- बदनाम आयकर अधिकारी राजेंद्र बोथरा (ITO Rajendra Bothara) को मिली तीसरी चार्जशीट (Charge-sheet) – अब सस्पेंशन (Suspension) ज्यादा दूर नहीं – अध्यक्ष, नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party)
- आईटीओ राजेंद्र बोथरा पर भ्रष्टाचार व आदर्श ग्रुप सिरोही के साथ मिलीभगत का आरोप – नया भारत पार्टी द्वारा कार्यवाही की मांग
- आधुनिक विज्ञान से विकास हो रहा हैं या विनाश – भारतीय पुरातन ज्ञान (भाग-28)
- पेसिफिक मेडिकल कॉलेज जेसे प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अपनी दुकानदारी के लिए केसे फांसते है मरीजो को (रिपोर्ट – 1)
- आधुनिक विज्ञान से विकास हो रहा हैं या विनाश- भारतीय पुरातन ज्ञान (भाग-29)
- मोदीजी व भाजपा का इसमे कोई दोष नहीं है क्योकि उन्हें पहले समझ में ही नहीं आया.
- व्यवहारिक रूप से भारतीय जनतंत्र नेताओं के लिए न कि जनता के लिए ?
आदर्श लिक्वीडेटर (Adarsh Liquidator) नियुक्ति आदेश रद्द – किसको खुशी किसको गम
आदर्श लिक्वीडेटर नियुक्ति आदेश रद्द (Cancellation Of Adarsh Liquidation Order) – किसको खुशी किसको गम (इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ...
- क्या रिज़र्व बैंक (RBI) फिर से नोट-बंदी (Demonetization) या नोट-कमी करेगी ?
- रोकड़ लेनदेन (Cash Transactions) पर कौन सी 17 पाबंदियो (Restrictions) से भी फेली आर्थिक मंदी (R...
- मंदी की ओर गिरती जा रही भारत की अर्थ-व्यवस्था के 10 बड़े कारण !
- आयकर सर्च-सर्वे में कुत्ता, करदाता, आयकर अधिकारी और आयकर ट्रिब्यूनल
- एक मामला, एक ही वर्ष और एक अधिकारी लेकिन फेसले दो – केसे हुआ?
- क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 !
- आदर्श मोदी घोटाले पर क्या कहता है PM मोदी जी का प्रधान मंत्री कार्याल�...
- आदर्श मोदी घोटाले पर 2014 में जागो भाई (Mr. Jago Bhai) ने जगाया, MP का टिकट कटवाया, फ�...
- नए प्रस्तावित क़ानून में आदर्श सोसाइटी पीडितो के लिए क्या है – 21
- कब्ज (Constipation) का अचूक घरेलू नुस्खा : स्वस्थ भारत – नया भारत (3)
- क्यों और केसे मिलेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर आयकर में 1.50 लाख रू. क...
- आदर्श निवेशको को 6 माह में पैसा मिल सकता है, यदि मोदी सरकार चाहे : Naya Bharat-न...