Wednesday, August 14, 2019

केसे आयकर सर्वे (Incometax Survey) के एक केस मे स्टॉक को 100 गुणा कर दिया गया ?  

केसे आयकर सर्वे (Incometax Survey) के एक केस मे स्टॉक को 100 गुणा कर दिया गया ?

केसे आयकर सर्वे (Incometax Survey) के एक केस मे स्टॉक को 100 गुणा कर दिया गया ? – 2

1. यह पुराना मामला भी है राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर संभाग (Jodhpur Division) के सुमेरपुर (Sumerpur) का.
2. व्यापारी का नाम है – वस्तीमल बाफना (Vastimal Bafna).
3. फर्म का नाम – Vastimal Ashok Kumar वस्तीमल अशोक कुमार (कपडे का होलसेल व्यापारी) के विरूद्ध 27.08.91 to 27.08.91 को सर्वे (Survey) किया गया था.

4. पेंट कटपीस (Paint Cut-piece) का भी काम था.

5. सारे पेंटकट पीस 1.20 मीटर, 2.40 मीटर, 3.60 मीटर और 4.80 मीटर कट के थे.

6. आयकर निरीक्षक (Income-tax Inspector) ने स्टॉक लिस्ट (Stock List) बनाते वक्त सभी पेंट कट पीस साइज़ में पॉइंट (Point) / डॉट/बिन्दु जान बूझकर नहीं लगाया जिससे एक-एक पेंट पीस 120 मीटर, 240 मीटर, 360 मीटर और 480 मीटर (Meter) हो गया.

7. यानिकी स्टॉक 100 गुणा (Stock Hundred Times) कर दिया गया.

8. मजे की बात – व्यापारी चाल नहीं समझ पाया और उसने भी लापरवाही ( Carelessness) और विश्वास (Good Faith) में फाइनल स्टॉक लिस्ट पर हस्ताक्षर (Signature) कर दिए.

9. आयकर ट्रिब्यूनल (Income Tax Appellate Tribunal) में बताया गया कि
 भारत की कोई टेक्सटाइल मिल (Textile Mill) 120 मीटर लंबा एक पीस तो क्या थान भी नहीं बनाती

 वजन (Weight) तक बताया गया.

 एक थान को पकड़ना, उठाना और नापना (Measurement) भी असंभव.

 दूकान में लगी रेक के फोटो पेश करके बताया कि इतना बड़ा थान किसी भी रेक में रखना भी संभव नहीं है.

 उस स्टॉक की मिलो की पैकिंग स्लिप (Mill’s Packing Slip)  तक प्रस्तुत की जिसमे 1.20 मीटर, 2.40 मीटर, 3.60 मीटर और 4.80 मीटर की साइज़ ही दर्शाई गयी.

10. इसे कहते है ‘सावधानी हटी – दुर्घटना घटी’ .

11. इसी लिए मै हमेशा कहता रहा कि आयकर सर्च-सर्वे में आये किसी भी अधिकारी पर विश्वास नहीं करे क्योकि वो आया ही है,

(अ) आपको नुकसान पहुचाने के लिए.
(आ) सरकारी ड्यूटी (Government Duty) करने / सरकारी टारगेट (Government Target) पूरा करने.

इस कहानी का सीए के.सी. मूंदडा का पूरा विडियो सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे. 

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 !

क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 (25) (इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे) 1. यह ...

SiteLock