Saturday, November 23, 2019

देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी” का उद्भव.  

देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party)”  का उद्भव.

 

अभी हाल ही भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) नई दिल्ली द्वारा जारी पंजीयन के अनुसार “ नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party) “ नामक एक पार्टी की भारत में शुरूआत हुई है. इस पार्टी की स्थापना इसके संस्थापक अध्यक्ष कैलाश चंद्रा (Kailash Chandra) द्वारा की गयी है जो कि एक प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) है.

वर्त्तमान में इस पार्टी के अध्यक्ष कैलाश चंद्रा “नया भारत” नामक facebook ग्रुप के एडमिन भी है तथा News Club (newsclub.co.in) नामक एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल को ऑपरेट भी करते है. कैलाश चंद्रा के कई चर्चित लेख कई राष्ट्रीय स्तर के अखबारों में प्रकाशित हो चुके है. ‘भ्रष्टाचार लाइलाज नहीं’, ‘आदर्श बिक्रीकर क़ानून’ व ‘जनसंख्या की बाढ़ कल से रूक सकती है’ आदि लेख आज भी बहुत ही प्रसांगिक है.

देश में वर्तमान में स्थापित पार्टियों के मुकाबले इस पार्टी के उद्देश्य विल्कुल ही हटकर नई सोच वाले है. यह पार्टी क्या करने वाली है, सब कुछ इसके उद्देश्यों में पहले से ही पार्टी  संविधान में घोषित व रजिस्टर्ड है जो कि वर्तमान में किसी भी पार्टी के संविधान में नहीं है.  इस पार्टी के कई उद्देश्य तो बहुत ही चोकाने वाले व अद्भुत लगते है. ‘आयकर मुक्त भारत – Income-tax Free India’, ‘कम से कम 80% तक GST मुक्त भारत – GST Free India Up to 80% ’ , ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत – Corruption Free India’ व ‘शहरीकृत ग्रामीण भारत- Urbanized Rural India’ आदि कई ऐसे उद्देश्य है जो कि आज के परिद्रश्य में बड़े ही अद्भुत लगते है.

पार्टी अध्यक्ष के अनुसार पार्टी की लगभग अधिकाँश गतिविधिया ऑनलाइन रहेगी. सदस्यता, चयन, चुनाव व चन्दा आदि सभी गतिविधिया ऑनलाइन व पारदर्शी रहेगी तथा पार्टी के आतंरिक चुनाव व प्रजातांत्रिक चुनावी उम्मीदवारो का चयन भी विभिन्न योग्यताओं के आधार पर ही होगा. अध्यक्ष के अनुसार पार्टी की वेबसाइट लगभग तेयार है, जो कि  बहुत जल्दी ही लांच कर दी जायेगी.

Related Post

2 Responses to देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी” का उद्भव.

  1. Harnatham 9252227038

    With Best Wishes For Naya Bharat Party.From Long time I am thinking that I should linked with any New Indian Party which that it really think about our poor Country And Understand the real Democracy.that can change Traditional thinking ——
    What Is our party’s Fundamental Motto, Goal and Agenda for future Life of Our Party.

     
    • admin

      प्रिय हरनाथ जी,

      आपकी नई सोच का स्वागत है. नया भारत पार्टी का चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड agenda आप इसकी वेबसाइट nayabharatparty.in पर पढ़ सकते है. एक बार वेबसाइट nayabharatparty.in अवश्य विजिट करने का कष्ट करे. पार्टी, फेसबुक पर Naya Bharat – नया भारत ग्रुप व Naya Bharat Party पेज से भी जुड़े.

       

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घ...

देश की अर्थ-व्यवस्था का भट्टा बैठाने में सहयोगी अनेको सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घोटाला.   Related ...

SiteLock