Sunday, August 11, 2019

नोटबंदी योजना में केंद्रीय जिला सहकारी बैंको पर प्रतिबन्ध लगा  

नोटबंदी योजना में केंद्रीय जिला सहकारी बैंको पर प्रतिबन्ध लगा

 भारी फर्जीवाड़े की शिकायतों व फर्जीवाड़े की आशंका के चलते नोटबंदी योजना के तहत देश की सभी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंको पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है जहा पुराने-बंद नोटों को अब नहीं लिया जा रहा है.

 इस प्रतिबन्ध से ईमानदार  ग्राहकों को भारी तकलीफ उठानी पड रही है. दी सिरोही सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेंद्र कुमार हाडा ने एक ग्राहक को फ़ोन पर बताया कि भारत की सभी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंको पर नोटबंदी योजना के तहत रूपये स्वीकार करने व एक्सचेंज करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है.

 ध्यान रहे कि न्यू क्लब पर ही  को-ऑपरेटिव बैंको व कुछ प्राइवेट बैंको में चल रहे घोटालो की खबर आज ही प्रकाशित हुई है. सिरोही जेसे स्टेशन पर तो खुले आम नए नोट बिक रहे है जिसमे वहा कि सहकारी बैंको का मुख्य रोल है लेकिन प्रतिबन्ध सिर्फ सरकारी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंको पर ही लगाया गया है.

 सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंको के कर्मचारी स्वयं अन्य सहकारी बैंको की शरण में है तथा अपने स्वयं, परिजनों  व अन्य ग्राहकों के खाते अन्य सहकारी बैंको में खुला रहे है.

currency-attack-on-pakistan

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 !

क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 (25) (इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे) 1. यह ...

SiteLock