केसे एक आयकर निरीक्षक (Income-tax Inspector) ने कर डाला एक गेर-कानूनी आयकर सर्वे (Income-tax Survey)?
केसे एक आयकर निरीक्षक (Income-tax Inspector) ने कर डाला एक गेर-कानूनी आयकर सर्वे (Income-tax Survey)?
केसे एक आयकर निरीक्षक (Income-tax Inspector) ने कर डाला एक गेर-कानूनी आयकर सर्वे (Income-tax Survey), एक आयकर निरीक्षक व्यापारी के यहाँ आयकर सर्वे (Income-tax Survey) के लिए सक्षम नहीं होता है और क्या है आयकर सर्वे के सम्बन्ध में एक आयकर निरीक्षक के अधिकार (Rights of Income-tax Inspector) है ?
1. यह मामला पिछली सुमेरपुर के बस्तीमल बाफना (Vastimal Bafna) की कहानी से ही जुड़ा हुआ है.
2. व्यापारी के यहाँ सर्वे आयकर निरीक्षक (Income-tax Inspector) द्वारा किया गया.
3. इंस्पेक्टर को बाकायदा आयकर अधिकारी सुमेरपुर (Income-tax Officer Sumerpur) द्वारा अधिकृत किया गया था.
4. किसी जमाने में (2003 से पहले) आयकर अधिकारी सीधा सर्वे करने के लिए अधिकृत होता था.
5. वर्त्तमान क़ानून के अनुसार संयुक्त आयकर आयुक्त (Joint Commissioner Of Income-tax) के अधीनस्थ सक्षम इनकम टैक्स अथॉरिटी (Empowered Income-tax Authority), संयुक्त आयकर आयुक्त से स्वीकृति लेकर ही सर्वे कर सकता है.
6. लेकिन धारा 133A (Section 133A of Income-tax Act 1961) के अनुसार सर्वे के सम्बन्ध में निरीक्षक के क्या-क्या स्वतंत्र अधिकार है –
(A) सर्वे स्थल पर उपलब्ध लेखा पुस्तके (Books Of Accounts) व अन्य दस्तावेजो (Documents) का निरीक्षण (Inspection) कर सकता है.
(B) अपने द्वारा निरीक्षण किये गए लेखा पुस्तको व अन्य दस्तावेजो पर पहचान के लिए उन्हें चिन्हित (Identification) कर सकते है और उनकी नक़ल (Copy) ले सकता है.
(C) विवाह (Marriages), इवेंट (Events) व अन्य उत्सवो (Functions) के खर्चो (Expenditures) के सम्बन्ध में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सूचनाये ले सकता है और बयान भी ले सकता है.
(D) लेकिन आम सर्वे से जुड़े महत्वपूर्ण काम एक निरीक्षक नहीं कर सकता-
(a) स्टॉक इन्वेंटरी (Stock Inventory) नहीं बना सकता.
(b) रोकड़ की इन्वेंटरी (Cash Inventory) नहीं बना सकता .
(c) व्यापारी के बयान (Statement) भी नहीं ले सकता.
7. लेकिन इस मामले ने ये सब-कुछ काम निरीक्षक ने ही किये जो कि अनाधिकृत था.
8. इसीलिये सर्वे के दौरान निरीक्षक द्वारा तेयार किये गए स्टॉक लिस्ट व बयान आदि को आयकर ट्रिब्यूनल – ITAT (27.04.2001) ने अनधिकृत व गेर-कानूनी माना.
9. सबक : स्वतंत्र रूप से एक आयकर निरीक्षक व्यापारी के यहाँ सर्वे करने के लिए अधिकृत ही नहीं है.
इस कहानी का सीए के.सी. मूंदडा का पूरा विडियो सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे.
Related Post
- केसे आयकर सर्वे (Incometax Survey) के एक केस मे स्टॉक को 100 गुणा कर दिया गया ?
- केसे और क्यों एक आयकर सर्वे टीम की आवास (Residence) में प्रवेश पर पिटाई कर दी गयी ?
- इन्कम-टैक्स रेड (Search) और सर्वे (Survey) में क्या फर्क होता है – 1
- क्यों हाई कोर्ट में आयकर विभाग ने किया करदाता से समझोता और केसे अत्याचार के विरूद्ध लड़ी गयी लड़ाई
- बदनाम आयकर अधिकारी राजेंद्र बोथरा (ITO Rajendra Bothara) को मिली तीसरी चार्जशीट (Charge-sheet) – अब सस्पेंशन (Suspension) ज्यादा दूर नहीं – अध्यक्ष, नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party)
- असाध्य बीमारियों का बिना दवाई-पर्ची के इलाज से ठगी और स्वास्थ्य से खिलवाड़ संभव है : स्वस्थ भारत – नया भारत – 1
- आयकर निरीक्षक व अनधिकृत / असशक्त अधिकारियों द्वारा किया गया आयकर सर्वे गेर-कानूनी / शून्य होता है.
- भारतीय राजनीतिक नेताओं के सारे पाप धोने वाला / शुद्धिकरण करने वाला तीर्थ कौन सा है ?
- जीएसटी के रिटर्न (विवरण पत्र) सिर्फ रिटर्न ही है या व्यापारी की ‘योग्यता परीक्षा’ के लिए कठिन व लंबा प्रश्न पत्र ?
- क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 !
- बिना कोई दवाई और इलाज, जिन्दगी भर बाल काले-घने (Black & Dense Hair) और चेहरा जवान (Young Face) रह सकता है : स्वस्थ भारत – नया भारत (2)
- व्यवहारिक रूप से भारतीय जनतंत्र नेताओं के लिए न कि जनता के लिए ?
क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 !
क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 (25) (इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे) 1. यह ...
- आदर्श मोदी घोटाले पर क्या कहता है PM मोदी जी का प्रधान मंत्री कार्याल�...
- आदर्श मोदी घोटाले पर 2014 में जागो भाई (Mr. Jago Bhai) ने जगाया, MP का टिकट कटवाया, फ�...
- नए प्रस्तावित क़ानून में आदर्श सोसाइटी पीडितो के लिए क्या है – 21
- कब्ज (Constipation) का अचूक घरेलू नुस्खा : स्वस्थ भारत – नया भारत (3)
- क्यों और केसे मिलेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर आयकर में 1.50 लाख रू. क...
- आदर्श निवेशको को 6 माह में पैसा मिल सकता है, यदि मोदी सरकार चाहे : Naya Bharat-न...
- इन्कम-टैक्स रेड (Search) और सर्वे (Survey) में क्या फर्क होता है – 1
- पुनर्भुगतान क्लेम (Repayment Claim) करने के लिए आदर्श क्रेडिट सोसाइटी में कोई �...
- बिना कोई दवाई और इलाज, जिन्दगी भर बाल काले-घने (Black & Dense Hair) और चेहरा जवान...
- आदर्श मोदी घोटाले के खिलाफ FIR का प्रस्तावित ड्राफ्ट : Naya Bharat – नया भारत
- असाध्य बीमारियों का बिना दवाई-पर्ची के इलाज से ठगी और स्वास्थ्य से ख�...
- केसे और क्यों एक आयकर सर्वे टीम की आवास (Residence) में प्रवेश पर पिटाई कर दी ...