मोबाइल – व्हात्सप्प से केसे बनाए नया पेन कार्ड, रीप्रिंट पेन कार्ड व करेक्शन पेन कार्ड : 100% Paperless Online Pan Card
मोबाइल – व्हात्सप्प से केसे बनाए नया पेन कार्ड, रीप्रिंट पेन कार्ड व करेक्शन पेन कार्ड : 100% Paperless Online Pan Card
पाठको शायद याद होगा कि कुछ ही दिनों पहले भारत सरकार ने पेनकार्ड बनवाने के लिए पेनकार्ड को भी आधार से लिंक कर दिया था. जिससे अब कोई भी अपने आधार कार्ड के आधार पर नए पेन कार्ड / करेक्शन पेन कार्ड / रीप्रिंट पेन कार्ड ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेगा तथा डाक द्वारा फोटो या कोई भी डॉक्यूमेंट भेजने की आवश्यकता नहीं रहेगी. लेकिन इस सरकारी सेवा की कुछ सीमाए है. यह सेवाए व्यक्तिगत (individual) आधार धारको के लिए ही उपलब्ध है बशर्ते उसका मोबाइल नंबर आधार में पंजीकृत हो. ऑनलाइन से वाकिब लोगो के लिए एक अच्छी सेवा की शुरूआत है . यह सेवा भी वर्त्तमान में प्रचलित NSDL व UTI के ऑनलाइन सेवा जेसी है लेकिन नई सेवा पूर्णत: पेपरलेस है.
इस सेवा को ओर ज्यादा सरल / easy बनाने के लिए एक प्राइवेट कंपनी ने पहल की है. और इस कंपनी ने मोबाइल / व्हात्सप्प पर ही पेनकार्ड की सुविधा उपलब्ध कराना प्रारम्भ कर दिया है. यह सुविधा pancardoffice.in नामक वेबसाइट के जरिये ‘Whatsapp PAN Card Via aadhaar’ के नाम से उपलब्ध करवाई जा रही है जो कि 100% Paperless है.Through this new service, one can apply for new pan card, correction pan card and reprint pan card through his/her mobile equipped with Whatsapp and e-wallet payment facility. भारत को डिजिटल इंडिया बनाने के क्रम में यह एक ओर नई ऑनलाइन सेवा चालू की गयी है जिसके द्वारा आवेदक घर बैढे अपने मोबाइल से व्हात्सप्प के जरिये पेन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. यह सेवा शत-प्रतिशत पेपर मुक्त है. हालाकि यह सरकारी योजना है लेकिन सरकारी प्रक्रिया उतनी सरल नहीं है, अत: आवेदकों के सहयोग के लिए यह सुविधा सरल तरीके से चालू की गयी है. इस प्राइवेट सेवा का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए. Please read complete checklist and procedure here under for whatsapp Pan Card –
-
Checklist before you Mobile Pan Card through Whatsapp through Aadhaar Card (चेक लिस्ट) :
- You are an Individual (व्यक्ति – Not applicable to HUF, Firm or Company etc.),
- You have Aadhaar Card ( आपके पास आधार कार्ड हो),
- Your Registered Mobile Number in Aadhaar (Aadhaar Database) must be active. (आपका मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस में पंजीकृत हो),
- Data in Aadhaar Card is correct and you want same data, photo and sign on PAN Card ( आधार कार्ड में आपका डाटा सही है और वही आप पेन कार्ड में चाहते है.
- You should have E-Wallet payment facility like BHIM, Mobikwik or Paytm. (आपके पास भीम, पेटियम या मोबिक्विक से पेमेंट करने की सुविधा हो)
- You have WhatsApp ( आप व्हात्सप से सुसज्जित है).
-
In case of application for Reprint / Duplicate Pan Card or Correction Pan Card, you should have your correct PAN Number / Pan Card ( रीप्रिंट / करेक्शन के लिए आपके पास सही पेन कार्ड / पेन नंबर है).
How to Apply (केसे आवेदन करे):
If you satisfy all the above conditions then you may apply for Mobile Pan Card through Whatsapp for New / Corrected / Reprint PAN Card through Aadhaar Card on WhatsApp in 3 simple steps –
- Make Payment of Rs. 200/- for PAN Card using any of the following payment App ( सबसे पहले भीम, पेटियम या मोबिक्विक से रू. 200/- का भुगतान करे )
- BHIM (Click here for QR Code / Payment Address) – Payment Through BHIM
- Paytm (Click here for QR Code) – Payment Through Paytm
- MobiKwik (Click here for QR Code) – Payment Through Mobikwik
on Phone No. +91 9460110033
- Send (भुगतान करने के बाद निम्न दस्तावेज व्हात्सप्प से +91 9460110033 पर भेजे)
- payment proof i.e. payment confirmation message (भुगतान का प्रूफ)
- copy of applicants Aadhaar Card (both sides- आधार कार्ड के दोनों तरफ की फोटो)
- Copy of applicants PAN Card or PAN Number if applying for Reprint / Correction in PAN Card ( रीप्रिंट / करेक्शन के लिए आपका सही पेन कार्ड / पेन नंबर है)
- email id of the applicant ( आवेदक का ईमेल एड्रेस ),
- Mobile No. of the applicant ( आवेदक का मोबाइल नंबर ) and
- Father’s name of the applicant ( आवेदक के पिताजी का नाम )
via WhatsApp to +91 9460110033
- While processing your PAN Application request (Mobile Pan Card through Whatsapp), you shall receive a ‘One Time Password’ (OTP) message on your registered mobile number. Please convey the same to us immediately. आपके आवेदन की प्रोसेसिंग पर आपके पास एक OTP आयेगा जो पूछने पर हमें बताना होगा.
Note: New / Corrected / Reprint PAN Card will have Name, Address, Date of Birth, Photo and Signature as on Aadhaar Card. No deviation is allowed. जो डाटा आधार में है वही पेन कार्ड में स्वीकार्य होगा.
-
How will I get my PAN Card?
- Once your request for PAN Card is processed successfully, you shall receive an Acknowledgement via WhatsApp containing 15 digits Acknowledgement No. आपके आवेदन की प्रोसेसिंग के बाद आपको व्हात्सप्प पर एक 15 अंको वाली रसीद मिलेगी.
- In case of PAN Card Correction, you may receive a Defect memo / Confirmation Memo. In that case you shall have to reply to the same for Correction in PAN Card. यदि आवेदन में विभाग की नजर में कोई कमी है या शंकास्पद है तो आपके पास डिफेक्ट की सूचना आयेगी जिसे आप स्वयं को ही दूर करना होगा.
- Your New / Updated / Reprint PAN Card shall be sent to you by post on the Address as mentioned in Aadhaar Card. पेन कार्ड आपको इंडियन पोस्ट या उच्च श्रेणी के कूरियर द्वारा सीधा आयेगा.
- You can track the Status of your PAN Card using the Acknowledgement No. after 5 days from the date of acknowledgement at www.statuspan.in पर आप अपने आवेदन की ताजा स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते है.
- You can also track postal status of your dispatched pan card at https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/trackconsignment.aspx , if dispatched by Indian Post or on the website of respective Courier as the case may be. डाक की स्थिति भी आप ऑनलाइन चेक कर सकते है.
Whatsapp Pan Card – Payment By BHIM
Whatsapp Pan Card – Payment By Paytm
Whatsapp Pan Card– Payment By Mobikwik