Friday, August 16, 2019

केसे और क्यों एक आयकर सर्वे टीम की आवास (Residence) में प्रवेश पर पिटाई कर दी गयी ?  

केसे एक आयकर सर्वे टीम की आवास (Residence) में प्रवेश पर पिटाई कर दी गयी और क्या ह आयकर सर्वे टीम (Income-tax Survey Team) व्यापारी के घर में भी सर्वे कर सकती है ?

1. यह मामला पिछली सुमेरपुर के बस्तीमल बाफना की कहानी से ही जुड़ा हुआ है.

2. व्यापारी की दूकान व घर दोनों एक ही बिल्डिंग के दो अलग-अलग भाग में थी.

3. सर्वे के दौरान उम्मीद के अनुरूप गड़बड़ व कागजात नहीं मिलने पर सर्वे टीम ने दूकान से आगे बढ़ कर घर वाले हिस्से में प्रवेश कर लिया (Entered in Residential Part of Premises).

4. जानकार व्यापारी द्वारा घर में प्रवेश पर आपति (Objection Of Businessman) करते देख, घर की औरते सक्रीय हो गयी और झाडुओ से धुनाई करने चालू कर दी.

5. जिससे सर्वे टीम को घर से बाहर निकलना पडा और घर की तलाशी नहीं ले पाए.

6. क्या है क़ानून –

(A) आयकर सर्वे व्यापार स्थल का ही किया जा सकता है (Only Business Premises can be surveyed).

(B) एसा किसी भी स्थान पर भी आयकर सर्वे किया जा सकता है जहा पर व्यापार से सम्बंधित स्टॉक, लेखा-पुस्तके और रोकड़ आदि रखी जाती है (Any place (including residence) where books of accounts and business related documents are kept, may be searched.

(C) व्यापारी के बयान के जरिये ऐसे अन्य स्थानों पर सर्वे की जाती है.

7. इस केस में व्यापारी ने कभी भी यह नहीं कहा कि व्यापार से जुडी हुई कोई भी सामग्री घर है, अत: घर में प्रवेश करना बिलकुल ही गेर-कानूनी था.

 

इस कहानी का सीए के.सी. मूंदडा का पूरा विडियो सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे.

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 !

क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 (25) (इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे) 1. यह ...

SiteLock