Saturday, November 23, 2019

500 व 1000 रूपये के नोट बदलने का सरल तरीका / प्रक्रिया (Currency Exchange Procedure)  

भारत में 500 व 1000 रूपये  के नोट (करेंसी) बंद किये जा चुके है जिनको आसानी से बदला जा सकता है. 500 व 1000 रूपये  के बंद नोट बदलने के तरीको / प्रक्रिया (Currency Exchange Procedure)  वरिष्ठ सीए. के.सी.मूंदड़ा  द्वारा दिए गए उत्तरों को यहाँ नीचे प्रश्नोत्तर के रूप में बहुत सरल हिन्दी भाषा में प्रस्तुत किया जा रहा है.

(क) 500 व 1000 रूपये के बंद नोट बदलने के संबंध में

> 500 व 1000 रूपये के नोट कब से बंद माने जायेंगे तथा बंद करने से क्या तात्पर्य है?

के.सी.मूंदड़ा  500 व 1000 रूपये  के नोट (करेंसी) 8 नवम्बर,2016 की रात 12 बजे से बंद किये गए है जिसका अर्थ यह है कि 500 व 1000 रूपये  के नोट विनिमय के लिए काम में नहीं लिए जा सकेंगे क्योकि उनकी विनिमय शंक्ति को समाप्त कर दिया गया है.

> क्या सरकार द्वारा 500 व 1000 रू के नोट बंद करने के बाद रद्दी हो चुके है ?

के.सी.मूंदड़ा  500 व 1000 रूपये  के नोट (करेंसी) आपसी विनिमय-व्यवहार (लेनदेन) के लिए (कुछ मामलों को छोड़कर) अब रद्दी / शून्य हो चुके है लेकिन नोट पर छपे वादे के अनुसार भारत सरकार 500 व 1000 रूपये  के नोट (करेंसी) की पूरी वैल्यू / कीमत आप को चुकाएगी जिसकी व्यवस्था की गयी है.

> पुराने-बंद नोट के बदले मुझे कुल कितनी (पूरी या कम) रकम मिलेगी ?

के.सी.मूंदड़ा  –  आपको आपके नोट की पूरी (शत-प्रतिशत) कीमत (रकम) मिलेगी या आपके बैंक खाते में जमा की जायेगी, उसमे से कोई कटोती नहीं होगी यानिकी 1000/- रू. के बदले पूरे 1000/- रूपए .

 > क्या मुझे जमा कराये गए पुराने-बंद नोट की पूरी कीमत / रकम रोकड़ में (नकदी) मिल जायेगी ?

के.सी.मूंदड़ा  –  नहीं. आपको बदलवाने के लिए जमा कराये गए अपने पुराने-बंद नोटों की सम्पूर्ण राशि में से आपको 4,000/- रूपये ही रोकड़ (नकद) मिलेंगे. आप की शेष राशि, आपके बैंक खाते में जमा की जायेगी. यदि  आप 1 लाख रूपये के बंद-पुराने नोट जमा कराते है तो आपको 4,000/- रूपये रोकड़ (नकद) मिलेंगे और शेष रकम 96,000/-  आपके बैंक खाते में जमा की जायेगी (लेकिन 50,000/- से ज्यादा रकम होने पर आपकी के.वाई.सी. पूर्ण होनी चाहिए तथा आपके पास पेनकार्ड भी होना चाहिए.

> यदि मेरे पास पेनकार्ड ही नहीं है तथा पुराने नोट 4000 से ज्यादा है, तब क्या होगा ?

के.सी.मूंदड़ा  –  आपको तत्काल पेनकार्ड के लिए आवेदन कर पेनकार्ड  प्राप्त कर बैंक खाता खुलवाना चाहिए. पेनकार्ड के लिए आपको फीस चुकानी होगी जो आपके पास छोटे नोटों के रूप में होनी चाहिए.

> मेरी जरूरत के अनुसार मात्र 4000 रू. की रकम बहुत कम है, तो मुझे क्या करना होगा ?

के.सी.मूंदड़ा  –  आपको 4,000/- रूपये ही रोकड़ (नकद) मिलेंगे. शेष रकम, आपके बैंक खाते में से चेक, इन्टरनेट बैंकिंग व  क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि तरीको से भुगतान हेतु काम में ली जा सकेगी.

> मेरा कोई बैंक खाता ही नहीं है और मुझे 1 लाख रूपये बदलवाने है, तो मुझे क्या करना होगा ?

के.सी.मूंदड़ा  –  आपको अपनी पसंद की किसी भी बैंक में जाकर खाता खुलवाना ही होगा तथा 4,000/- रूपये से ज्यादा शेष रकम 96,000/-, आपके बैंक खाते में से चेक, इन्टरनेट बैंकिंग व  क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि तरीको से ही भुगतान हेतु काम में ली जा सकेगी.

> मेरा मेरे पिताजी के साथ संयुक्त बैंक खाता है, उस स्थिति में हमें कितना रूपया रोकड़ मिल सकेगा ? क्या हम दोनों को 4000-4000 कुल 8000 की रकनम रोकड़ मिल सकेगी ?

के.सी.मूंदड़ा  –  नहीं. किसी भी एक संयुक्त खातेदार को 4,000/- रूपये ही रोकड़ (नकद) मिलेंगे. शेष रकम, आपके सनुक्त बैंक खाते में से चेक, इन्टरनेट बैंकिंग व  क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि तरीको से भुगतान हेतु काम में ली जा सकेगी.

> मैं उपरोक्त बंद-पुराने नोट कहा पर बदलवा सकता हूँ ?

के.सी.मूंदड़ा  –  आप रिज़र्व बैंक के किसी भी निर्गमन ऑफिस, वाणिज्य बैंको, ग्रामीण बैंको, अर्बन कोआपरेटिव बैंक, स्टेट कोआपरेटिव बैंक की किसी भी शाखा तथा किसी भी डाकघर / उप डाकघर से 4000 रू. तक के बंद-पुराने नोट बदलवा सकते है तथा शेष आपके खाते में जमा करवा सकते है .

> क्या मैं बंद-पुराने नोट सिर्फ मेरी स्वयं की बैंक खाते वाली शाखा (ब्रांच) से ही सकता हूँ ?

के.सी.मूंदड़ा  –  आप 4000 रू. तक के बंद-पुराने नोट किसी भी बैंक की किसी भी शाखा तथा किसी भी डाकघर / उप डाकघर से बदलवा सकते है लेकिन 4000 रू. तक के बंद-पुराने नोट आपके बेंक खाते में बैंक की किसी भी ब्रांच में जमा करवा सकते है. यदि आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है, आप अपने बेंक खाते में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी ब्रांच में जमा करवा सकते है.

> जहा मै अभी हूँ, वहा मेरी बैंक की कोई ब्रांच नहीं है लेकिन दूसरी बैंक की ब्रांच है जिसमें  मेरा खाता नहीं है, क्या मैं  बंद-पुराने नोट उस दूसरी बैंक में भी जमा करवा सकता हूँ ?

के.सी.मूंदड़ा  –  हां लेकिन आपको अपने बैंक खाते का पूरा विवरण व वेलिड आई.डी.प्रूफ देना होगा. वह बैंक आपसे प्राप्त राशि में से 4000 रू. से अधिक राशि को ऑनलाइन आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर देगी. उचित यही होगा कि आप जहा भी है दूसरा बैंक खाता खुलवा ले.

> क्या बंद-पुराने नोट बैंक में भी जमा करवाने के लिए स्वयं को उपस्थित होना आवश्यक है ?

के.सी.मूंदड़ा  –  जरूरी नहीं है लेकिन स्वयं की उपस्थिति बेहतर होगी. आपका अधिकृत प्रतिनिधि भी अथॉरिटी लैटर, स्व: सत्यापित (सेल्फ अटेस्टेड) उसके स्वयं के वेलिड आई.डी.प्रूफ व आपके वेलिड आई.डी.प्रूफ के साथ  आपके बैंक खाते में जमा करवा सकेगा.

 > क्या बंद-पुराने नोट बैंक में उपलब्ध मशीन द्वारा भी जमा करवाये जा सकते है ? यदि हां तो उसकी क्या सीमा है.

के.सी.मूंदड़ा  –  हां. वर्तमान में प्रचलित उस मशीन (Cash Deposit Machine / Cash Recyclers) की लिमिट तक बंद-पुराने नोट जमा करवाए जा सकेंगे.

> मुझे मेरे बंद-पुराने नोट बैंक में कब तक जमा करवा देने चाहिए या कब तक बदलवा लेने चाहिए ?

के.सी.मूंदड़ा  –  30 दिसम्बर, 2016 तक आप रिज़र्व बैंक के किसी भी निर्गमन ऑफिस, वाणिज्य बैंको, ग्रामीण बैंको, अर्बन कोआपरेटिव बैंक, स्टेट कोआपरेटिव बैंक की किसी भी शाखा तथा किसी भी डाकघर / उप डाकघर में जमा करवा सकेंगे. उसके बाद रिज़र्व बैंक के कुछ ‘निर्दिष्ट कार्यालयों’ (Specified Offices)  पर अलग से निर्दिष्ट दस्तावेजो के साथ (31 मार्च, 2016 तक तथा शायद उसके बाद भी)  जमा करवाए जा सकेंगे.

> मै अभी विदेश में हूँ, मुझे क्या करना चाहिए ?

के.सी.मूंदड़ा  –  आपका अधिकृत प्रतिनिधि आपके अथॉरिटी लैटर, उसके स्वयं के स्व: सत्यापित (सेल्फ अटेस्टेड) वेलिड आई.डी.प्रूफ व आपके वेलिड आई.डी.प्रूफ के साथ बंद-पुराने नोट आपके बैंक खाते में जमा करवा सकेगा.

> इस पूरे मामले में कौन-कौन से दस्तावेजो को वेलिड आई.डी.प्रूफ माना जाएगा ?

के.सी.मूंदड़ा  सिर्फ स्व: सत्यापित (सेल्फ अटेस्टेड) आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई.डी. कार्ड, पासपोर्ट, नरेगा कार्ड, पेनकार्ड, सरकारी विभागों / पब्लिक सेक्टर अथॉरिटीज द्वारा जारी परिचय पत्र. इस मामले में इनके अलावा ओर कोई दस्तावेज मान्य वेलिड आई.डी.प्रूफ नहीं माना जाएगा.

> मै एक एन.आर.आई (NRI) हूँ तथा मेरा बैंक में एन.आर.ओ (NRO) खाता है. क्या मै  बंद-पुराने नोट मेरे एन.आर.ओ (NRO) बैंक खाते में जमा करवा सकता हूँ ?

के.सी.मूंदड़ा  – हां, करवा सकते है.

> किन-किन आपातकालीन सेवाओं व हालात में बंद-पुराने नोट स्वीकार किये जा रहे तथा कब तक स्वीकार किये जायेंगे ?

के.सी.मूंदड़ा  – 14 नवम्बर, 2016 की रात्रि तक निम्न सेवाओं में बंद-पुराने नोट स्वीकार किये जायेंगे –

  • सरकारी अस्पताल व सरकारी अस्पताल की दवाई की दूकानों में.
  • रेलवे टिकेट काउंटर पर.
  • सरकारी व सरकारी उपक्रमों की बसों के टिकेट काउंटर पर.
  • एअरपोर्ट पर स्थित एयर टिकेट काउंटर पर.
  • उपभोक्ता सहकारी समितियों से खरीद पर.
  • सहकारी मिल्क बूथ पर.
  • श्मशान घाट / कब्रिस्तान पर.
  • सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के पेट्रोलियम पंप / गैस एजेंसी पर.
  • अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए.
  • एअरपोर्ट पर विदेशी टूरिस्ट द्वारा 5000 रू. तक एक्सचेंज.
  • डॉक्टर की पर्ची व आई.डी. प्रूफ के साथ दवाई की दूकानों में.
  • टोलप्लाज़ा
  • गैस सिलिंडर की खरीदी के लिए.
  • रेल पर खान-पान के भुगतान हेतु
  • मेट्रो रेल सेवा
  • भारतीय पुरातत्व विभाग की स्मारकों के प्रवेश टिकेट के लिए.
  • सरकारी फीस, टैक्स, पेनेल्टी आदि.
  • पानी व बिजली के बिल

 

> क्या बंद-पुराने नोट जमा कराने के लिए कोई ओर ओपचारिकता है ?

के.सी.मूंदड़ा  – आपको बंद-पुराने नोट के साथ एक नया फॉर्म (Annexure-5) भी  भर कर बैंक / पोस्ट अओफिस में देना होगा.

> बंद-पुराने नोट जमा कराने के लिए बैंक में जाने से पहले मुझे क्या तेयारी करनी चाहिए?

के.सी.मूंदड़ा  – आपको क्रमश: निम्त कदम उठाने चाहिए –

  • नया फॉर्म (Annexure-5) की एक प्रति कही से भी प्राप्त करले / डाउन लोड कर ले.
  • नया फॉर्म (Annexure-5) को पूरा भरकर उस पर हस्ताक्षर करे.
  • नया फॉर्म (Annexure-5) को पूरा अंग्रेजी में भरना है तथा नाम कैपिटल लेटर्स में लिखना है.
  • वेलिड आई.डी.प्रूफ मूल तेयार रखे व उसकी स्व: सत्यापित (सेल्फ अटेस्टेड) फोटो कॉपी को फॉर्म (Annexure-5) के साथ नत्थी कर ले.
  • उसके बाद ही बैंक में जाए.

 

(ख) आज दिनांक 10 नवम्बर, 2016 से बैंक व्यवहार (ट्रांजेक्सन) के संबंध में

> मै अब कितना रूपया एटीएम से निकाल सकता हूँ ?

के.सी.मूंदड़ा  –  आप अपने प्रत्येक एटीएम से 18 नवम्बर, 2016 तक प्रतिदिन 2000/- रू. तक निकाल सकेंगे तथा 19 नवम्बर, 2016 से प्रतिदिन 4000/- रू. तक निकाल सकेंगे. हाल फिलहाल 100 रू. व छोटे नोट ही एटीएम से मिलेंगे.

> मेरे पास दो एटीएम / क्रेडिट कार्ड है तो क्या मै दोनों कार्डो से एक ही दिन अलग-अलग 2000-2000 निकाल सकता हूँ ?

के.सी.मूंदड़ा  –  हां. आप अपने प्रत्येक एटीएम कार्ड / क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग निकासी कर सकेंगे.

 क्या मै अपने बैंक खाते से चेक या निकासी स्लिप द्वारा भी रूपया एटीएम से निकाल सकता हूँ, यदि हां तो कितना?

> के.सी.मूंदड़ा  –  हां. आप अपने प्रत्येक बैंक खाते से चेक या निकासी स्लिप द्वारा प्रति दिन अधिकतम 10,000/- निकाल सकेंगे लेकिन 24 नवम्बर, 2016 तक चेक व एटीएम (दोनों मिलाकर) से एक सप्ताह में अधिकतम 20,000/- से ज्यादा रूपया नहीं निकाल सकेंगे. 24 नवम्बर, 2016 के बाद यह सीमा बधाई जा सकती है.

 > क्या मै अपने बैंक खाते से ऑनलाइन ट्रान्सफर करवा सकता हूँ, यदि हां तो कितना?

के.सी.मूंदड़ा  –  हां. अनलिमिटेड, इसकी कोई अधिकतम राशि सीमा या प्रतिबन्ध नहीं है. आप अपने प्रत्येक बैंक खाते से चेक या निकासी स्लिप द्वारा प्रति दिन अधिकतम 10,000/- निकाल सकेंगे लेकिन 24 नवम्बर, 2016 तक चेक व एटीएम (दोनों मिलाकर) से एक सप्ताह में अधिकतम 20,000/- से ज्यादा रूपया नहीं निकाल सकेंगे. 24 नवम्बर, 2016 के बाद यह सीमा बधाई जा सकती है.

 > मेरे पास क्रेडिट कार्ड है तो क्या मै क्रेडिट कार्ड से भी 2000 निकाल सकता हूँ ?

के.सी.मूंदड़ा  –  हां. आप अपने क्रेडिट कार्ड से अलग निकासी कर सकेंगे.

यदि आप  पाठको को ओर कोई प्रश्न पूछना है या कोई शंका है तो आप newsclub.co.in पर अपना प्रश्न कमेंट्स (Comments) के रूप में पूछ सकते है.  इसके लिए सबसे पहले newsclub.co.in  के पेज https://newsclub.co.in/register/ पर जाकर सबसे पहले अपने आप को रजिस्टर (Register) कर ले, उसके बाद अपना प्रश्न / query  कमेंट्स (Comments) के रूप में  newsclub.co.in  पर पूछ सकते है, जिसका जवाब आपको ईमेल द्वारा मिल जाएगा.  

मनीष मेवाड़ा द्वारा

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घ...

देश की अर्थ-व्यवस्था का भट्टा बैठाने में सहयोगी अनेको सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घोटाला.   Related ...

SiteLock